गणित
Math Question in Hindi with Answers
Math Question के अभ्यास से अभ्यर्थी में न केवल ज्ञान की वृद्धि होती है वरन उसकी प्रतिभा का भी विकास होता है हमें पूर्ण विश्वास है की परीक्षाओं हेतु यह साइट आपके लिए अत्यंत उपयोगी एवं ज्ञानवर्धक सिद्ध होगी।
हमने यहाँ Math Question in Hindi के सभी महत्वपूर्ण विषयों को सरल ढंग से सुनियोजित किया है जिससे आप प्रत्येक विषय का अभ्यास आसानी से कर सके.
Math मे सफलता प्राप्त करने के लिए आपको अधिक परिश्रम एवं सही मार्गदर्शन की आवश्यकता होती है यहाँ आपको सभी सब्जेक्ट के प्रश्नों को हल एवं उदाहरण सहित समझाया गया है।
Math Question in Hindi को हल करने के लिए सबसे पहले प्रश्न समझना अत्यंत आवश्यक है प्रश्न को सही तरह से पढ़ कर तथा उसके पेटर्न को समझ कर उसको हल करने की कोशिश करनी चाहिए
Subject Wise Math Questions in Hindi
Math Question in Hindi
Q.1- a³-b³ =127, (a-b) = 1 और ab = 42, तब (a²-b²) का मान ज्ञात कीजिए?
- (A) 26
- (B) 7
- (C) 13
- (D) 5
Q.2- एक ट्रेन 15 मिनट में 20 किमी की दूरी तय करती है। यदि इसकी गति 10 किमी / घंटा बढ़ जाती है, तो उसी दूरी को तय करने के लिए समय लगेगा:
- (A) 13 मिनट 20 sec.
- (B) 12 मिनट
- (C) 10 मिनट
- (D) 11 मिनट 10 sec.
Q.3- घनाभ का आयतन 1512 सेमी³ है। यदि आधार का क्षेत्रफल 108 सेमी² है, तो इसकी ऊंचाई है:
- (A) 14
- (B) 7
- (C) 12
- (D) 10
Q.4- 3²¹ + 3²³ + 3²⁵ किसके द्वारा विभाज्य है-
- (A) 4
- (B) 7
- (C) 12
- (D) 5
Q.5- △XYZ में, XY और XZ क्रमशः 20 सेमी और 25 सेमी है, XP, ∠YXZ के कोण द्विभाजक है, YP = a सेमी और PZ = (a + 3) सेमी। △XYZ में, XY और XZ क्रमशः 20 सेमी और 25 सेमी हैं, XP कोण है यदि I त्रिभुज का केन्द्रक है तो XI : IP =? का अनुपात ज्ञात कीजिए।
- (A) 5:3
- (B) 4:5
- (C) 3:5
- (D) 5:4
Q6- यदि 3tanθ +4 =0 जहा π/2 <θ < π, तो 2cotθ – 5cosθ – sinθ का मान होगा-
- (A) 2/3
- (B) (-7/10)
- (C) 7/10
- (D) 3/2
Q.7- किस मिश्रधन पर 20% प्रति वर्ष की दर से 1 साल में चक्रवृद्धि ब्याज ₹1050 प्राप्त होगा यदि ब्याज की दर अर्द्धवार्षिक हो।
- (A) 6000
- (B) 5000
- (C) 5500
- (D) 4000
Q.8- यदि धन का योग 12 वर्ष बाद स्वयं का 4 गुना हो जाता है। फिर राशि की ब्याज दर ज्ञात कीजिए।
- (A) 16.66%
- (B) 20%
- (C) 25%
- (D) 12.5%
Q.9- यदि एक आयत का विकर्ण और क्षेत्रफल क्रमशः 29m और 420m। है। आयत की लंबाई कितनी है ?
- (A) 20
- (B) 21
- (C) 25
- (D) 32
Q.10- यदि cosθ=1/2 तथा p= tanθ तो p² -5p-2 का मान ज्ञात कीजिए-
- (A) 1-5√3
- (B) 2-3√3
- (C) 7√3
- (D) 7+√2
Q.11- ज्योति ने एक स्कूटी 26,000 में खरीदी। उसने इसे 10% की हानि पर बेचा। उस पैसे से उसने दूसरा स्कूटर खरीदा और उसे 20% के लाभ पर बेचा। कुल लाभ/हानि क्या है ?
- (A) 2080
- (B) 3080
- (C) 2500
- (D) 3205
Math Mock Test – 1 | Math Mock Test – 2 |
Important Books For Competitive Exams
Math एक अत्यंत महत्वपूर्ण सब्जेक्ट है गणित में पूर्ण निपुण विद्यार्थी ही अपना लक्ष्य प्राप्त कर सकता है अतः परीक्षा मे सफलता प्राप्त करने के लिए किसी ऐसी पाठ्य सामग्री की आवश्यकता होती है जो सरल एवं सारगर्भित रूप से सभी जानकारी उपलब्ध कर सके।
Competitive Math Question in Hindi
इस वेबसाइट के माध्यम से अभ्यर्थी सुनियोजित ढंग से परीक्षा की तैयारी कर सकता है , क्योंकि निरंतर अभ्यास ही सफलता का महत्वपूर्ण सूत्र है और यह वेबसाइट आपको निरंतर अभ्यास के लिए प्रेरित करती रहेगी | हमारा उदेश्य अभ्यर्थियों को उच्च गुणवक्तायुक्त एवं विश्वसनीय पाठ्य सामग्री उपलब्ध करना हैं जिससे वे आगामी परीक्षा मे अधिकतम अंक प्राप्त कर सके
मैथ के मुख्य विषय
Math के सभी मुख्य विषय, संख्या पद्धति (Number System),लघूत्तम समापवर्त्य एवं महत्तम समापवर्त्य (LCM & HCF),सरलीकरण (Simplification),घात ,घातांक एवं करणी (Power, Indices and Surds), औसत (Average), अनुपात एवं समानुपात (Ratio and Proportion), प्रतिशतता (Percentage), लाभ एवं हानि (Profit and Loss), बट्टा (Discount),साधारण व्याज (Simple Interest), चक्रवृद्धि (Compound Interest), समय और कार्य (Time and Work), नल एवं हौज (Pipe and Cistern), समय एवं दूरी (Time and Distance), नाव एवं धारा (Boat and Stream), वर्गमूल एवं घनमूल (Square Roots and Cube Roots),साझा (Partnership),बीज गणित (Algebra), ज्यामिति (Geometry), त्रिकोणमिति (Trigonometry), क्षेत्रमिति (Mensuration), आदि competitive math question in Hindi की व्याख्या पूर्ण हल सहित समावेश किया है हम आशा करते है की यह साइट परीक्षार्थियों का उचित मार्गदर्शन कर उन्हें सफलता करने में लाभदायक सिद्ध होगी

- Type of Nouns Rules with ExamplesNoun (संज्ञा) – Noun उस शब्द को कहते हैं जिससे किसी वस्तु, स्थान या व्यक्ति का बोध होता है। यहाँ व्यक्ति या वस्तु में प्राणी या पदार्थ के साथ धर्म और गुण का भी समावेश है। (A noun is a word used as a name of person, … Read more
- The 8 Parts of Speech with Example and Rulesइस लेख में हमने Parts of Speech के सभी वर्गों को बहुत सरल भाषा में परिभाषित करने के साथ ही उनके Rules और Examples आदि को भी परिभाषित किया है जिससे आपको परीक्षा में English Grammar में होने वाली छोटी छोटी Mistakes न हो। अतः आप Parts … Read more
- Essay on Poverty in India 300 wordsEssay on Poverty in India, “Poverty anywhere is threat to prosperity everywhere”. Poverty is defined as the state when a person is not able to fulfill basic necessities of life and is not able to sustain his family. Poverty is one of the biggest menaces to the … Read more
- Essay on Pollution in 600 WordsA Short Essay on POLLUTIONPollution is defined as the addition of any harmful substance or energy in the environment at a ratefaster than it can be dispersed, diluted or decomposed. It is one of the biggest menaces to the mankind.India ranked 177 out of 180 countries in … Read more
- Essay on Women Empowerment“Woman is builder and molder of the Nation’s destiny. She is supreme inspiration for man’s onwardmarch.” Women empowerment means giving cart Blanche to women so that they can they can take the decisionof their life on their own and ensure the well being of family and society. … Read more
- Antonyms – Questions for Competitive ExamsAntonyms का अर्थ है – Opposite word यानि ‘विलोम शब्द या विपरीत शब्द’। जब दो शब्द ऐसे हों जिनका अर्थ एक-दूसरे के विपरीत हो, तो प्रत्येक शब्द एक-दूसरे का Antonyms (Opposite Word) कहलाता है। जैसे- Rich (धनी) – का Antonyms शब्द Poor (गरीब या निर्धन) तथा Black … Read more