साधारण ब्याज (simple interest questions) के अध्याय में हम इससे संबंधित सभी सूत्र, सवाल एवं परीक्षाओं में पूछे जाने मुख्य प्रश्नों को उनके उदाहरण के साथ समझने का प्रयास करेंगे तथा simple interest question in Hindi Quiz को हल करके अपनी तैयारी को परखेंगे। इस Quiz में हमने सभी इस अध्याय SI Questions) पर आधारित सभी प्रकार के प्रश्नों को संकलित किया है जिससे आपका अभ्यास सही ढंग से हो सके।
Simple interest Questions in Hindi with Answers
मुख्य प्रश्नों की PDF नीचे दी गई है कृपया Download करें
- एक आदमी ने 7% ब्याज की दर से 600 रुपये उधार लिए, उसने 5 वर्ष बाद उस धन का भुगतान 550 रुपये नकद और एक घड़ी देकर किया , तो घड़ी का मूल्य होगा –
- 260 रुपये
- 300 रुपये
- 355 रुपये
- 456 रुपये
- कोई धन साधारण ब्याज की दर से 50 वर्षों में दोगुना हो जाता है तो ब्याज की दर क्या होगी-
- 1%
- 2%
- 10%
- 2.5%
- कोई धन साधारण ब्याज से 4 वर्षों में 372 रुपये और 6 वर्षों में 408 रुपये हो जाता है, वह धन और ब्याज की दर ज्ञात करें –
- 300 रुपये 6%
- 300 रुपये 5%
- 400 रुपये 6%
- 500 रुपये 5%
- राम एक बैंक से 500 रुपये उधार लेता है, यदि बैंक की ब्याज दर 6% वार्षिक हो तो तीन वर्षों में उसे कितनी राशि देनी होगी –
- 500
- 580
- 590
- 600
- 6 रु०/सैकड़ा वार्षिक साधारण ब्याज की दर से 5 वर्ष में किस मूलधन का मिश्र धन 650 रुपये हो जाएगा ?
- 500
- 525
- 225
- 505
- किस धन का 6 रु० सैकड़ा वार्षिक साधारण ब्याज की दर से 2.5 वर्षों में उतना ही ब्याज होगा जितना 400 रुपये का 5 रु० सैकड़ा वार्षिक साधारण ब्याज की दर से 3 वर्षों में होता है ?
- 800
- 500
- 400
- 940
- 1 रुपया मासिक ब्याज की दर 600 रुपये का 3 वर्ष 4 मास का ब्याज होगा ?
- 200
- 240
- 250
- 260
- निम्नलिखित में से ब्याज को कौन प्रभावित करता है –
- दर
- समय
- मूलधन
- ये सभी
- 800 रुपये का 3 वर्ष का मिश्र धन 920 रुपये है। यदि ब्याज की दर में 3% की वृद्धि कर दी जाए, तो मिश्र धन क्या होगा ?
- 992
- 1056
- 1112
- 1182
- कितने समय में 5% वार्षिक ब्याज की दर से किसी धन के मान में 40% वृद्धि होगी ?
- 5 वर्ष
- 6 वर्ष
- 7 वर्ष
- 8 वर्ष
- श्याम ने 14% वार्षिक साधारण ब्याज की दर से कुछ धन उधार लिया तथा 4 वर्ष बाद 11700 रुपये चुकाये। श्याम ने कितना धन उधार लिया था ?
- 7500
- 8500
- 6500
- 9300
- यदि 500 रुपये पर किसी व्याज की दर से 2 वर्ष का साधारण ब्याज 100 रुपये है, तो उस राशि का उसी ब्याज की दर से 5 वर्ष का ब्याज क्या होगा ?
- 110
- 150
- 250
- 300
- 1200 रुपये 4% प्रति मास की दर से 2 माह का साधारण ब्याज क्या होगा ?
- 48
- 96
- 68
- 72
- 4% त्रैमासिक ब्याज की दर से 500 रुपये का 2 वर्ष का ब्याज होगा ?
- 190
- 185
- 160
- 140
- कोई धन 12 वर्षों में अपने से दोगुना हो जाता है, तो कितने समय में वही धन अपने से तीन गुना हो जाएगा ?
- 36 वर्ष
- 18 वर्ष
- 24 वर्ष
- 20 वर्ष
- कितने वर्षों में 8000 रुपये 3% सरल ब्याज की दर से, उतनी आय देगा, जितना की 5 वर्ष में 4% सरल ब्याज की दर से 6000 रुपये ?
- 3%
- 4%
- 5%
- 6%
- कैलाश ने महेश से एक रुपये में 8 पैसे की साधारण ब्याज पर ऋण लिया। तीन वर्ष बाद उसने महेश को कुल 1178 रुपये दिए। कैलाश ने कितने रुपये का ऋण लिया था?
- 1050
- 900
- 1077.76
- 950
SI Questions in Hindi
Simple Interest Sadharan Byaj ke sawal in Hindi
1500
6 वर्ष
30%
12%
48 रुपये
58.19
6.28%
4 वर्ष
3 वर्ष
5%
5%
13⅓ %
Simple Interest Questions in Hindi PDF
इन्हें भी देखें –
Simple Interest Questions Formulas Sadharan Byaj ka Formula in Hindi
साधारण ब्याज,(sadharan byaj ka sutra,Formula) मूलधन, समय, ब्याज, दर ज्ञात करने के लिए निम्नलिखित सूत्र उपयोग किए जाते है –
- ब्याज = ( मूल धन × ब्याज दर × समय ) / (100 )
- मूलधन = ( ब्याज × 100 ) / ( समय × दर )
- मूलधन =( मिश्र धन × 100 ) / (100 + समय × दर )
- दर = ( ब्याज × 100 ) / ( मूलधन × समय )
- समय = (ब्याज × 100 ) / (मूलधन × दर )
- मिश्र धन = मूलधन + ब्याज
Types of Simple Interest Questions sadharan byaj ke sawal
- साधारण प्रश्न
- जब मूलधन अपने का a/b गुना हो जाए
- जब ब्याज मूलधन का a/b हो जाए
- ब्याज की औसत दर पर आधारित प्रश्न
- जब ब्याज की कई दरें हो
- जब धन अपने से n गुना हो जाए
- जब दो समयों का मिश्र धन ज्ञात हो
- विविध प्रश्न इत्यादि
उदाहरण – साधारण प्रश्न – रुपये 400 की धनराशि 10 % वार्षिक ब्याज की दर पर 2 वर्ष का साधारण ब्याज ज्ञात करें
हल – साधारण ब्याज = मूलधन × ब्याज दर × समय / 100 = 400 × 10 × 2 / 100 = 80 रुपये
जब व्याजों का योग या अंतर ज्ञात हो – जैसे किसी धन के 6% वार्षिक दर से 3 वर्ष के ब्याज तथा 6 वर्ष के ब्याज का योग 270 रुपये है। वह धन ज्ञात कीजिए- हल- – मूलधन = ( व्याजों का योग × 100 / ब्याज दर × समयों का योग )
= 270 × 100 / 6 × 9 = 500 रुपये
उधार ली गयी धनराशि को वापस करते समय जो अतिरिक्त राशि दी जाती है, उसे व्याज कहते है। उधार ली गई राशि को मूलधन कहा जाता है। ब्याज जब केवल मूलधन (P) में जोड़ा जाता है तो उसे साधारण ब्याज(simple interest) कहते है। यदि कोई धन (P) साधारण ब्याज की दर (r) पर t समय के लिए दिया गया हो तो मूलधन (P) तथा साधारण ब्याज का योग मिश्र धन (A) कहलाता है। जो धनराशि वापिस की जाती है उसे साधारण मिश्र धन कहते है।
मनुष्य जब अपनी आवश्यकताओं को अपने आप पूरा नहीं कर पता है, तो उसे उसकी पूर्ति के लिए किसी दूसरे से धन उधार लेना पड़ता है। उधार ली गई या उधार दी गई धनराशि को मूलधन भी कहा जाता है।
Solution of these questions plz