Discount Questions with Answers

प्रतियोगी परीक्षाओं में Discount एक मुख्य विषय है, यह विषय लाभ-हानि विषय के समान है। Discount questions को हल करने के लिए आपको पहले लाभ-हानि के सभी Concepts को समझना जरूरी है तभी आप इस विषय के प्रश्नों को हल कर पाएंगे।

हमने यहाँ इस विषय से संबंधित सभी Types के प्रश्नों का क्विज़ तैयार किया है जो आपकी आगामी परीक्षाओं की दृष्टि से आपके लिए सहायक सिद्ध होगा क्योंकि हमने परीक्षाओं के बदलते पेटर्न के अनुरूप प्रश्नों का चयन किया है तथा नवीन पेटर्न पर आधारित प्रश्नों का समावेश किया है.

Discount Questions in Hindi with Answers

Answers Key प्रश्नों के नीचे दी गई है कृपया प्रश्नों को हल कर अपना उत्तर चेक करें

  1. 15% तथा 20% के समतुल्य बट्टा है-
    • 32%
    • 31%
    • 36.2%
    • 33%
  2. किसी वस्तु के अंकित मूल्य पर 20% छूट देने से इसका विक्रयमूल्य 240 रुपये हो जाता है। अंकित मूल्य पर 10% छूट देने पर इसका विक्रय मूल्य होगा-
    • 300
    • 270
    • 280
    • 272
  3. एक विक्रेता अपनी वस्तुओं पर लागत कीमत से 30% अधिक मूल्य अंकित करता हैं, किन्तु नगद भुगतान के लिए 15% की छूट देता है, तो नगद सौदे में उसके लाभ का प्रतिशत क्या है?
    • 10.5%
    • 12.5%
    • 11%
    • 17%
  4. किसी वस्तु का अंकित मूल्य उसके क्रय मूल्य से कितने प्रतिशत अधिक बढ़ाया जाए की अंकित मूल्य पर 12% का बट्टा देकर भी 10% का लाभ प्राप्त हो-
    • 17%
    • 26%
    • 24%
    • 25%
  5. किसी घड़ी को 15% नगद बट्टा देकर 510 रुपये में बेच गया। घड़ी का अंकित मूल्य था-
    • 650
    • 250
    • 600
    • 500
  6. किसी वस्तु का अंकित मूल्य क्रय मूल्य से कितने प्रतिशत बढ़ाकर रखा जाए की अंकित मूल्य पर 20% बट्टा देकर भी 20% का लाभ हो?
    • 40%
    • 45%
    • 50%
    • 55%
  7. एक व्यापारी अपनी वस्तुओं के विज्ञापित मूल्य पर नगद दम देने वालों को 25% छूट देकर 20% लाभ पता है। उस वस्तु का विज्ञापित मूल्य क्या होगा, जिस पर उसे 450.25 रुपये का लाभ हुआ हो?
    • 3605
    • 3602
    • 3600
    • 3502
  8. एक दुकानदार अंकित मूल्य पर अपने ग्राहकों को 5% बट्टा देता है, बताइए 760 रुपये की वस्तु पर वह कितना मूल्य अंकित करें की उसे 25% का लाभ हो?
    • 1000
    • 1500
    • 900
    • 1100
  9. एक व्यापारी अंकित मूल्य पर 23% छूट देकर भी 10% लाभ उठता है। उस वस्तु का अंकित मूल्य क्या है, जिसका क्रय मूल्य 420 रुपये है-
    • 650
    • 700
    • 630
    • 600
  10. किसी वस्तु का अंकित मूल्य उसके क्रय मूल्य से कितने प्रतिशत अधिक रखे की अंकित मूल्य पर 10% का बट्टा देकर भी 20% का लाभ प्राप्त किया जा सके-
    • 25%
    • 26%
    • 15%
    • 20%
  11. एक दुकानदार किसी वस्तु के अंकित मूल्य पर 20% व 10% की दो क्रमिक छूट देता है, यदि उस वस्तु पर उसे 108 रुपये प्राप्त हुए, तो उसका अंकित मूल्य है-
    • 170
    • 150
    • 160
    • 155

Answers Key

Q.N.Ans.Q.N.Ans.
132%9600
22701025%
310.5%11150
425%
5600  
650%
73602   
81000  
Discount Questions Answers

Discount Questions Quiz for Practices

1.एक रेडियो का सूची मूल्य 800 रुपये है। इस पर 10% छूट देने के बाद भी 20% का लाभ होता है, तो रेडियो का क्रय मूल्य ज्ञात कीजिए?




Answer is C)
600


2.एक पुस्तक पर अंकित मूल्य 320 रुपये है। एक खुदरा व्यापारी उसके लिए 244.80 रुपये का भुगतान करता है। उस पर दो क्रमिक छूटे 10% तथा एक अन्य मिल जाती है, तो दूसरी छूट कितने प्रतिशत है?




Answer is B)
15%


3. एक व्यक्ति ने एक वस्तु 1500 रुपये के घोषित मूल्य के अनुसार उस पर 20% छूट प्राप्त करके खरीदी। उस व्यक्ति को कितने % अतिरिक्त छूट दी जाए ताकि वह वस्तु 1104 रुपये के निवल मूल्य में खरीद सके।




Answer is C)
8%

4.एक दुकानदार एक वस्तु का मूल्य 60 रुपये अंकित करता है। और उसे 15% की छूट पर बेच देता है तथा साथ में 3 रुपये का उपहार भी देता है। इसके बाद यदि उस दुकानदार को 20% का लाभ प्राप्त होता है तो उस वस्तु का लागत मूल्य कितना था?




Answer is C)
40


5. सचिन ने एक घड़ी उसके सूचीबद्ध मूल्य पर 30% छूट लेकर खरीदी। उसने उसे खरीदे गए मूल्य पर 40% लाभ लेकर बेच दिया। तदनुसार सूचीबद्ध मूल्य के आधार पर उसे कितने प्रतिशत की हानि हुई?




Answer is A)
2%


6.कोई व्यापारी समान बेचते समय अंकित मूल्य पर 40% की छूट देता है और उसे 30% की हानि होती है यदि वह अंकित मूल्य पर बेचा जाए तो लाभ प्रतिशत बतायें-




Answer is D)
16⅔ %

7.एक विक्रेता ने एक घोडा उसकी मूल कीमत पर 20% छूट पर खरीदा। उसने उसे मूल कीमत से 40% अधिक कीमत पर बेच दिया हो तो उसे कितने प्रतिशत लाभ मिला?




Answer is A)
70%


8.डबलबेड की कीमत 7500 रुपये चिन्हित की गई है। दुकानदार उस पर 8%, 5% और 2% की अनुक्रमिक छूट देता है। निवल बिक्री कीमत बताएं-




Answer is B)
6423.90


9.किसी वस्तु का अंकित मूल्य 135 रुपये है और वह 118.80 रुपये में उपलब्ध है। बतायें उस पर कितना और किस दर से बट्टा दिया जा रहा है-




Answer is B)
12%

10.एक दुकानदार किसी वस्तु का अंकित मूल्य क्रयमूल्य से 50% अधिक रखता है । यदि वह उस वस्तु पर 40% बट्टा देकर बेचता है तो लाभ/हानि प्रतिशत होगा?




Answer is A)
10% हानि


11.किसी अवसर पर एक साड़ी को 20% बट्टा देकर 720 रुपये ,े, बेच जाता है, तो उसका अंकित मूल्य है-




Answer is B)
900


12.किसी वस्तु का अंकीय मूल्य क्या है, जबकि उसका लागत मूल्य 440 रुपये है। उस वस्तु पर वह 12% का बट्ट देकर भी 26% का लाभ कमाता है-




Answer is C)
630

Discount Questions Pdf

Others Discount Questions के लिए, प्रतीक्षा करें जल्द ही provide किए जाएंगे । Math के अन्य विषयों से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नों को भी देखे तथा अपने अभ्यास में शामिल कर उसका लाभ ले –

Discount Questions and Formula in Hindi

Discount in Hindi :- बट्टा या छूट किसी वस्तु अथवा समान की बिक्री बढ़ाने, समान पुरानी हो जाने या अन्य किसी कारण से विक्रेता उस वस्तु के अंकित मूल्य पर कुछ देकर उसे बेचना चाहता है जिससे उसके समान की बिक्री बढ़ सके या समान पुराना होकर खराब न हो जाए आदि कारण से जो वह छूट देता है , वह बट्टा (Discount) कहलाती है। मुख्यतः बट्टा, अंकित मूल्य के प्रतिशत के रूप में व्यक्त किया जाता है।

  • Discount का Formula = अंकित मूल्य – विक्रय मूल्य
  • Discount प्रतिशत का Formula = (बट्टा ×100 / अंकित मूल्य )%
  • Discount की राशि = सूची मूल्य × बट्टा × दर / 100
  • विक्रय मूल्य का Formula = अंकित मूल्य – बट्टा
  • अंकित मूल्य का Formula = विक्रय मूल्य + बट्टा
  • विक्रय मूल्य का Formula = अंकित मूल्य × (100-बट्टा-दर) / 100
  • अंकित मूल्य का Formula = विक्रय मूल्य × 100 / 100-बट्टा
  • बट्टा प्रतिशत (बट्टा दर), अंकित मूल्य पर calculate किया जाता है।

अंकित मूल्य (Print Price): -वह मूल्य होता है जिस पर कोई समान या वस्तु बेची जानी वाली होती है, वह वस्तु का अंकित मूल्य कहलाती है,

विक्रय मूल्य (Selling Price):- वह मूल्य जिसमें वस्तु बेची जाती है।

Discount कैसे निकले

सबसे पहले आपको समझना होगा की discount अंकित मूल्य पर दिया जाता है। अंकित मूल्य में से बट्टा निकाल देने के बाद विक्रय मूल्य प्राप्त होता है – अंकित मूल्य – छूट = विक्रय मूल्य ।

जैसे– किसी वस्तु का अंकित मूल्य 400 रुपये है, तथा उस पर 20% की छूट दी जाती है तो वह दुकानदार उस वस्तु को 320 रुपये में आपको बेचना चाहता है , मतलब उसका विक्रय मूल्य 320 रुपये होगा

Discount Questions
Discount Questions in Hindi

Leave a Reply

Scroll to top