Discount Questions with Answers
प्रतियोगी परीक्षाओं में Discount एक मुख्य विषय है, यह विषय लाभ-हानि विषय के समान है। Discount questions को हल करने के लिए आपको पहले लाभ-हानि के सभी Concepts को समझना जरूरी है तभी आप इस विषय के प्रश्नों को हल कर पाएंगे।
हमने यहाँ इस विषय से संबंधित सभी Types के प्रश्नों का क्विज़ तैयार किया है जो आपकी आगामी परीक्षाओं की दृष्टि से आपके लिए सहायक सिद्ध होगा क्योंकि हमने परीक्षाओं के बदलते पेटर्न के अनुरूप प्रश्नों का चयन किया है तथा नवीन पेटर्न पर आधारित प्रश्नों का समावेश किया है.
Discount Questions in Hindi with Answers
Answers Key प्रश्नों के नीचे दी गई है कृपया प्रश्नों को हल कर अपना उत्तर चेक करें
- 15% तथा 20% के समतुल्य बट्टा है-
- 32%
- 31%
- 36.2%
- 33%
- किसी वस्तु के अंकित मूल्य पर 20% छूट देने से इसका विक्रयमूल्य 240 रुपये हो जाता है। अंकित मूल्य पर 10% छूट देने पर इसका विक्रय मूल्य होगा-
- 300
- 270
- 280
- 272
- एक विक्रेता अपनी वस्तुओं पर लागत कीमत से 30% अधिक मूल्य अंकित करता हैं, किन्तु नगद भुगतान के लिए 15% की छूट देता है, तो नगद सौदे में उसके लाभ का प्रतिशत क्या है?
- 10.5%
- 12.5%
- 11%
- 17%
- किसी वस्तु का अंकित मूल्य उसके क्रय मूल्य से कितने प्रतिशत अधिक बढ़ाया जाए की अंकित मूल्य पर 12% का बट्टा देकर भी 10% का लाभ प्राप्त हो-
- 17%
- 26%
- 24%
- 25%
- किसी घड़ी को 15% नगद बट्टा देकर 510 रुपये में बेच गया। घड़ी का अंकित मूल्य था-
- 650
- 250
- 600
- 500
- किसी वस्तु का अंकित मूल्य क्रय मूल्य से कितने प्रतिशत बढ़ाकर रखा जाए की अंकित मूल्य पर 20% बट्टा देकर भी 20% का लाभ हो?
- 40%
- 45%
- 50%
- 55%
- एक व्यापारी अपनी वस्तुओं के विज्ञापित मूल्य पर नगद दम देने वालों को 25% छूट देकर 20% लाभ पता है। उस वस्तु का विज्ञापित मूल्य क्या होगा, जिस पर उसे 450.25 रुपये का लाभ हुआ हो?
- 3605
- 3602
- 3600
- 3502
- एक दुकानदार अंकित मूल्य पर अपने ग्राहकों को 5% बट्टा देता है, बताइए 760 रुपये की वस्तु पर वह कितना मूल्य अंकित करें की उसे 25% का लाभ हो?
- 1000
- 1500
- 900
- 1100
- एक व्यापारी अंकित मूल्य पर 23% छूट देकर भी 10% लाभ उठता है। उस वस्तु का अंकित मूल्य क्या है, जिसका क्रय मूल्य 420 रुपये है-
- 650
- 700
- 630
- 600
- किसी वस्तु का अंकित मूल्य उसके क्रय मूल्य से कितने प्रतिशत अधिक रखे की अंकित मूल्य पर 10% का बट्टा देकर भी 20% का लाभ प्राप्त किया जा सके-
- 25%
- 26%
- 15%
- 20%
- एक दुकानदार किसी वस्तु के अंकित मूल्य पर 20% व 10% की दो क्रमिक छूट देता है, यदि उस वस्तु पर उसे 108 रुपये प्राप्त हुए, तो उसका अंकित मूल्य है-
- 170
- 150
- 160
- 155
Answers Key
Q.N. | Ans. | Q.N. | Ans. |
---|---|---|---|
1 | 32% | 9 | 600 |
2 | 270 | 10 | 25% |
3 | 10.5% | 11 | 150 |
4 | 25% | ||
5 | 600 | ||
6 | 50% | ||
7 | 3602 | ||
8 | 1000 |
Discount Questions Quiz for Practices
600
15%
8%
40
2%
16⅔ %
70%
6423.90
12%
10% हानि
900
630
Discount Questions Pdf
Others Discount Questions के लिए, प्रतीक्षा करें जल्द ही provide किए जाएंगे । Math के अन्य विषयों से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नों को भी देखे तथा अपने अभ्यास में शामिल कर उसका लाभ ले –
- प्रतिशतता (Percentage)
- साझा (Partnership)
- Time and Work Questions in Hindi
- चाल समय एवं दूरी (Speed Time And Distance)
Discount Questions and Formula in Hindi
Discount in Hindi :- बट्टा या छूट किसी वस्तु अथवा समान की बिक्री बढ़ाने, समान पुरानी हो जाने या अन्य किसी कारण से विक्रेता उस वस्तु के अंकित मूल्य पर कुछ देकर उसे बेचना चाहता है जिससे उसके समान की बिक्री बढ़ सके या समान पुराना होकर खराब न हो जाए आदि कारण से जो वह छूट देता है , वह बट्टा (Discount) कहलाती है। मुख्यतः बट्टा, अंकित मूल्य के प्रतिशत के रूप में व्यक्त किया जाता है।
- Discount का Formula = अंकित मूल्य – विक्रय मूल्य
- Discount प्रतिशत का Formula = (बट्टा ×100 / अंकित मूल्य )%
- Discount की राशि = सूची मूल्य × बट्टा × दर / 100
- विक्रय मूल्य का Formula = अंकित मूल्य – बट्टा
- अंकित मूल्य का Formula = विक्रय मूल्य + बट्टा
- विक्रय मूल्य का Formula = अंकित मूल्य × (100-बट्टा-दर) / 100
- अंकित मूल्य का Formula = विक्रय मूल्य × 100 / 100-बट्टा
- बट्टा प्रतिशत (बट्टा दर), अंकित मूल्य पर calculate किया जाता है।
अंकित मूल्य (Print Price): -वह मूल्य होता है जिस पर कोई समान या वस्तु बेची जानी वाली होती है, वह वस्तु का अंकित मूल्य कहलाती है,
विक्रय मूल्य (Selling Price):- वह मूल्य जिसमें वस्तु बेची जाती है।
Discount कैसे निकले
सबसे पहले आपको समझना होगा की discount अंकित मूल्य पर दिया जाता है। अंकित मूल्य में से बट्टा निकाल देने के बाद विक्रय मूल्य प्राप्त होता है – अंकित मूल्य – छूट = विक्रय मूल्य ।
जैसे– किसी वस्तु का अंकित मूल्य 400 रुपये है, तथा उस पर 20% की छूट दी जाती है तो वह दुकानदार उस वस्तु को 320 रुपये में आपको बेचना चाहता है , मतलब उसका विक्रय मूल्य 320 रुपये होगा
