Time and Work Questions को हल करते समय इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि जिस समय कोई कार्य होता है, तो उसको इकाई में बदल लें।
यदि कोई व्यक्ति किसी कार्य को x दिन में करता है तो वह व्यक्ति 1 दिन में उस कार्य का 1/x भाग काम करेगा।
यदि कोई व्यक्ति किसी काम का 1/m भाग 1 घंटे में करता है तो वह व्यक्ति पूरा काम m घंटे में करेगा।
नीचे दिए गए प्रश्नों को हल करें तथा इन प्रश्नों के concepts को समझने की प्रयास करें। ये concepts ही आपको परीक्षा में बड़ी सफलता दिलाएंगे। यदि आपके इस विषय या चाहें किसी भी विषय के concepts clear होंगे तो आप उन प्रश्नों को मन ही मन में solve कर सकेंगे –
महत्वपूर्ण Time and Work Questions Hindi
1. A तथा B किसी कार्य को 12 दिन में समाप्त कर सकते हैं। उन्होंने 5 दिन तक साथ कार्य किया तथा इसके बाद A ने शेष बचा कार्य 14 दिनों में समाप्त कर दिया। A अकेला कार्य समाप्त कर सकता है –
…
Answer is C)
24 दिन
2.A की B से दुगुनी कार्य करने की क्षमता है। दोनों मिलकर किसी कार्य को 18 दिनों में समाप्त कर सकते हैं। A अकेला उस कार्य को कितने दिनों में समाप्त करेगा-
…
Answer is B)
27 दिन .
3. A और B अलग-अलग कार्य करते हुए किसी कार्य को क्रमशः 9 औऱ 15 दिन में समाप्त कर सकते हैं। यदि वे एक-एक दिन बारी-बारी से कार्य करें और A कार्य को आरम्भ करें, तो कार्य कितने दिन में समाप्त हो जाएगा-
…
Answer is C)
11 दिन .
4.A और B एक कार्य को क्रमशः 30 और 36 दिन में कर सकते हैं। वे दोनों एकसाथ कार्य करना आरम्भ करते हैं, किन्तु कुछ दिन बाद A कार्य छोड़ देता है और B शेष कार्य को 25 दिनों में पूरा करता है। A ने कितने दिन बाद कार्य छोड़ा था-
…
Answer is C)
5 दिन
5. 5 पुरूष और 8 महिलाएं किसी कार्य को 34 दिनों में पूरा कर सकते हैं, जबकि 4 पुरूषों और 18 महिलाओं को उस कार्य को पूरा करने में 28 दिनों का समय लगता है। 3 पुरूषों औऱ 5 महिलाओं को उसी कार्य को पूरा करने में कितने दिनों का समय लगेगा-
…
Answer is A)
56 दिन
6.एक आदमी या दो स्त्रियाँ या तीन लड़के एक कार्य को 44 दिन में पूरा कार सकतें है/सकती है। एक आदमी, एक स्त्री तथा एक लड़का मिलकर उसी कार्य को कितने दिनों में पूरा कर सकते हैं-
…
Answer is D)
24 दिन
7. एक ठेकेदार ने 100 दिन में सड़क बनाने का ठेका लिया। उसने 110 आदमियों का उपयोग किया। 45 दिन में उसने पाया की सड़क केवल /4 भाग ही बन पाई है। कार्य को समय पर समाप्त करने के लिए ओर कितने लोगों को कार्य पर लगाया जाए की सड़क निर्धारित समय मे पूरी बन जाए-
…
Answer is A)
160 दिन
8.कुछ मजदूर किसी कार्य को 10 दिन में समाप्त कर सकते थे, लेकिन 10 मजदूरों की अनुपस्थिति के कारण काम 110 दिन में खत्म हुआ, तो मजदूरों कीों आरंभ में संख्या क्या थी-
…
Answer is B)
110
9.12 आदमी किसी कार्य को 33 दिन में पूरा करते है। उस काम को 18 दिन में पूरा करने के लिए कितने अतिरिक्त आदमी लगाने पड़ेंगे?
…
Answer is B)
10
10. A किसी कार्य को 12 दिन में समाप्त कर सकता है, परंतु B, A से 60% अधिक तेज काम करता है, तब B को इसी काम को समाप्त करने में कितने दिन लगेंगे।
…
Answer is A)
7½ दिन
11.6 आदमी या 8 औरत किसी काम को 8 दिन मे करते है, तो उसी काम को 9 आदमी 4 औरतें कितने दिनों में करेंगी?
…
Answer is B)
4 दिन
12.A तथा B किसी कार्य को क्रमशः 25 दिन तथा 20 दिन मे पूरा कर सकते है। A अकेले काम प्रारंभ करता है, तथा 10 दिन बाद उसमें B भी शामिल हो जाता है, तो बताइए की कार्य कितने दिनों में समाप्त हो जाएगा?
…
Answer is C)
6⅔ दिन
13. 25 आदमी 6 घंटे/दिन काम करके किसी काम को 12 दिनों में पूरा करते है। तो 15 आदमी 10 घंटे/दिन काम करके उस काम को कितने दिन में पूरा करेंगे-
…
Answer is A)
12 दिन
14.A तथा B किसी काम को क्रमशः 24 तथा 30 दिन में करते है। वे दोनों मिलकर काम शुरू करते है लेकिन काम समाप्त होने के 3 दिन पहले A काम छोड़ देता है, तो बताएं की काम को समाप्त करने में कुल कितने दिन लगे?
…
Answer is B)
15 दिन
15.12 आदमी या 18 औरतें एक खेत को 14 दिन में काटते है, तो उस खेत को 8 आदमी और 16 औरतें कितने दिनों में कट सकेंगे?
…
Answer is B)
9 दिन
16. समान समय में A, B की अपेक्षा 50% अधिक कार्य करता है। B अकेले उस कार्य के कुछ भाग को 20 दिन में करता है, तो A तथा B उसी कार्य को कितने समय में पूरा कर लेंगे?
…
Answer is A)
8 दिन
17.12 आदमी किसी काम को 9 दिन में पूरा करते है। 6 दिन तक काम करने के बाद 6 और आदमी काम में लग जाते है, शेष काम को पूरा करने में कितने दिन लगेंगे?
…
Answer is B)
2 दिन
18.कार्य को पूरा करने में अभिषेक, अभिनव से 6 दिन कम समय लेता है। यदि दोनों उस कार्य को 4 दिन मे पूरा करते है, तो अभिनव अकेला उस कार्य को कितने दिन में पूरा करेगा?
…
Answer is B)
12 दिन
19. 40 आदमी एक काम को 25 दिन में करते है तो 20 आदमी उस काम को कितने दिनों में पूरा करेंगे?
…
Answer is A)
50 दिन
20.A, B और C किसी काम को 6 दिनों में समाप्त कर सकये है। A और B अकेले उस काम को क्रमशः 12 तथा 20 दिन में करते है तो C उस काम को समाप्त करने में कितना समय लेगा ?
…
Answer is B)
30 दिन
21.A किसी काम को 12 दिन में कर सकता है और B उसी काम को 8 दिन में तो A और B मिलकर उस काम के 5 गुने काम को कितने दिनों में करेंगे ?
…
Answer is B)
24 दिन
22. यदि 8 मनुष्य एक काम को 7 घंटे/दिन काम करके 12 दिन में समाप्त कर सकते है, तो कितने मनुष्य उस काम को 6 घंटे/दिन काम करके 14 दिनों में पूरा करेंगे?
…
Answer is A)
8 दिन
23.एक ठेकेदार ने एक काम को 60 दिन में पूरा करने का ठेका लिया और 40 आदमी लगाकर काम शुरू किया। 50 दिनों में केवल ⅔ भाग काम हो पाया। अब वह कितने आदमी अतिरिक्त लगाए की काम समय पर पूरा हो सके-
…
Answer is B)
60
24.एक ठेकेदार ने 6 मील रेल की पटरी 200 दिनों में बनाने का ठेका लिया लेकिन 140 आदमियों को लगाने से 60 दिन में सिर्फ 1½ मील लंबी पटरी बन सकी। कितने आदमी ओर लगाए जाए की काम ठीक समय पर पूरा हो जाए?
…
Answer is B)
40
25.A किसी काम को 10 दिन में कर सकता है जबकि B इसे 15 दिन में कर सकता है। दोनों मिलकर एक साथ काम करे तो यह काम कितने दिनों में पूरा हो जाएगा?
…
Answer is A)
6 दिन
26.यदि 16 मनुष्य एक काम को 5 घंटे/दिन काम करके 10 दिन में पूरा करते है, तो 15 मनीषी कितने घंटे/दिन काम करे की वह काम 8 दिनों में समाप्त हो जाए
…
Answer is B)
6⅔
27.यदि 30 आदमी किसी काम को 10 घंटे/दिन काम करके 20 दिन में पूरा करते है तो 45 आदमी पहले से तिगुने काम को 8 घंटे/दिन काम करके कितने दिनों में पूरा करेंगे?
…
Answer is B)
50
Time and Work Questions Answers in Hindi
किसी कार्य को A 10 दिन में पूरा कर सकता है तथा B उसी कार्य को 20 दिन में कर सकता है। वे दोनों साथ-साथ काम करना आरंभ करते है किन्तु 5 दिन बाद A कार्य छोड़ डेटा है। शेष कार्य को B ने कितने दिन में समाप्त करेगा?
5
8
6
7
P और Q किसी कार्य को 20 दीँ में पूरा कर लेते है तथा Q और R उसे 15 दिनों में पूरा एवं R और P के द्वारा 20 दिनों में पूरा कर लिया जाता है। P अकेला उस कार्य को कितने दिन में पूरा कर सकता है?
10
20
30
60
सीता, गीता तथा संगीता क्रमशः 10 घंटे, 12 घंटे, 15 घंटे में कोई काम कर लेती है। यदि तीनों एक साथ काम करे तो पूरा काम कितने दिनों में समाप्त हो जाएगा?
4
6
5
8
A और B मिलकर एक काम को 12 दिन में पूरा कर सकते है, B और C उसे 20 दिनों में पूरा कर सकते है तथा C और A उसे उसी काम को 15 दिन में कर सकते है। तीनों मिलकर उसे कितने दिनों में पूरा कर सकते है?
12
6
8
10
A की काम करने की क्षमता B से तीन गुनी है अतः वह किसी काम को करने में B से 20 दिन कम समय लेता है। ज्ञात कीजिए की B अकेला उस कार्य को करने में कितने समय लेगा?
30
20
35
40
A एक काम को 70 दिन में कर सकता है। और B, A से 40% अधिक कुशल कामगार है। B अकेला वह कार्य कितने दिनों में कर सकता है?
9
36
54
27
15 पुरुष और 18 महिलाएं मिलकर एक कार्य को 6 दिन में पूरा कर लेते है। एक अकेला पुरुष उस कार्य को 150 दिन में पूरा करता है। एक महिला उस कार्य को कितने दिन में पूरा करेगी?
170
225
230
270
Time and Work Questions in Hindi pdf
नीचे दिए गए Button पर Click कर आप time and work questions with Answers की Pdf Download कर इसका अभ्यास करे। Pdf में जो प्रश्न दिए गए है वो ऊपर देयए प्रश्नों से भिन्न है।
Type-1 :- समय तथा कार्य के मूल अवधारणा पर आधारित प्रश्न
Type-2 :- जब A, B से x गुना कार्यकुशल हो या x% अधिक कुशल हो आदि पर आधारित प्रश्न
Type-3 :- कार्य तथा मजदूरी पर आधारित प्रश्न
Type-4 :- जब कुछ दिनों बाद अतिरिक्त मजदूरों की आवश्यकता पड़े या अतिरिक्त मजदूर कार्य करें।
Type-5 :- जब कार्य पुरुष, महिलाओं तथा लड़कों द्वारा किया जाए तब तुलनात्मक क्षमता पर आधारित प्रश्न
Type-6 :- जब कुछ मजदूर बीच में कार्य छोड़ कर चले जाए या कुछ समय के लिए कार्य करें ।
Importance of Time and Work Questions in Competitive Exams
जैसा की आप सब जानते है की time and work questions सभी परीक्षाओं के लिए एक बेहद महत्वपूर्ण विषय है क्योंकि प्रत्येक परीक्षा में इस subject से काम से काम दो या उससे अधिक प्रश्न अवश्य पूछे जाते है यह विषय बहुत सरल एवं आसानी से समझ में आने वाला है। इसके ज़्यादातर प्रश्नों को प्रत्येक विद्यार्थी आसानी से solve कर लेता है।
हमने बहुत से exams का analyses करके यहाँ time and work questions के important types के प्रश्नों का हल सहित अवलोकन किया है। जो आपको आगामी परीक्षाओं के लिए बेहद उपयोगी साबित होंगे अतः आप से निवेदन है की यहाँ उपलब्ध सभी प्रश्नों को हल करने के साथ-साथ आप इस विषय के सभी concepts को भी समझे। यदि आपके इस विषय के सभी concepts clear होंगे तब ही आप इस विषय के प्रश्नों को आसानी से कर पाएंगे- धन्यवाद।
4 thoughts on “कार्य और समय Time and Work Questions”
good
Mst question
Good
competitve exam