Math Partnership Questions in Hindi

साझा (Partnerships) के Math का एक अत्यंत सरल विषय है परंतु यह विषय सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि सभी परीक्षाओं में एक या दो से ज्यादा Partnership Questions पूछे जाते है।

हमने यहाँ कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों का क्विज़ तैयार किया है जो आपको आगामी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने में सहायक सिद्ध हो सकते है। आइए साझेदारी के बारे में कुछ महत्वपूर्ण तथ्यों को समझने का प्रयास करते है।

Partnership Questions Answers in Hindi

1. A एक व्यवसाय 10000 रुपये की पूंजी के साथ शुरू करता है। चार माह बाद B साझेदार के रूप में 5000 रुपये की पूंजी के साथ उस व्यवसाय में शामिल हो जाता है। वर्ष के अन्त पर कुल लाभ 2000 में से A का हिस्सा कितना होगा?




Answer is C)
1500


2.A और B क्रमशः 2500 और 3500 रुपये के साथ एक व्यवसाय शुरू करते है। 4 माह बाद C 4500 रुपये के साथ उस व्यवसाय में शामिल हो जाता है। वर्ष के अन्त पर C को लाभ के रूप में 900 रुपये प्राप्त होते है, तो B और A के लाभ के बीच का अंतर ज्ञात कीजिए-




Answer is B)
300


3. A और B दो मित्र साझेदारी में क्रमशः 15400 और 19250 रुपये आरंभिक निवेश के साथ व्यवसाय में प्रवेश करते है, 4 माह बाद B 7700 रुपये निकाल लेता है। यदि एक वर्ष के बाद कुल लाभ 11500 रुपये हो तो A के लाभ अंश ज्यात कीजिए ?




Answer is C)
6000

4.X और Y एक साझेदारी में प्रवेश करते है और क्रमशः 900 और 700 रुपये निवेश करते है, यदि वे उनके प्रयासों एवं उनके निवेश के अनुपात में राशि के लिए लाभ को बराबर आधा बांटते है तथा X को Y से 47 रुपये अधिक मिलते है तो कंपनी द्वारा अर्जित किया गया लाभ क्या था?




Answer is C)
752


5. ऋषभ और अर्जुन दो व्यवसायी साझेदार है। वे अपनी पूंजी को 7:9 के अणु[यात में निवेश करते है। 6 महीने बाद एक तीसरा व्यक्ति अनुज एक पूंजी, जो अर्जुन की पूंजी की दो-तिहाई है के साथ उन्मे शामिल हो जाता है, एक वर्ष बाद ऋषभ का कुल लाभ अंश 5600 रुपये था तो कुल लाभ ज्ञात कीजिए?




Answer is A)
15200


6.A, B और C मिलकर एक व्यापार की शुरुआत करते है, यदि B अपनी कुल पूंजी का 1/6 भाग निवेश करता है तथा A और C समान पूंजी निवेश करते है यदि वार्षिक लाभ 33600 रुपये हो तो B व C के लाभों में क्या अंतर है?




Answer is D)
8400

7.A, B व C एक कंपनी में साझेदारी करते है, किसी वर्ष में A को लाभ का 1/3 भाग मिला, B को ¼ भाग मिला तथा C को 5000 रुपये प्राप्त हुए तब A को लाभ के फलस्वरूप कितने रुपये प्राप्त हुए?




Answer is A)
4000


8.P, Q व R साझेदारी में एक व्यापार शुरू करते है यदि उनके निवेशों के समयों का अनुपात 2:3:6 है तथा लाभ में उनके भागों का अनुपात 4:5:6 है तो P, Q व R के द्वारा लगी गई राशियों का अनुपात होगा-




Answer is B)
6:5:3


9.A, B व C एक साझेदारी व्यापार में 4:6:9 के अनुपात में राशि निवेश करते है यदि वर्ष के अन्त में हुए लाभ को वे 2:3:5 के अनुपात में बांटते है तो उनके निवेशों के समयों का अनुपात क्या होगा?




Answer is B)
9:9:10

10.A और B ने एक साझा व्यापार 40000 रुपये तथा 50000 रुपये लगाकर शुरू किया। 3 माह बाद C भी 60000 रुपये लगाकर उस व्यापार में शामिल हो गया, जबकि B ने 10000 रुपये निकाल लिए यदि वर्ष के अन्त में उन्हे 51000 रुपये लाभ के रूप में प्राप्त हुए तो इस लाभ में से C का भाग B के भाग से कितना अधिक होगा?




Answer is A)
1000


11.A और B क्रमशः 11200 रुपये तथा 14000 रुपये लगाकर एक व्यापार आरंभ करते है। वर्ष के अन्त में कुल लाभ का 15% A को प्रबंधक के रूप में दिया जाता है, तथा शेष लाभ को साझेदारों की पूंजी के अनुपात में बाँट दिया जाता है। यदि वार्षिक कुल लाभ 28980 रुपये हो तो A को प्राप्त भाग ज्ञात कीजिए




Answer is B)
15295


12.तीन साझेदारों A, B व C ने एक व्यापार में क्रमशः 10200, 13800 तथा 19200 रुपये लगाए। वर्ष के अन्त में प्राप्त 50400 रुपये के लाभ में से B का भाग कितना होगा?




Answer is C)
22400

13. हेमंत ने 50000 रुपये लगाकर एक व्यापार शुरू किया, 8 माह बाद 70000 की राशि के साथ संदीप व्यापार में शामिल हो गया। 3 वर्ष बाद इनके लाभ के बंटवारे का अनुपात क्या होगा?




Answer is A)
45:49


14.A ने 45000 रुपये लगाकर एक व्यापार आरंभ किया, कुछ समय बाद B भी 54000 रुपये लगाकर इस व्यापार में शामिल हो गया, यदि वर्ष के अन्त में उनका लाभ 2:1 के अनुपात में बाँटा गया हो, तो व्यापार आरंभ होने के कितने दिनों बाद B व्यापार में साझीदार हुआ?




Answer is B)
7 माह


15.A, B और C क्रमश 5:6:4 के अनुपात में निवेश कर एक व्यापार शुरू करते हैं 6 महीने बाद A छोड़कर चला जाता है उसके 2 महीने बाद B भी छोड़ कर चला जाता है वर्ष के अंत में अगर कुल लाभ 6300 है तो उनका अलग-अलग आय ज्ञात करें।




Answer is B)
1500 2400 2400

16. A, B और C क्रमशः 5 : 6 : 8 के अनुपात में निवेश करके एक व्यापार शुरू करते हैं वर्ष के अंत में उनके लाभ का अनुपात 5:3:12 है अगर C पूरे वर्ष तक काम करता है तो A और B के कार्य सीमा ज्ञात करें!




Answer is A)
8 और 4


17.A, 4 महीने के लिए निवेश करता है और उसे कुल लाभ का 1 /8 भाग प्राप्त होता है B, 6 महीने के लिए निवेश करता है और उसे कुल लाभ का 1/3 लाभ प्राप्त होता है और C, 8 महीने के लिए ₹780 निवेश करता है तो A और B का निवेश ज्ञात करें!




Answer is B)
360,640


18.A और B मिलकर 1 वर्ष के लिए घास का मैदान किराये पर लेते हैं अगर A के पास 100 गाय हैं और वह 8 महीने तक उसे इस्तेमाल करता है अगर B, A की तुलना में 50% अधिक किराया का भुगतान करता है तो B के पास गायों की कितनी संख्या है।




Answer is B)
300

19. A और B किसी व्यापार में 2 साथी हैं अगर एक कुल निवेश का 3/5 भाग 15 महीनों के लिए निवेश करता है और B कुल लाभ का 4/7 भाग प्राप्त होता है तो B ने कितने समय के लिए निवेश किया!




Answer is A)
30 माह


20.A और B क्रमशः ₹3000 और ₹4000 निवेश कर एक व्यापार शुरू करते हैं 4 महीने बाद C 4500 निवेश कर शामिल होता है जबकि B, 9 महीने के अंत में छोड़कर चला जाता है तो कुल 1800 के लाभ में B का लाभ ज्ञात करें!




Answer is B)
600


21.A, B और C क्रमशः ₹15000 और ₹20000 और ₹25000 निवेश कर एक व्यापार शुरू करते हैं 3 महीने बाद A ₹5000 निकाल लेता है फिर 3 महीने बाद B ₹5000 और अधिक निवेश करता है 10 वें महीने के अंत में C छोड़कर चला जाता है अगर वर्ष के अंत में B और C के लाभ का अंतर ₹800 है तो कुल लाभ ज्ञात करें?




Answer is B)
26200

22.A, B, C मिलकर 5:4:6 के अनुपात में निवेश करते हैं 3 महीने बाद A अपने निवेश का 20% निकाल लेता है फिर 3 महीने बाद B अपने निवेश का 25% निकाल लेता है अगर दसवें महीने के अंत में C छोड़कर चला जाता है तो वर्ष के अंत में उनके लाभ का अनुपात ज्ञात करें।




Answer is A)
17:14:20


23.A कुल निवेश का 1/6 भाग कुछ समय के 1/6 भाग के लिए निवेश करता है जबकि B कुल निवेश का 1/3 भाग कुल समय के 1/ 3 भाग के लिए निवेश करता है और C बचा हुआ निवेश कुछ समय के लिए निवेश करता है यदि व्यापार का कुल लाभ ₹4600 है तो A और B के लाभ का अंतर ज्ञात करें।




Answer is B)
600


24.A कुल निवेश का 1/4 भाग कुल समय के 1/4 भाग के लिए निवेश करता है जबकि B कुल निवेश का 1/5 भाग कुल समय के 1/2 भाग के लिए निवेश करता है और C बचा हुआ निवेश कुल समय के लिए निवेश करता है यदि व्यापार का कुल लाभ 5700 है तो A और C के लाभ का अंतर ज्ञात करें।




Answer is B)
3900

Partnership Questions in Hindi pdf

साझेदारी का अनुपात कैसे निकलते है – यदि सभी साझेदारों का धन अलग-अलग समय के लिए निवेश किया गया होता है तब प्रत्येक साझेदार के धन को उसके समय से गुणा करके उनका अनुपात ज्ञात किया जाता है जैसे राम ने 5000 रुपये 4 माह के लिए तथा इसके साझेदार श्याम ने 6000 रुपये 5 माह के लिए निवेश किए तब इनके लाभ का अनुपात = (5000 × 4) : (6000 × 5) = 20000 : 30000= 2 : 3

साझा क्या होता है – साझा दो या दो से अधिक व्यक्तियों के बीच आपसे तालमेल के द्वारा किया गया व्यापार है जिसमें प्रत्येक व्यक्ति अपना धन एक निश्चित अवधि के लिए लगते है तथा इस प्रकार प्राप्त लाभ या हानि को इनके द्वारा लगाए गए धन के अनुपात में बाँटा जाता है।

इन्हें भी देखे –

Partnership Questions in Competitive Exams

यहाँ पर दिए गए सभी Partnership Questions नवीन पेटर्न पर आधारित है हमारा उद्देश्य यही है की आपको वर्तमान परीक्षाओं में पूछे जा रहे प्रश्नों के पेटर्न से अपडेट रखे तथा नए प्रकार के प्रश्नों का आप अभ्यास करके परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सके।

सभी विद्यार्थी ऐसा नहीं कर पते और परीक्षा में सरल प्रश्नों पर अटक जाते है तथा अपना कीमती समय उस प्रश्न को दे देते है। आपको हमेशा नए पेटर्न के साथ अपडेट रहना होगा यदि आप अपना लक्ष्य प्राप्त करना चाहते है।

ऊपर दिए प्रश्नों को हल करें तथा इस विषय का निरंतर अभ्यास करते रहे जिससे आप इस विषय से पूछे जाने वाले प्रश्नों को आसानी से हल कर सके। SSC और Bank की सभी परीक्षाओं जैसे Constable, PO, या अन्य परीक्षा में Partnership subject से लगातार Questions पूछे जाते रहे है।

Partnership Questions Answers
Partnership Questions Answers in Hindi

2 thoughts on “Math Partnership Questions in Hindi

  1. विराट और सम्राट ने क्रमश: 50000और120000 रुपए निवेश कर एक व्यवसाय प्रारंभ किया इस व्यवसाय में उन्हें 20% हानि हुईं तो प्रत्येक को कितनी हानि हुई?

Leave a Reply

Scroll to top