Profit and Loss Questions सभी परीक्षाओं जैसे SSC, Bank PO, Railways तथा समकक्ष परीक्षाओं में Profit and Loss Questions and answers (लाभ हानि) के प्रश्नों एक से दो प्रश्न अवश्य आते है इसलिए Math Questions के इस Subject की महत्वता अधिक मानी जाती है। अध्ययन की दृष्टि से यह विषय काफी सरल है, इस विषय का तीन से चार बार अध्ययन करने पर आपको परीक्षा में इससे संबंधित प्रश्नों को हल करने में काफी आसानी हो जाती है। आइए जानते है लाभ हानि के बारे में कुछ महत्वपूर्ण तथ्य तथा हम इससे संबंधित सभी प्रकार के प्रश्नों के MCQ Quiz को हल करेंगे
Profit and Loss Questions in Hindi
लाभ हानि के महत्वपूर्ण प्रश्न एवं उत्तर Answers Key नीचे दी गई है कृपया प्रश्नों को हल कर अपना उत्तर चेक करें
- एक वस्तु को 500 में खरीदकर 600 में बेच दी जाती है तो इस सौदे में लाभ प्रतिशत ज्ञात कीजिए-
- 20%
- 40%
- 25%
- 30%
- एक कुर्सी बनाने मे लागत 180 रुपये आती है तथा उसे 216 रुपये मे बेच दिया जाता है। लाभ प्रतिशत ज्ञात कीजिए-
- 21%
- 20%
- 25%
- 22%
- एक वस्तु 3100 में बेचने पर सोनू को 24% का लाभ प्राप्त हुआ। इस वस्तु की लागत कीमत क्या थी ?
- 2700
- 2650
- 2450
- 2500
- किसी वस्तु को 78 रुपये मे बेचने पर 4% लाभ होता है, यदि उसी वस्तु को 60 रुपये मे बेच जाता है, तो हानि प्रतिशत क्या होगी ?
- 25
- 24
- 22.5
- 20
- एक वस्तु 20 % के लाभ पर 300 मे बेची जाती है ,यदि वह 235 मे बेची जाती, तो हानि प्रतिशत क्या होगी ?
- 16%
- 3%
- 5%
- 6%
- मैने एक चित्र 225 रुपये मे खरीद। उसकी सज्जा मे 15 रुपये खर्च करके मैने उसे 300 मे बेच, तदानुसार मेरे लाभ का प्रतिशत कितना है ?
- 52
- 50
- 100/3
- 25
- यदि एक व्यक्ति को 1035 की वस्तु बेचने पर 8 % की हानि होती है, तो उसने वह वस्तु कितने रुपये मे खरीदी थी ?
- 1105
- 1125
- 1135
- 1152
- एक कार 64000 में बेचने पर श्याम को 20 % की हानि होती है तदानुसार उस कार का लागत मूल्य कितना था ?
- 76800
- 80000
- 84000
- 72000
- रेखा ने एक स्कूटर 20000 मे खरीद और 22000 में बेच दिया तो रेखा को कितने प्रतिशत लाभ हुआ ?
- 15%
- 12%
- 10%
- 20%
- एक दुकानदार ने 57.60 रुपये मे 288 संतरे खरीदे। इनमें से उसने 150 संतरे 0.30 रुपये प्रति संतरे की दर से तथा शेष संतरे 29.88 रुपये मे बेचे। उसे कितना लाभ हुआ ?
- 17.28
- 24.32
- 20.28
- 24
- कोई वस्तु उपरि व्यय सहित 2.60 रुपये में मिलती है। यदि उपरि व्यय 4% हो, तो वस्तु का क्रय मूल्य होगा –
- 2.50
- 2.704
- 2.496
- 2.20
- एक आदमी ने कुछ संतरे रुपये में 12 के भाव तथा उतने ही सनते रुपये में 8 के भाव से खरीदता है। यदि वह दोनों प्रकार के संतरों को मिलाकर रुपये में 10 के भाव से बेच देता है, तो उसका प्रतिशत लाभ /हानि ज्ञात कीजिए ?
- 20% हानि
- 9% लाभ
- 4% हानि
- 8% लाभ
- एक दुकानदार अपने माल को क्रय मूल्य पर बेचता है, परंतु 1 किग्रा के स्थान पर 900 ग्राम का वाट प्रयोग करता है, तो उसका लाभ प्रतिशत ज्ञात कीजिए ?
- 9%
- 10%
- 11%
- 100/9%
Answers Key
1 | 20% | 9 | 10% |
2 | 20 % | 10 | 17.28% |
3 | 2500 रुपये | 11 | 2.50 |
4 | 20% | 12 | 4% हानि |
5 | 6% | 13 | 100/9 % |
6 | 25% | ||
7 | 1125 रुपये | ||
8 | 80000 |
लाभ हानि के कुछ अन्य कठिन प्रश्न एवं उत्तर
702
5% लाभ
1280
25%
2.9%
2430
Profit and loss in Hindi Labh Hani Question
20%
330000
875
60%
1760
2000
17 2/7%
133 ⅓%
21%
25% लाभ
30 या 70
25%
Profit and Loss Questions in Hindi pdf
इन्हें भी देखे
लाभ (Profit) – यदि किसी वस्तु का क्रय मूल्य उस वस्तु के विक्रय मूल्य से कम हो या विक्रय मूल्य उसके क्रय मूल्य से अधिक हो, तो इस स्थिति में लाभ होता है जैसे- किसी पुस्तक को 1000 रुपये में खरीद कर 1200 रुपये में बेचा जाए तो उस पर 200 रुपये जो बचते है उसे लाभ कहते है
हानि (Loss) – यदि किसी वस्तु का क्रय मूल्य उसके विक्रय मूल्य से अधिक हो या विक्रय मूल्य उसके क्रय मूल्य से कम हो, तो इस स्थिति मर हानि होती है जैसे – कोई पुस्तक 500 रुपये में खरीदी गई हो और 450 रुपये में बेच दी गई हो तो आपको 50 रुपये की हानि होती है
उपरिव्यय (overhead expenses) – जब आप किसी वस्तु को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाने या लाने मे जो बस या रेल किराया, मजदूरी, दुकान का किराया, नौकर का वेतन आदि पर विक्रेता पर जो व्यय पड़ता है उसे उपरिव्यय कहते है। जब तक प्रश्न मे अन्यथा न कहा जाए, उपरिव्यय वस्तु के क्रय मूल्य में संमलित कर लिया जाता है।
क्रय मूल्य क्या है (what is cost price)
जिस मूल्य पर वस्तु खरीदी जाती है, उसे उस वस्तु का क्रय मूल्य कहते है जैसे- माना की अपने एक पुस्तक 2000 रुपये में खरीदी, तो उस वस्तु का क्रय मूल्य 2000 रुपये है
विक्रय मूल्य क्या है (what is selling price)
जिस मूल्य पर कोई वस्तु बेची जाती है, उसे उस वस्तु का विक्रय मूल्य कहते है जैसे- अपने किसी पुस्तक को 2000 रुपये में खरीद तथा 3000 रुपये में बेच दिया तो उस वस्तु का विक्रय मूल्य 3000 रुपये है।
लागत मूल्य (cost of production)
किसी वस्तु को निर्मित करने में हुए खर्च को उस वस्तु का लागत मूल्य कहते है
Type of Profit and Loss Questions in Hindi लाभ हानि
लाभ हानि (Profit Loss) अध्याय से विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं मे पूछे जाने प्रश्नों को इस प्रकार बाँटा गया है
- साधारण प्रश्न
- जब कोई वस्तु दो बार बेची जाये
- जब कोई वस्तु कई बार बेची जाए
- जब कोई वस्तु कम या अधिक में बेची जाए
- जब दो वस्तुएं समान मूल्य पर बेची जाए
- जब कुछ वस्तुओं का क्रय मूल्य कुछ अन्य वस्तुओं के विक्रय मूल्य के बराबर हो
- जब रुपये a में b वस्तुएं खरीद कर रुपये b में a वस्तु बेची जाए
- जब रुपये a में b के भाव से वस्तुएं खरीदी जाए और रुपये c में d के भाव से बेची जाए
- जब मूल्य में % कमी होने पर वस्तुओं की कुछ मात्रा अधिक मिले
- जब लाभ या हानि क्रय मूल्य की संख्या के बराबर हो
- जब क्रय और विक्रय मूल्य दोनों ही बढ़ाएं जाए या घटाए जाए
- अनुपात पर आधारित प्रश्न
प्रमुख सूत्र Profit and Loss Questions in Hindi
लाभ = विक्रय मूल्य – क्रय मूल्य
हानि = क्रय मूल्य – विक्रय मूल्य
क्रय मूल्य = विक्रय मूल्य – लाभ
क्रय मूल्य = विक्रय मूल्य + हानि
विक्रय मूल्य = क्रय मूल्य + लाभ
विक्रय मूल्य = क्रय मूल्य – हानि
क्रय मूल्य = विक्रय मूल्य × 100 / 100 + लाभ %
प्रतिशत लाभ = (लाभ × 100 / क्रय मूल्य )
प्रतिशत हानि = (हानि × 100 / क्रय मूल्य )
नोट – प्रतिशत या प्रतिशत हानि सदैव क्रय मूल्य पर परिकलित किया जाता है।