Profit and Loss Questions in Hindi

Profit and Loss Questions सभी परीक्षाओं जैसे SSC, Bank PO, Railways तथा समकक्ष परीक्षाओं में Profit and Loss Questions and answers (लाभ हानि) के प्रश्नों एक से दो प्रश्न अवश्य आते है।

इसलिए Math Questions के इस Subject की महत्वता अधिक मानी जाती है। अध्ययन की दृष्टि से यह विषय काफी सरल है, इस विषय का तीन से चार बार अध्ययन करने पर आपको परीक्षा में इससे संबंधित प्रश्नों को हल करने में काफी आसानी हो जाती है।

आइए जानते है लाभ हानि के बारे में कुछ महत्वपूर्ण तथ्य तथा हम इससे संबंधित सभी प्रकार के प्रश्नों के MCQ Quiz को हल करेंगे

Q. 1 – The price of an article was marked up by 13.33%. Discount percent on that article is equal to the overall profit percentage. Find the profit percentage if on the above transaction the shopkeeper had also given 1 article free for purchase of 16 articles.

(एक वस्तु की कीमत में 13.33% की वृद्धि की गई। उस वस्तु पर छूट प्रतिशत, लाभ प्रतिशत के बराबर है। लाभ प्रतिशत ज्ञात कीजिए यदि उपरोक्त लेन-देन पर दुकानदार ने 16 वस्तुओं की खरीद के लिए 1 वस्तु मुफ्त दी होती।)

Watch Video for Solutions

Q.2 – The price of a toy is marked up by (P+15)%. Discount offered on marked price is 11(1/9)%. The overall profit is P%. Find the loss percent if the same toy is sold at a new discount percent which is double of mark up percent.

(एक खिलौने की कीमत (P+15)% अधिक अंकित की जाती है। अंकित मूल्य पर दी जाने वाली छूट 11(1/9)% है।। कुल लाभ P% है। हानि प्रतिशत ज्ञात कीजिए यदि उसी खिलौने को नए छूट प्रतिशत पर बेचा जाता है जो कि मार्क अप प्रतिशत का दोगुना है।)

Solutions in Video

Profit and Loss Questions in Hindi with Answers

Q.1- एक घड़ी, जिसकी कीमत 250 रू. है, 300 रू. की बैच दी गई, तो कुल कितने प्रतिशत लाभ हुआ-

  • 25%
  • 21%
  • 20%
  • 15%
Show Answers
20%

Q.2- सोहन एक प्लाट को 15% की हानि पर 255000 रू में बैचता है। 10% लाभ कमाने के लिए उसे इस प्लाट को कितने मूल्य में बेचना चाहिए था?

  • 333000
  • 330000
  • 333300
  • 34000
Show Answers
330000

Q.3- किस़ी वस्तु को 800 रू. में बेचने से हुई हानि इस वस्तु को 1000 रू. में बचे ने से हुऐ लाभ से 50 रू. कम है। तो वस्तु का क्रय मूल्य?

  • 850
  • 875
  • 865
  • 855
Show Answers
875

Q.4- एक सब्जी विक्रेता ने 3 रू. के 8 की दर से ऩींबू खरीदे औऱ 3 रू. के 5 की दर से बेच दिए, तब उसे कितने प्रतिशत लाभ हुआ-

  • 70%
  • 55%
  • 60%
  • 40%
Show Answers
60%

Q.5- एक वस्तु के क्रय मूल्य तथा विक्रय मूल्य का अनुपात 13 : 9 है। यदि वस्तु पर 320 रू. की हानि होत़ी है, तो क्रय तथा विक्रय मूल्यों का जोड़ कितना है?

  • 1760
  • 1780
  • 1860
  • 1280
Show Answers
1760

Q.6- एक व्यक्ति एक मेज को 10% के लाभ पर बेचता है। यदि वह मेज को उसके क्रय मूल्य से 5% कम मूल्य पर खरीदता और 80 रू. अधिक में बेचता, तो उसे 20% का लाभ होता। मेज का क्रय मूल्य कितना है?

  • 1200
  • 1800
  • 1500
  • 2000
Show Answers
2000

Q.7- एक व्यापारी दो बैल, प्रत्येक 8400 रू.पर बेचता है औऱ उस पर न लाभ कमाता है, न हानि सहता है। तदनुसार, यदि उसने उनमें से एक को 20% लाभ पर बेचा है, तो दूसरे को कितऩी हानि पर बेचा होगा-

  • 17 2/7%
  • 14%
  • 12%
  • 13½%
Show Answers
17 2/7%

Q.8- एक दुकानदार अपना समान 40% लाभ दर पर बेचता है तथा वास्तविक माप से 40% कम तोल का प्रयोग करता है उसका लाभ % =?

  • 132⅓%
  • 133⅓%
  • 140%
  • 150%
Show Answers
133%

Q.9.- गलत बाट का उपयोग करके एक दुकानदार खरीदते समय समय 10% लाभ कमाता है तथा बेचते समय भ़ी 10% लाभ कमाता है, तो उसके प्रतिशत लाभ में कितऩी वृद्धि होग़ी।

  • 13%
  • 21%
  • 10%
  • 11%
Show Answers
21%

Q.10- यदि क्रय मूल्य : विकी मूल्य = 4:5 हो, तो लाभ या हानि % होगा-

  • 25%लाभ
  • 11%हानि
  • 12%लाभ
  • 10%लाभ
Show Answers
25%लाभ

Q.11- कुमार एक वस्तु 21 रुपये में बेचता है, जिससे उसको उतने ही प्रतिशत की हानि होती है, जितने में उसने वस्तु क्रय की थी, तो वस्तु का क्रय मूल्य होगा-

  • 30 या 60
  • 30 या 70
  • 20 या 80
  • 10 या 80
Show Answers
30 या 70

Q.12- एक व्यक्ति 300 आम, 400 आमों की लागत कीमत पर बेचता है। उसके लाभ का प्रतिशत है-

  • 22%
  • 26%
  • 25%
  • 21%
Show Answers
25%

Q.13- A, B को 20% के लाभ पर कोई घड़ी बेचता है। B इसे C को 30% के लाभ पर बेचता है। C इसे D को 10% की हानि पर बेचता है। यदि B का लाभ A की तुलना में 80 रुपये अधिक है, तो D इसे कितने में खरीदता है?

  • 702
  • 810
  • 740
  • 520
Show Answers
702

Q.14- किसी वस्तु को 123.40 में बेचने पर प्राप्त लाभ, इसे 108 रुपये में बेचकर होने वाली हानि की राशि से 20% अधिक है। यदि वस्तु को 120.75 में बेच गया, तो लाभ/हानि प्रतिशत ज्ञात कीजिए-

  • 5%हानि
  • 5%लाभ
  • 6%लाभ
  • 7%हानि
Show Answers
5%लाभ

Q.15- रेमी को कोई वस्तु निश्चित निश्चित मूल्य पर बेचकर 20% का लाभ होता है। यदि वह वस्तु को 8 रुपये ओर अधिक में बेचती, तो उसे 30% का लाभ होता। एसी ही 16 वस्तुओं का मूल क्रयमूल्य ज्ञात कीजिए-

  • 1270
  • 1280
  • 1380
  • 1200
Show Answers
1280

Q.16- शशि, 5000 रूपए की दर से दो वस्तुएं बेचता है, पूरे लेन-देन में ना तो हानि होती है और ना ही लाभ होता है। यदि एक वस्तु 162/3 % की हानि से बेची गई, तो दूसरी वस्तु कितने प्रतिशत लाभ पर बेची गई-

  • 25%
  • 18%
  • 24%
  • 22%
Show Answers
25%

Q.17- किसी वस्तु का अंकित मूल्य, उसके क्रय मूल्य से 40% अधिक है। यदि इसका विक्रय मूल्य, अंकित मूल्य का 731/2% है तो लाभ प्रतिशत ज्ञात कीजिए-

  • 2.5%
  • 2.9%
  • 2.6%
  • 3.7%
Show Answers
2.9%

Q.18- A, B को 20% के लाभ पर कोई घड़ी बेचता है। B इसे C को 8% के लाभ पर बेचता है। C इसे D को 25% की हानि पर बेचता है। यदि A और B के लाभ का अंतर 260 रुपये है, तो D इसे कितने में खरीदता है?

  • 2270
  • 2430
  • 1380
  • 2200
Show Answers
2430

Profit and loss in Hindi Labh Hani Questions

  1. एक वस्तु को 500 में खरीदकर 600 में बेच दी जाती है तो इस सौदे में लाभ प्रतिशत ज्ञात कीजिए-
    • 20%
    • 40%
    • 25%
    • 30%
  2. एक कुर्सी बनाने मे लागत 180 रुपये आती है तथा उसे 216 रुपये मे बेच दिया जाता है। लाभ प्रतिशत ज्ञात कीजिए-
    • 21%
    • 20%
    • 25%
    • 22%
  3. एक वस्तु 3100 में बेचने पर सोनू को 24% का लाभ प्राप्त हुआ। इस वस्तु की लागत कीमत क्या थी ?
    • 2700
    • 2650
    • 2450
    • 2500
  4. किसी वस्तु को 78 रुपये मे बेचने पर 4% लाभ होता है, यदि उसी वस्तु को 60 रुपये मे बेच जाता है, तो हानि प्रतिशत क्या होगी ?
    • 25
    • 24
    • 22.5
    • 20
  5. एक वस्तु 20 % के लाभ पर 300 मे बेची जाती है ,यदि वह 235 मे बेची जाती, तो हानि प्रतिशत क्या होगी ?
    • 16%
    • 3%
    • 5%
    • 6%
  6. मैने एक चित्र 225 रुपये मे खरीद। उसकी सज्जा मे 15 रुपये खर्च करके मैने उसे 300 मे बेच, तदानुसार मेरे लाभ का प्रतिशत कितना है ?
    • 52
    • 50
    • 100/3
    • 25
  7. यदि एक व्यक्ति को 1035 की वस्तु बेचने पर 8 % की हानि होती है, तो उसने वह वस्तु कितने रुपये मे खरीदी थी ?
    • 1105
    • 1125
    • 1135
    • 1152
  8. एक कार 64000 में बेचने पर श्याम को 20 % की हानि होती है तदानुसार उस कार का लागत मूल्य कितना था ?
    • 76800
    • 80000
    • 84000
    • 72000
  9. रेखा ने एक स्कूटर 20000 मे खरीद और 22000 में बेच दिया तो रेखा को कितने प्रतिशत लाभ हुआ ?
    • 15%
    • 12%
    • 10%
    • 20%
  10. एक दुकानदार ने 57.60 रुपये मे 288 संतरे खरीदे। इनमें से उसने 150 संतरे 0.30 रुपये प्रति संतरे की दर से तथा शेष संतरे 29.88 रुपये मे बेचे। उसे कितना लाभ हुआ ?
    • 17.28%
    • 24.32
    • 20.28
    • 24
  11. कोई वस्तु उपरि व्यय सहित 2.60 रुपये में मिलती है। यदि उपरि व्यय 4% हो, तो वस्तु का क्रय मूल्य होगा –
    • 2.50
    • 2.704
    • 2.496
    • 2.20
  12. एक आदमी ने कुछ संतरे रुपये में 12 के भाव तथा उतने ही सनते रुपये में 8 के भाव से खरीदता है। यदि वह दोनों प्रकार के संतरों को मिलाकर रुपये में 10 के भाव से बेच देता है, तो उसका प्रतिशत लाभ /हानि ज्ञात कीजिए ?
    • 20% हानि
    • 9% लाभ
    • 4% हानि
    • 8% लाभ
  13. एक दुकानदार अपने माल को क्रय मूल्य पर बेचता है, परंतु 1 किग्रा के स्थान पर 900 ग्राम का वाट प्रयोग करता है, तो उसका लाभ प्रतिशत ज्ञात कीजिए ?
    • 9%
    • 10%
    • 11%
    • 100/9%

Profit and Loss Questions in Hindi pdf

इन्हें भी देखे

लाभ (Profit) – यदि किसी वस्तु का क्रय मूल्य उस वस्तु के विक्रय मूल्य से कम हो या विक्रय मूल्य उसके क्रय मूल्य से अधिक हो, तो इस स्थिति में लाभ होता है जैसे- किसी पुस्तक को 1000 रुपये में खरीद कर 1200 रुपये में बेचा जाए तो उस पर 200 रुपये जो बचते है उसे लाभ कहते है

हानि (Loss) – यदि किसी वस्तु का क्रय मूल्य उसके विक्रय मूल्य से अधिक हो या विक्रय मूल्य उसके क्रय मूल्य से कम हो, तो इस स्थिति मर हानि होती है जैसे – कोई पुस्तक 500 रुपये में खरीदी गई हो और 450 रुपये में बेच दी गई हो तो आपको 50 रुपये की हानि होती है

उपरिव्यय (overhead expenses) – जब आप किसी वस्तु को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाने या लाने मे जो बस या रेल किराया, मजदूरी, दुकान का किराया, नौकर का वेतन आदि पर विक्रेता पर जो व्यय पड़ता है उसे उपरिव्यय कहते है। जब तक प्रश्न मे अन्यथा न कहा जाए, उपरिव्यय वस्तु के क्रय मूल्य में संमलित कर लिया जाता है।

क्रय मूल्य क्या है (what is cost price)

जिस मूल्य पर वस्तु खरीदी जाती है, उसे उस वस्तु का क्रय मूल्य कहते है जैसे- माना की अपने एक पुस्तक 2000 रुपये में खरीदी, तो उस वस्तु का क्रय मूल्य 2000 रुपये है

विक्रय मूल्य क्या है (what is selling price)

जिस मूल्य पर कोई वस्तु बेची जाती है, उसे उस वस्तु का विक्रय मूल्य कहते है जैसे- अपने किसी पुस्तक को 2000 रुपये में खरीद तथा 3000 रुपये में बेच दिया तो उस वस्तु का विक्रय मूल्य 3000 रुपये है।

लागत मूल्य (cost of production)

किसी वस्तु को निर्मित करने में हुए खर्च को उस वस्तु का लागत मूल्य कहते है

Type of Profit and Loss Questions in Hindi लाभ हानि

लाभ हानि (Profit Loss) अध्याय से विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं मे पूछे जाने प्रश्नों को इस प्रकार बाँटा गया है

  • साधारण प्रश्न
  • जब कोई वस्तु दो बार बेची जाये
  • जब कोई वस्तु कई बार बेची जाए
  • जब कोई वस्तु कम या अधिक में बेची जाए
  • जब दो वस्तुएं समान मूल्य पर बेची जाए
  • जब कुछ वस्तुओं का क्रय मूल्य कुछ अन्य वस्तुओं के विक्रय मूल्य के बराबर हो
  • जब रुपये a में b वस्तुएं खरीद कर रुपये b में a वस्तु बेची जाए
  • जब रुपये a में b के भाव से वस्तुएं खरीदी जाए और रुपये c में d के भाव से बेची जाए
  • जब मूल्य में % कमी होने पर वस्तुओं की कुछ मात्रा अधिक मिले
  • जब लाभ या हानि क्रय मूल्य की संख्या के बराबर हो
  • जब क्रय और विक्रय मूल्य दोनों ही बढ़ाएं जाए या घटाए जाए
  • अनुपात पर आधारित प्रश्न

प्रमुख सूत्र Profit and Loss Questions in Hindi

  • लाभ = विक्रय मूल्य – क्रय मूल्य
  • हानि = क्रय मूल्य – विक्रय मूल्य
  • क्रय मूल्य = विक्रय मूल्य – लाभ
  • क्रय मूल्य = विक्रय मूल्य + हानि
  • विक्रय मूल्य = क्रय मूल्य + लाभ
  • विक्रय मूल्य = क्रय मूल्य – हानि
  • क्रय मूल्य = विक्रय मूल्य × 100 / 100 + लाभ %
  • प्रतिशत लाभ = (लाभ × 100 / क्रय मूल्य )
  • प्रतिशत हानि = (हानि × 100 / क्रय मूल्य )

नोट – प्रतिशत या प्रतिशत हानि सदैव क्रय मूल्य पर परिकलित किया जाता है।

Profit and Loss Questions Hindi
Profit and Loss Questions Hindi
  • मुख्य मैथ के सवाल हिंदी में
    यहाँ प्रतियोगी परीक्षाओं में के लिए महत्वपूर्ण मैथ के सवाल हिंदी में उत्तर सहित प्रस्तुत है कृपया इनको हक कर अपनी तैयारी को परखे। यहाँ मैथ के मुख्य प्रश्न जो विभिनं परीक्षाओं में पूछे जा चुके है, आपके लिए संकलित किए गए है। आप इन प्रश्नों की PDF भी Download कर सकते है।PDF Download करने… Read more: मुख्य मैथ के सवाल हिंदी में
  • Discount Questions with Answers
    Discount Questions, Formula, Ankit mulya, Krya mulya in Hindi for Competitive exams like SSC Bank Discount Questions in Hindi with Solutions प्रश्न कैसे निकले
  • Compound Interest Questions in Hindi
    सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण चक्रवृद्धि ब्याज aptitude questions of Compound Interest Questions With Answers Quiz in Hindi for SSC NTPC Railway CHSL
  • Simple interest Questions in Hindi
    Multiple Choice Questions and Answers SI question simple interest questions in Hindi for class and competitions exam sadharan byaj formula sawal short trick PDF
  • Topic Wise Percentage Questions in Hindi
    Most Important Percentage Questions in Hindi SSC CGL, Banking Clar, PO Competitive Exams percentage kaise nikale प्रतिशता प्रश्न, percentage all types questions
  • LCM and HCF Questions in Hindi PDF
    LCM and HCF Questions सभी प्रतियोगी परीक्षाओं मे गणित के एक खास विषय है जिससे लगभग प्रत्येक परीक्षा मे 2 से 3 प्रश्न आते ही है चाहे वो ssc की परीक्षा हो Bank PO का exam ,railways Exam हो ,दिल्ली पुलिस की परीक्षा हो या कोई ओर अन्य परीक्षाओ मे LCM and HCF Questions देखने… Read more: LCM and HCF Questions in Hindi PDF

2 thoughts on “Profit and Loss Questions in Hindi

Leave a Reply

Scroll to top