प्रतिशत – प्रति+ शत से मिलकर बना है अर्थात 100 में जितना हो उसे प्रतिशत कहते है दूसरे शब्दों में कह सकते है, जिसका हर 100 होता है। जैसे 20% = 20/100 आदि। इस लेख में हम Percentage Questions in Hindi से संबंधित सभी तथ्यों जैसे percentage kaise nikale,तथा math percentage questions तथा percentage formula in hindi आदि और इस विषय से पूछे जाने वाले सभी प्रश्नों को Quiz के द्वारा हल करने का प्रयास करेंगे।
प्रतिशत कमी का अर्थ – यदि किसी राशि में 20% की कमी की जाए तो उसका नया मान पहले मान का 80% हो जाता है जैसे – किसी वस्तु का मूल्य 50 रुपये है यदि इसके मूल्य को 10% घटाया जाए तो वस्तु का नया मूल्य = प्रारम्भिक मूल्य का 90% = 50×90/100 = 45 रुपये
प्रतिशत कमी ज्ञात करने का सूत्र (Formula) :- % कमी = कुल कमी ×100 / प्रारम्भिक मान
प्रतिशत वृद्धि का अर्थ – यदि किसी राशि मे 20% की वृद्धि कि जाए तो उसका नया मान पहले मान का 120% हो जाता है। जैसे – किसी वस्तु का मूल्य 50 रूपये है यदि मूल्य को 10% बढ़ाया जाए तो वस्तु का नया मूल्य = प्रारम्भिक मूल्य का 110% = 50 × 110 / 100 = 55 रुपये
प्रतिशत वृद्धि ज्ञात करने का सूत्र :- % वृद्धि = कुल वृद्धि × 100 / प्रारम्भिक मान
Percentage Questions in Hindi Quiz
इन्हें भी देखे – Ratio and Proportion Question in Hindi Quiz हल करें
Types of Percentage Questions in Hindi
प्रतिशत विषय से प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाने वाले प्रश्न निम्न प्रकार है
- प्रतिशत कमी पर आधारित प्रश्न
- प्रतिशत वृद्धि पर आधारित प्रश्न
- प्रतिशत वृद्धि और कमी दोनों पर आधारित प्रश्न
- क्षेत्रफल और आयतन पर आधारित प्रश्न
- आय-व्यय पर आधारित प्रश्न
- चुनाव पर आधारित प्रश्न
- मिश्रण पर आधारित प्रश्न
- जनसंख्या पर आधारित प्रश्न
- संख्याओं पर आधारित प्रश्न
- परीक्षा में फेल-पास पर आधारित प्रश्न
Percentage Questions in Hindi Formulas
- प्रतिशत कमी = 100 × % कमी / 100 – % कमी
- प्रतिशत वृद्धि = 100 × % वृद्धि / 100 + % कमी
- एक बार प्रतिशत वृद्धि या करने के बाद पुनः वृद्धि या कमी की जाए तो अंतिम रूप मे राशि के मान मे प्रतिशत परिवर्तन = पहला % + दूसरा % + पहला % × दूसरा % / 100
- % वृद्धि होने पर + तथा % कमी होने पर – मान रखे जाएंगे, यदि परिणाम धनात्मक आए तो % वृद्धि तथा मान ऋणात्मक आए तो % कमी होगी।
- यदि दोनों लड़कों के प्राप्तांक न्यूनतम उत्तीर्णाँक से अधिक हो या दोनों के प्राप्तांक न्यूनतम उत्तीर्णाँक से कम हो तो – परीक्षा का पूर्णांक = उनके अंकों का अंतर × 100 / उनके प्रतिशत का अंतर
- यदि एक लड़के का प्राप्तांक न्यूनतम उत्तीर्णाँक से अधिक हो और एक लड़के का प्राप्तांक न्यूनतम उत्तीर्णाँक से कम हो तो – परीक्षा का पूर्णांक = उनके अंकों का योग × 100 / उनके प्रतिशत का अंतर
इस लेख में हमने Percentage के सभी महत्वपूर्ण Questions का Hindi Quiz के द्वारा अवलोकन किया गया है। Quiz में केवल उन प्रश्नों को रखा गया है, जो विगत परीक्षाओं में पूछे जा चुके है। यह site प्रतियोगी परीक्षा के प्रश्नों का भंडार है