The 8 Parts of Speech with Example and Rules

इस लेख में हमने Parts of Speech के सभी वर्गों को बहुत सरल भाषा में परिभाषित करने के साथ ही उनके Rules और Examples आदि को भी परिभाषित किया है जिससे आपको परीक्षा में English Grammar में होने वाली छोटी छोटी Mistakes न हो। अतः आप Parts of Speech के सभी 8 वर्गों के Rules को सही ढंग से पढे तथा इसका लाभ लें।

किसी भी वर्ग के Rules और उससे संबंधित Examples को पढ़ने के लिए उस वर्ग पर Click करके पढ़ सकते है, तथा आपसे इस Exercise को हल करने में जो गलतियाँ हुई है उन्हे समझे। एक से दो बार Rules का सही से अध्ययन करने से आपको English Grammar के Parts of Speech पर अच्छी Command बन जाएगी।

अंग्रेजी भाषा में प्रयुक्त होने वाले विभिनं शब्दों को 8 वर्गों में बांटा गया है, जिन्हे हम Part of Speech के रूप में जानते है। ये निम्नवत है:

  1. Noun  (संज्ञा)
  2. Pronoun (सर्वनाम)
  3. Adjective (विशेषण)
  4. Verb (क्रिया)
  5. Adverb (क्रिया विशेषण)
  6. Preposition (समुच्चय बोधक अव्वय)
  7. Conjunction (संयोजक)
  8. Interjection (विस्मयबोधक अव्वय)

Parts of Speech Exercise

Directions : Read the sentence given below to find out any grammatical or idiomatic error in it. The error, if any, will be in one part of the sentence. The letter (a), (b), (c) & (d) indicating that part is the answer :

Q1. We have discussing (a)/all the known mechanisms /(b) of physical growth.(c)/ No error. (d)

Show Answers
वाक्यांश (a) में प्रयुक्त Verb “discuss” की ‘ing’ form discussing के स्थान पर ‘discussed’ (past tense) का प्रयोग उचित होगा।

Q2. Children enjoy listening to (a) / ghosts stories/ (b) especially on Halloween night. (c) / No error. (d)

Show Answers
वाक्यांश (a) में प्रयुक्त Verb “enjoy” के पश्चात Reflexive Pronoun ‘themselves’ का प्रयोग उचित है।

Q3. I (a)/ have (b) / many works to do (c) / No error. (d)

Show Answers
वाक्यांश (c) में many work के स्थान पर ‘so much work’ का प्रयोग उचित है।

Q4. There are so many filths (a) / all around (b)  / the place. (c)/  No error. (d)

Show Answers
वाक्यांश (a) में प्रयुक्त ‘are so many filths’ के स्थान पर ‘is so much filth’ का प्रयोग होगा क्योंकि Fifths की गणना नहीं हो सकती है।

Q5. A senior doctor (a)/ expressed concern (b)/ about physicians recommended the vaccine. (c) / No error (d)

Show Answers
वाक्यांश (c) में प्रयुक्त the physicians recommended’ के स्थान पर ‘the physician recommending’  का प्रयोग उचित होगा। यह gerund का प्रयोग है।

Q6. Did he tell you (a) /why he hasn’t (b)/come yesterday?(c) / No error. (d)

Show Answers
वाक्यांश (b) में ‘he hasn’t’ के स्थान पर he hadn’t का प्रयोग उचित होगा।

Q7. It was a pleasant (a)/four hours drive (b)/from Pune(c) to Nashik. / No error. (d)

Show Answers
विकल्प (b) में four hours drive के स्थान पर ‘four hour drive’ का प्रयोग उचित होगा।

Q8. Last night I dream (a) / I was a Sheikh on the 169th floor (b)/ of Burj Khalifa.(c) / No error. (d)

Show Answers
वाक्यांश (a) में Verb ‘ Dream’ के स्थान पर “dreamed” का प्रयोग उचित होगा क्योंकि वाक्य में last शब्द का प्रयोग है। नियम यह है की यदि वाक्य में last, yesterday या ago आदि शब्द प्रयुक्त हों तो Simple Past Tense का प्रयोग किया जाता है।

Q9. As soon as / the lion saw the deer / he began (a) (b) (c) to run after it. / No error. (d)

Show Answers
वाक्य में कोई त्रुटि नहीं है। विकल्प (d) उत्तर होगा।

Q10. The police asked us (a) / about our movements (b)/ on a night of the crime. (c)/ No error. (d)

Show Answers
विकल्प (c) में on a night के स्थान पर “on the night” का प्रयोग होगा।

Q11. The earth moves (a)/ round the sun,(b)/ Isn’t it? (c )/No error.(d)

Show Answers
उत्तर (d) वाक्य में कोई त्रुटि नहीं है।

Q12. Unless you do not give (a) / the keys of the safe (b) /you will be shot. (c) / No error. (d)

Show Answers
वाक्यांश (a) त्रुटिपूर्ण है। ‘Unless’ के साथ शर्त वाले वाक्य में Negative का प्रयोग नहीं होता है क्योंकि ‘Unless’ का अर्थ “यदि नहीं” होता है। अतः शुद्ध वाक्य संरचना ‘unless you give’ होगा।

Q13. Of the billions of stars in the galaxy, (a)/how much are/ (b) suitable for life ? (c) / No error. (d)

Show Answers
उत्तर (b), Billions के लिए Adjective of Number के साथ ‘how many’ का प्रयोग उचित होगा।

Q14. The value of the dollar (a) / declines as the rate (b) / of inflation raises. (c) / No error. (d)

Show Answers
वाक्यांश (c) में Verb ‘raises’ के स्थान पर ‘rises’ का प्रयोग उचित है।

Q15. 15. One of my desires (a) / are to become (b) / a doctor. (c)/ No error. (d)

Show Answers
वाक्य (b) में “one of my desires’ के साथ Singular Number की Verb ‘is’ का प्रयोग होगा।

Q16. A hot and / a cold spring / was found near (a) (b) (c) each other. / No error. (d)

Show Answers
वाक्यांश (c) त्रुटिपूर्ण है। Subjects conjunction ‘and’ द्वारा जुड़े हो तो उसके साथ Plural Verb प्रयोग किया जाता है, अतः सहायक क्रिया was के स्थान पर were का प्रयोग उचित होगा।

Q17. All doubts are cleared (a) / between (b) / you and I. (c)/ No error. (d)

Show Answers
वाक्यांश (c) त्रुटिपूर्ण है। यहाँ Objective Case “I“ के बजाय “me” का प्रयोग उपयुक्त होगा क्योंकि Preposition ‘between’ का प्रयोग हुआ है।

Q18. Either of the roads (a) / lead (b) / to the park. (c) / No error. (d)

Show Answers
वाक्यांश (b) में Plural वर्ब “lead” के स्थान पर Singular Verb ‘leads’ का प्रयोग उपयुक्त है।

Q19. I went to the temple (a) / with my parents, my aunts (b) / and my cousin sisters. (c) / No error. (d)

Show Answers
उत्तर (c) ‘Cousin Sisters’ के स्थान पर Cousins का प्रयोग होगा।

Q20. I have passed (a) / the examination (b) / two years ago. (c)/ No error. (d)

Show Answers
वाक्यांश (a) त्रुटिपूर्ण है। इस वाक्य में परीक्षा पास करने का कार्य भूतकाल में पूर्ण हो चुका है अतः वाक्य भूतकाल (past Indefinite) में होना चाहिए। सही वाक्य होगा। – I passed the examination two years ago.

Q21. The Manager put forward (a) / a number of criterions (b) / for the post. (c) / No error (d)

Show Answers
वाक्यांश (b) त्रुटिपूर्ण है, यहाँ criterions के बजाय ‘criteria’ का प्रयोग उचित होगा।

Q22. The Railways have made (a) / crossing the tracks (b) / a punished offence. (c) / No error (d)

Show Answers
वाक्यांश (c) में ‘a punished offence’ का प्रयोग उचित नहीं है। इसके स्थान पर ‘punishable offence’ का प्रयोग उचित होगा।

Q23. A member shall be required (a) / to pay interest at such rate (b) / as is fixed by the committee. (c)/ No error (d)

Show Answers
वाक्यांश (c) में सहायक क्रिया ‘is’ का प्रयोग उचित नहीं है।

Q24. Citizens cannot afford (a) / to take the law (b) / out of their hands. (c)/ No error (d)

Show Answers
वाक्यांश (c) में ‘out of their hand’ के स्थान पर ‘in their own hand’ का प्रयोग होगा।

Q25. The relatives of the deceased (a) / threatened to avenge (b) / his death. (c)/ No error (d)

Show Answers
वाक्य में कोि त्रुटि नहीं है। प्रतिशोध लेने के लिए Verb के रूप में avenge या revenge में से किसी भ शब्द का प्रयोग हो सकता है किन्तु Noun के रूप में केवल revenge का प्रयोग उचित होगा।

Related Articles

PARTS OF SPEECH
Parts of Speech in English Grammar

Leave a Reply

Scroll to top