हम जानते है कि किसी संख्या को लिखने के लिए दस अंकों का प्रयोग किया जाता है, ये अंक :0,1,2,3,4,5,6,7,8,9 है। किसी संख्या को लिखने के लिए हम दायीं ओर से बायीं ओर क्रमशः इकाई, दहाई, सैकड़ा, हजार, दसहजार, लाख, दस लाख, करोड़, दस करोड़ आदि स्थान लेते हैं। यहाँ आप सभी महत्वपूर्ण number system questions in Hindi कों हल करे अपनी तैयारी को परखे।
Practice number system question in Hindi
Most impotent number system questions in Hindi
इन्हें भी देखें-
LCM and HCF Questions in Hindi
Number System Question Notes in Hindi संख्यात्मक क्षमता
Math सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में एक महत्वपूर्ण subject है जिससे प्रत्येक परीक्षा में अनेक Questions पूछे जाते रहे है। आज यहाँ हम Number System के मुख्य number system questions Hindi में हल करेंगे –
ध्यान दें महत्वपूर्ण बिन्दु
- किसी भी संख्या मे इकाई अंक के स्थान पर अंकित मान तथा स्थानीय मान बराबर होता है
- किसी भी संख्या मे किसी भी स्थान पर 0 हो, तो उसका स्थानीय मान तथा अंकित मान 0 ही होता है
- सम संख्याओं के इकाई के स्थान पर 0, 2, 4, 6, 8 आते है
- विषम संख्याओं के इकाई के स्थान पर 1, 3 ,5 ,7 ,9 आते है
- प्रत्येक प्राकृत संख्या परिमेय संख्या होती है
- प्रत्येक पूर्ण संख्या परिमेय संख्या होती है
- प्रत्येक पूर्णांक परिमेय संख्या होती है
- भाज्य =(भाजक *भागफल )+ शेषफल
मुख्यतः पूछे जाने वाले प्रश्न
संख्या प्रणाली, संपूर्ण संख्याओं की गणना, संख्याओं के बीच संबंध, अंकगणितीय संक्रियाओं, आदि से संबंधित समस्याओं के बारे में बताएगा Exam के बदलते पेटर्न को देखते हुए यहाँ Number System के सभी महत्वपूर्ण प्रश्नों का समावेश किया है अंकगणित के इस अंक में हम आज Number System के महत्वपूर्ण प्रश्नों को हल करेंगे तथा number system Questions in Hindi quiz के द्वारा अपना स्कोर चेक करेंगे , नीचे दिए quiz में हमने सभी topics के चार से पाँच प्रश्न add किए है जिससे आपको सही से अभ्यास हो सके ,
वर्तमान में प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने में सहायक सिद्ध हो सभी महत्वपूर्ण प्रतियोगी परीक्षाएं जैसे SSC, Railways, Police, Bank PO, प्रशासनिक ऑफिसर ग्रेड एवं समस्त राज्य सेवा परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नों का संवेश किया गया है जिससे आपको अपना लक्ष्य प्राप्त करने में सुविधा हो Math Number system अंकगणित का प्रथम एवं महत्वपूर्ण अध्याय है जिससे काफी संख्या में प्रश्न पूछे जाते है