Alphanumeric Series Questions in Hindi

Alphanumeric Series Questions मुख्यतः बैंक exams में पूछे जाते है तथा साथ ही IBPS Clerk आदि Exams में इस अध्ययय के प्रश्नों को पूछा जाता है।

हमने यहाँ Alphanumeric Series के कुछ मुख्य प्रश्नों को चुनकर आपके लिए प्रस्तुत किया है जऑ आपको इसस अध्ययय के अभ्यास करने के लिए बहुत उपयोगी सिद्ध होंगे।

Reasoning Alphanumeric series Reasoning Questions

निर्देश (प्रश्न 1 से 4 तक): निम्नलिखित व्यवस्था का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और उत्तर दें

6 7 8 9 9 8 7 9 7 7 8 9 7 8 7 6 9 6 8 9 7 7 9 8 9 7 6 8 8 7

  1. दी गई श्रंखला में ऐसी कितनी संख्याएँ हैं जिन में से प्रत्येक को उसकी अगली संख्या से घटाए जाने पर 2 का अंतर होता है?
    • a) तीन
    •  b) चार
    • c) पाँच
    • d) सात  
    • e) इनमें से कोई नहीं
  2. दी गई श्रंखला में कितनी ऐसी सम संख्याएण हैं जिनमें से प्रत्येक के बाद एक सम संख्या है?
    • a) None
    •  b) एक  
    • c) दो
    • d) तीन
    • e) तीन से अधिक
  3. निम्नलिखित में से कौन सी संख्या प्राप्त होती है जब संख्या श्रंखला के बाईं ओर से 18वें नंबर को दाईं ओर से 19वें में जोडा जाता है?
    • a) 15
    • b)20
    • c) 10
    • d) 17
    • e) इनमें से कोई नहीं
  4. दी गई श्रंखला में कितने 9 हैं जिनमें से प्रत्येक के तुरंत पहले एक विषम संख्या है?
    • a) एक
    • b) दो
    • c) तीन
    • d) चार
    • e) चार से ज्यादा

निर्देश (प्रश्न 1 से 4 तक): निम्नलिखित व्यवस्था का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और उत्तर दें

L F 3 # R N 8 A @ Y 4 M © W P 6 H U 9 I K 2 E

  1. उपरोक्त व्यवस्था में कितने ऐसे नंबर हैं जिनमें से प्रत्येक के तुरंत पहले एक स्वर है?
    • a) दो
    • b) एक  
    • c) तीन से अधिक
    • d) तीन
    • e) इनमें से कोई नहीं
  2. उपरोक्त व्यवस्था में कितने ऐसे व्यंजन हैं जिनमें से प्रत्येक के तुरंत पहले एक प्रतीक और तुरंत बाद एक अक्षर आता है?
    • a) दो
    • b) एक  
    • c) तीन से अधिक
    • d) तीन
    • e) इनमें से कोई नहीं
  3. निम्नलिखित में से उपरोक्त व्यवस्था में दाईं ओर से उन्नीसवीं के दाईं ओर छठा कौन सा है?
    •  a) Y
    • b) M
    • c) 4
    • d) @
    • e) इनमें से कोई नहीं
  4. यदि उपरोक्त व्यवस्था के पांचवें, छठे, आठवें  बारहवें, बीसवें और तेईसवें अक्षर के साथ एक सार्थक शब्द बनाना संभव है, तो निम्नलिखित में से कौन सा बाएं से चौथा अक्षर होगा?
    • a) E
    • b) I
    • c) N
    • d) R
    • e) ज्ञात नहीं किया जा सकता

निर्देश (प्रश्न 1 से 3 तक): निम्नलिखित व्यवस्था का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और उत्तर दें।

S D 9 5 E # K 6 T I 8 P 1 % A 2 C λ L M U 3 W @ N 4 © J $ 7 F B

  1. उपरोक्त व्यवस्था में ऐसे कितने स्वर हैं जिनमें से प्रत्येक के तुरंत बाद एक अंक और तुरंत पहले एक व्यंजन आता है?
    • a) None
    •  b) एक  
    • c) दो
    • d) तीन
    • e) इनमें से कोई नहीं
  2.  निम्नलिखित पाँच में से चार एक निश्चित तरीके से एक जैसे हैं और इसलिए एक समूह बनाते हैं। वह कौन सा है जो उस समूह से संबंधित नहीं है?
    • a) EKI
    • b) P%C
    • c) LUW
    • d) 3@©
    • e) N©7
  3.  उपरोक्त व्यवस्था के आधार पर निम्नलिखित श्रंखला में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर क्या आना चाहिए?  #K5 P1I CλA ?
    • a) 2C%
    • b) U3L
    • c) λL2
    • d) W@M
    • e)None of these

अपने सहपाठियों के साथ शेयर करे

अन्य महत्वपूर्ण विषय एवं उनसे संबंधित प्रश्न

  • Analogy Questions in Hindi with PDF
    Analogy Questions में दो युग्म या जोड़े दिए गए होते है इनमें एक जोड़े में दोनों तत्व दिए हुए होते है तथा दूसरे जोड़े में सिर्फ एक तत्व दिया होता है तथा दूसरे तत्व के स्थान पर प्रश्नवाचक चिन्ह होता है दिए गए जोड़े का सावधानी पूर्वक परीक्षण कर उसके तत्व के बीच संबंध ज्ञात… Read more: Analogy Questions in Hindi with PDF
  • Calendar Questions in Hindi
    Calendar questions समय के मापन की मुख्य इकाई या सबसे छोटी इकाई दिन है। एक दिन का समय पृथ्वी की अपनी धुरी पर लगाए गए एक चक्कर में लगे समय के बराबर होता है। सूर्य का एक सम्पूर्ण चक्कर लगाने के समय को एक सौर वर्ष कहते है। Calendar किसी वर्ष में निहित माह ,सप्ताह… Read more: Calendar Questions in Hindi
  • Classification Reasoning Questions वर्गीकरण
    Verbal and Number Classification reasoning in Hindi Classification reasoning Questions वर्णमाला वस्तुओं के गुणों एवं समान गुणों वाली संख्या पर आधारित होते है
  • Clock Reasoning Questions in Hindi
    Clock reasoning Questions in Hindi For Competitive Exam में अकसर घड़ी संबंधी प्रश्न पूछे जाते रहे है Clock सभी महत्वपूर्ण प्रश्नों के लिए नीचे दिए क्विज़ को हल करें
  • न्याय निगमन Syllogism Questions in Hindi
    Nyay Nigman questions Syllogism questions in Hindi ,syllogism questions pdf, reasoning syllogism questions in hindi न्याय निगमन के प्रश्न SSC GD CGL CHSL Police
  • रक्त सम्बन्ध Blood Relation Question in Hindi
    Coded blood relation Question in Hindi with Quiz Test रक्त संबंधी प्रश्न उत्तर PDF SSC CGL CHSL Bank PO IBPS Exams Most Important Questions with Answers In Hindi
Alphanumeric Series Questions
Alphanumeric Series Questions

Leave a Reply

Scroll to top