Seating arrangement questions in Hindi में आने वाले प्रश्न मुख्यतः अव्यवस्थित वस्तुओं , व्यक्तियों बैठने के क्रम ,बैठने की दिशा , बैठने की व्यवस्था आदि पर आधारित होते है। इन प्रश्नों में दी गई विभिन्न जानकारियाँ कुछ व्यक्तियों के बैठने के क्रम व्यवस्था पर आधारित होती है। प्रश्न में दी है गई जानकारी के अनुसार आपको उत्तर देन होता है। seating arrangement question in Hindi में दी जानकारियाँ अव्यवस्थित होती है अतः सभी जानकारियों को सावधानीपूर्वक जाँच कर क्रमानुसार व्यवस्थित कर उत्तर देना चाहिये।
इन्हें भी देखे
Types of seating arrangement questions in Hindi
बैठक व्यवस्थिकरण में इस प्रकार की व्यवस्था से प्रश्न पूछे जाते है
- circular seating arrangement questions and answers : इसके अंतर्गत पूछे जाने वाले प्रश्नों में व्यक्तियों अथवा वस्तुओं को वृत्तीय क्रम में संयोजित किया जाता है तथा प्रत्येक का मुख केंद्र की और या बाहर की और होता है। या दोनों स्थिति संभव हों सकती है
- इन प्रश्नों में जब व्यक्ति का मुहँ केंद्र की तरफ होता है तो दक्षिणावर्त मुड़ने का अर्थ -बाएं से तथा वामावर्त मुड़ने का अर्थ – दायें से होता है।
- जब व्यक्ति का मुख केंद्र से बाहर की और होता है तो दक्षिणावर्त मुड़ने का अर्थ – दायें से तथा वामावर्त मुड़ने का अर्थ बाएं से होता है।
- linear seating arrangement questions in Hindi : रेखीय क्रम व्यवस्था में पूछे जाने वाले प्रश्नों में एक रेखा या पंक्ति में कुछ व्यक्ति या वस्तुओं को व्यवस्थित करना होता है जिनके स्थान का निर्धारण प्रश्न में दी गई जानकारियों के आधार पर किया जाता है।
- पंक्ति या रेखा में दायाँ व बायाँ वही होगा जो आपका दायाँ और बायाँ होता है।
- जब दो रेखाएं आमने-सामने हो और वे एक-दूसरे की ओर मुहँ किए हो , तो पहली रेखा में जिस ओर दायाँ होगा वह दूसरी रेखा का बायाँ होगा तथा जो पहली रेखा का बायाँ होगा वह दूसरी रेखा का दायाँ होता है।
- Square seating arrangement questions : आयताकार क्रम व्यवस्था में पूछे जाने
- वाले प्रश्नों मे वस्तुओं को इस प्रकार रखा जाता है जिससे एक आयात या वर्गाकार आकृति का निर्माण हो। जैसे टेबल के चारों ओर बैठना या ताश खेलना आदि।
- आयताकार क्रम व्यवस्था में भी वृत्तीय क्रम व्यवस्था के अनुसार वस्तु या व्यक्तियों का मुख केंद्र की ओर या बाहर की ओर हो सकता है।