Seating Arrangement Questions Answers
Seating Arrangement Questions में आने वाले प्रश्न मुख्यतः अव्यवस्थित वस्तुओं , व्यक्तियों बैठने के क्रम ,बैठने की दिशा , बैठने की व्यवस्था आदि पर आधारित होते है।
इन प्रश्नों में दी गई विभिन्न जानकारियाँ कुछ व्यक्तियों के बैठने के क्रम व्यवस्था पर आधारित होती है। प्रश्न में दी है गई जानकारी के अनुसार आपको उत्तर देन होता है।
Seating Arrangement question में दी जानकारियाँ अव्यवस्थित होती है अतः सभी जानकारियों को सावधानीपूर्वक जाँच कर क्रमानुसार व्यवस्थित कर उत्तर देना चाहिये।
Seating Arrangement Questions in Hindi
निर्देश :- दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़े तथा प्रश्नों का उत्तर दें।
आठ व्यक्ति S, T, U, V, W, X, Y और Z एक वर्गाकार मेज के चारों ओर बाहर की ओर मुहं किये बैठे हैं। चार व्यक्ति मेज के बीच में बैठे हैं जबकि चार व्यक्ति मेज के कोने पर बैठे हैं। W टेबल के कोने पर बैठता है। W, X के विपरीत बैठता है। S और X एक दुसरे के समीप बैठे हैं। T टेबल के कोने पर बैठता है, लेकिन S के साथ नहीं बैठता है। Z न तो W और न ही X के साथ बैठता है। दो व्यक्ति V और Z के बीच बैठे हैं। V या तो S या W के साथ बैठता है। U, V के बाएं से दुसरे स्थान पर बैठता है। Y, Z का तत्काल पडोसी नहीं है।
- निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है / हैं?
- a) T और Z एक दुसरे के विपरीत बैठे हैं।
- b) X के बाईं ओर से गिने जाने पर X और T के बीच केवल एक व्यक्ति बैठता है।
- c) W, T के बाईं ओर दुसरा है।
- d) U और Z एक दुसरे के समीप बैठे हैं।
- e) सभी सत्य हैं।
- निम्नलिखित में से कौन व्यक्ति W के दाईं ओर तीसरा बैठता है?
- a) Y
- b) V
- c) S
- d) Z
- e) U
- U के दायें से गिने जाने पर U और S के बीच कितने व्यक्ति बैठे हैं?
- a) एक
- b) दो
- c) तीन
- d) चार
- e) None of these
निर्देश :- दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़े तथा प्रश्नों का उत्तर दें।
आठ मित्र अर्थात्- A, B, C, D, E, F, G और P एक दुसरे के समतुल्य सीधी रेखा में बैठे हैं। उनमें से कुछ उत्तर की ओर हैं जबकि कुछ दक्षिण की ओर हैं। F, A के दाईं ओर तीसरा बैठता है। F अंतिम छोर पर स्थित है। E, A के बाएं से तीसरे स्थान पर है। C के दोनों पडोसी उत्तर की ओर हैं। G, A का तत्काल पडोसी नहीं है। चरम छोर पर बैठे व्यक्ति एक ही दिशा में देख रहे हैं। A के दोनों निकटतम पडोसी F के विपरीत दिशा की ओर हैं। P के दोनों निकटतम पडोसी विपरीत दिशाओं में देख रहे हैं। D, E के निकटतम पडोसीयों में से एक है और उत्तर की ओर है। B, C और F के बिल्कुल बीच बैठता है। चार से अधिक व्यक्ति उत्तर की ओर नहीं हैं।
- निम्नलिखित में से कौन W के बाईं ओर तीसरा बैठता है?
- a) F
- b) A
- c) P
- d) D
- e) None of these
- निम्नलिखित में से कौन सा जोडा E का निकटतम पडोसी है?
- a) FD
- b) DP
- c) DG
- d) DA
- e) None of these
- निम्नलिखित पांच में से चार एक निश्चित तरीके से एक जैसे हैं एक समूह बनाते हैं। वह व्यक्ति बताइए जो समूह से संबंधित नहीं है?
- a) P
- b) G
- c) E
- d) C
- e) D
निर्देश :- दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़े तथा प्रश्नों का उत्तर दें।
आठ मित्र P, Q, R, S, T, V, W और Y एक वर्गाकार टेबल के चारों ओर बैठे हैं। उनमें से चार चार कोनों पर बैठते हैं और उनमें से प्रत्येक चार पक्षों के बीच में बैठते हैं। जो चार कोनों पर बैठते हैं वे केंद्र की ओर मुहं करते हैं, जबकि जो पक्ष के बीच में बैठते हैं वे केंद्र से बाहर की ओर मुह करते हैं। S, P के दाईं ओर तीसरे स्थान पर बैठा है। P का मुहं केंद्र की ओर है। Y, न ही P और न ही S का निकटतम पडोसी है। T, R के दाईं ओर तीसरा बैठता है। R किसी भी पक्ष के मध्य में नहीं बैठता है। R, Y का तत्काल पडोसी नहीं है। केवल एक व्यक्ति P और V के बीच बैठता है। Q, V का निकटतम पडोसी नहीं है।
- निम्नलिखित में से कौन W के दाईं ओर तीसरा बैठता है?
- a) T
- b) Y
- c) P
- d) Q
- e) S
- Q के विपरीत कौन बैठता है (Q केंद्र की ओर या केंद्र के बाहर मुहं कर सकता है)?
- a) W
- b) P
- c) T
- d) Y
- e) None of these
- निम्नलिखित पांच में से चार एक निश्चित तरीके से एक जैसे हैं एक समूह बनाते हैं। वह खोजें जो समूह से संबंधित नहीं है?
- a) P
- b) Y
- c) V
- d) R
- e) T
निर्देश :- दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़े तथा प्रश्नों का उत्तर दें।
आठ व्यक्ति अर्थात P, Q, R, S, L, M, N और O एक सीधी रेखा में खडे हैं जैसे कि वे सभी उत्तर की ओर मुंह कर रहे हैं, लेकिन जरूरी नहीं कि उसी क्रम में हों। लगातार वर्णानुक्रम में नामित व्यक्ति एक दुसरे के समीप नहीं खडे हैं। Q चरम छोरों में से एक पर खडा है और O और Q के बीच केवल दो व्यक्ति खडे हैं। N, O से तीन व्यक्ति दुर है। P, N के एकदम दायें खडा है। P और S के बीच केवल दो व्यक्ति खडे हैं और साथ ही M और L जो चरम छोर पर नहीं खडा है। R और M के बीच के व्यक्तियों की संख्या R और L के बीच के व्यक्तियों की संख्या से अधिक है।
- निम्नलिखित में से कौन व्यक्ति बाएं छोर पर खडा है?
- a) Q
- b) M
- c) L
- d) R
- e) None of these
- M और N के बीच कितने व्यक्ति खडे हैं?
- a) None
- b) एक
- c) दो
- d) तीन
- e) तीन से अधिक
- O के संबंध में P की स्थिति क्या है?
- a) बाएं से दूसरा
- b)एकदम बायाँ
- c) दायें से चौथा
- d) दायें से दूसरा
- e) None of these
निर्देश :- दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़े तथा प्रश्नों का उत्तर दें।
दस व्यक्ति K, J, Q, N, D, R, P, G, F और O दो समानांतर पंक्तियों में बैठे हैं, जैसे कि प्रत्येक पंक्ति में पांच सदस्य बैठे हैं। पंक्ति – 1 में बैठे व्यक्ति उत्तर की ओर और पंक्ति – 2 में बैठे व्यक्ति दक्षिण दिशा की ओर मुख किए हुए हैं। Q पंक्ति के मध्य में बैठता है। P, Q के सामने बैठे व्यक्ति के तत्काल बाईं ओर बैठता है। R पंक्ति के अंतिम छोर पर बैठता है। J उस व्यक्ति के बाईं ओर तीसरे स्थान पर है जो R के सामने बैठता है। F उत्तर दिशा की ओर बैठता है। G और O के बीच बैठने वाले व्यक्तियों की संख्या K और N के बीच बैठने वाले व्यक्तियों की संख्या की तुलना से दो कम है। N और D एक ही पंक्ति में बैठे हैं। K, J का निकटतम पडोसी नहीं है। G पंक्ति के अंतिम छोर पर नहीं बैठा है। N, D के बाईं ओर तीसरा बैठता है।
- यदि D का संबंध G से है और O एक निश्चित तरीके से J से संबंधित है। फिर, निम्नलिखित में से कौन P से संबंधित है?
- a) F
- b) G
- c) N
- d) Q
- e) K
- K के तिरछे विपरीत कौन बैठता है?
- a) R
- b) O
- c) N
- d) Q
- e) आँकड़े अपर्याप्त
Seating Arrangement Questions with Answers Key
1. पाँच मित्र P , Q , R, S और T एक पंक्ति मे उत्तर दिशा की ओर मुख करके बैठे है। S बैठा है T और Q के बीच मे। Q बैठा है R के निकटतम बाई ओर तथा P बैठा है T के निकटतम बाईं ओर । बीच मे कौन बैठा है ?
- S
- T
- Q
- R
2. यदि नरेश किसी 140 बच्चों की पंक्ति मे बाएं से 65 वाँ तथा उसका मित्र इसी पंक्ति मे दायें से 20 वाँ है तो इन दोनों के बीच मे कितने बच्चें हैं ।
- 45
- 46
- 55
- 50
3. 6 व्यक्ति A , B , C , D , E तथा F दो पंक्ति , प्रत्येक पंक्ति मे तीन व्यक्ति बैठे हैं। यदि E किसी पंक्ति के अन्त मे नहीं है , D,F के बाएं ओर एक छोड़कर है,C तथा E अगल-बगल बैठते है तथा वे D के विकर्णतः सामने बैठते है और B तथा F अगल-बगल बैठते है ,तदनुसार B के सामने कौन बैठा है?
- A
- E
- C
- D
4. यदि एक पंक्ति मे पीछे से 20 वाँ व्यक्ति आगे से 15 वें व्यक्ति से 10 आगे है तो बताइए पंक्ति मे कुल कितने आदमी है ?
- 35
- 45
- 25
- 24
5. पाँच घर P,Q,R,S और T हैं। P,Q के दायें है व T,R के बाएं तथा P के दायें है। Q,S के दायें को है। कौन-सा घर बीच मे है ?
- P
- Q
- T
- R
6. 36 छात्रों की एक कक्षा मे लड़कों की संख्या लड़कियों की संख्या से दोगुनी है। सरिता से पहले 13 लड़के है यदि सरिता 19 वे स्थान पर हो तो बताइए सरिता के बाद कितनी लड़कियां है
- 7
- 6
- 5
- 4
7. राम , श्याम से बड़ा परंतु उमेश से छोटा है। उमेश रजत से बड़ा हो तो बताए सबसे छोटा कौन है
- उमेश
- गणेश
- रजत
- श्याम
8. यदि किसी पंक्ति मे राजेश बाएं से 18 वें तथा कमल दायें से 20 वें स्थान पर है। यदि दोनों आपस मे अपने स्थान बदल ले तो राजेश बाएं से 12 वे स्थान पर पहुँच जाता है तो पंक्ति मे कुल कितने व्यक्ति होंगे तथा दोनों के बीच कुल कितने व्यक्ति होंगे
- 32 ,5
- 30 , 6
- 31 , 6
- 31, 5
9. यदि अंग्रेजी वर्णमाला को लगातार दो बार लिखे तो दायें से 18 वें अक्षर के बाएं 11 वे स्थान पर कौनसा अक्षर होगा ?
- Y
- X
- C
- W
10. अंग्रेजी वर्णमाला मे आपके बाँई ओर से 13 वे अंक के दाँई ओर सातवाँ अंक कौन-सा होगा ?
- S
- T
- U
- V
11. सीमा किसी पंक्ति मे बाएं से 25 वे तथा गीत दायें से 19 वे स्थान पर है यदि ये दोनों आपस मे अपना स्थान बदल दे तो गीत दायें से 9 वीं हो जाती है तो पंक्ति मे कुल कितनी लड़कियां है ?
- 34
- 36
- 32
- 33
12. किसी पंक्ति मे A आगे से 8 वाँ तथा B पीछे से 7 वाँ है तथा दोनों के बीच 4 व्यक्ति है। तो पंक्ति मे कुल कम से कम कितने व्यक्ति होंगें ।
- 19
- 20
- 9
- 10
13. 6 व्यक्ति एक गोले (Circle) मे बैठे है वेद का मुख बलवीर की ओर है जो की नंदू के बाईं ओर तथा प्रकाश के दाईँ ओर है। नंदू मोती के बाईं ओर है , यदि मोती अपना स्थान नरेंद्र से बदले तथा प्रकाश अपना स्थान बलवीर से बदल दे तो मोती के बाईं ओर कौन होगा ?
- नंदू
- वेद
- प्रकाश
- बलवीर
14. 6 पुस्तके एक विशेष तरीके से एक के ऊपर एक रखी गई है। नागरिक शास्त्र गणित के ठीक नीचे रखी है तथा कॉम्पुटर , अंग्रेजी और अर्थशास्त्र के मध्य है। इतिहास सबसे ऊपर नहीं है तथा नगरिकशास्त्र सबसे नीचे है तो कौन-सी पुस्तक ऊपर से दूसरे क्रम मे रखी है
- इतिहास
- अर्थशास्त्र
- कंप्यूटर
- अपूर्ण सूचना
15. निम्नलिखित को शव्दकोष के क्रम मे व्यवस्थित करने पर मध्य का शव्द क्या होगा ?
(A) Perpetrate
(B) Perpetration
(C) Perpetrator
(D) Perpetual
(E) Perplex
- B
- C
- D
- E
16. यदि लड़कों की एक पंक्ति मे रमेश का दोनों सिरों से 10 वाँ स्थान है तो पंक्ति मे कुल कितने लड़के है ?
- 20
- 21
- 19
- 22
17. छः मित्र A,B,C,D,E तथा F केंद्र की मुख करके गोलाकार बैठें है। F,A के ठीक बाएं बैठ है तथा B,E के सामने बैठ है। A तथा D एक-दूसरे के सामने बैठे है, तो F के सामने कौन बैठ है ?
- E
- A
- F
- C
18. आठ लड़कियां A, B, J, K, P, R, L तथा T केंद्र की ओर मुख करके एक वृताकार मेज के इर्द-गिर्द बैठी हुई है। (जरूरी नहीं की इसी क्रम में हो) J, P के विपरीत बैठी हुई है, या तो A या तो B, R की निकटतम पड़ोसी है। T और L निकटतम पड़ोसी है। J, K के दाईं ओर दूसरी है। या तो T या तो L, J के तुरंत दाई ओर है यदि A, P के तुरंत बाईं और है तथा L, A के तुरंत बाईं ओर है तो R के बारे में कौन-सा कथन सही है –
- J, R के तुरंत दाई ओर है
- R, L के विपरीत है
- R, K तथा B के मध्य में है
- K, R के दाई ओर दूसरे स्थान पर है
19. हितेश सनी विक्की नितिन तथा भरत को उनकी उँचाई के अनुसार ऊपर से बढ़ते क्रम में व्यवस्थित किया जाता है। हितेश तीसरे स्थान पर है। भरत, नितिन तथा हितेश के मध्य है, जबकि नितिन सबसे नीचे नहीं है। उनमें सबसे ऊँचा कौन है ?
- हितेश
- सनी
- विक्की
- ज्ञात नहीं किया जा सकता
20. निम्नलिखित जानकारियों को ध्यान से पढे और नीचे दिए गए प्रश्न का उत्तर दें। सात अधिकारी P, Q, R, S, T, U और V एक वृत के चारों ओर केंद्र की ओर मुख करके बैठे है। P, V और S के बीच बैठा है। R, S के दाईं ओर से दूसरे स्थान पर और Q और U के बीच में बैठा है। Q, T के बगल में नहीं बैठ है। T, की स्थिति क्या है ?
- R के बाई ओर दूसरे स्थान पर
- P के बाई ओर तीसरे स्थान पर
- R और V के बीच
- V के ठीक बाई ओर
21. एक पंक्ति में लिली आगे से अठारहवें स्थान पर है जबकि मिनी पीछे से सोलहवें स्थान पर है । यदि निशा आगे से पच्चीसवें स्थान पर है और लिली और मिनी के ठीक मध्य में है तो पंक्ति में कुल कितने व्यक्ति है ?
- 46
- 48
- 47
- 45
Seating Arrangement Questions in Hindi PDF
इन्हें भी देखे-
- सादृश्यता Analogy Questions in Hindi
- Coding-Decoding Questions
- Analogy Questions Test
- Alphanumeric Series Questions
- Word Formation Reasoning
Types of seating arrangement questions in Hindi
बैठक व्यवस्थिकरण में इस प्रकार की व्यवस्था से प्रश्न पूछे जाते है
- Circular seating arrangement questions and answers : इसके अंतर्गत पूछे जाने वाले प्रश्नों में व्यक्तियों अथवा वस्तुओं को वृत्तीय क्रम में संयोजित किया जाता है तथा प्रत्येक का मुख केंद्र की और या बाहर की और होता है। या दोनों स्थिति संभव हों सकती है
- इन प्रश्नों में जब व्यक्ति का मुहँ केंद्र की तरफ होता है तो दक्षिणावर्त मुड़ने का अर्थ -बाएं से तथा वामावर्त मुड़ने का अर्थ – दायें से होता है।
- जब व्यक्ति का मुख केंद्र से बाहर की और होता है तो दक्षिणावर्त मुड़ने का अर्थ – दायें से तथा वामावर्त मुड़ने का अर्थ बाएं से होता है।
- Linear seating arrangement questions in Hindi : रेखीय क्रम व्यवस्था में पूछे जाने वाले प्रश्नों में एक रेखा या पंक्ति में कुछ व्यक्ति या वस्तुओं को व्यवस्थित करना होता है जिनके स्थान का निर्धारण प्रश्न में दी गई जानकारियों के आधार पर किया जाता है।
- पंक्ति या रेखा में दायाँ व बायाँ वही होगा जो आपका दायाँ और बायाँ होता है।
- जब दो रेखाएं आमने-सामने हो और वे एक-दूसरे की ओर मुहँ किए हो , तो पहली रेखा में जिस ओर दायाँ होगा वह दूसरी रेखा का बायाँ होगा तथा जो पहली रेखा का बायाँ होगा वह दूसरी रेखा का दायाँ होता है।
- Square seating arrangement questions : आयताकार क्रम व्यवस्था में पूछे जाने
- वाले प्रश्नों मे वस्तुओं को इस प्रकार रखा जाता है जिससे एक आयात या वर्गाकार आकृति का निर्माण हो। जैसे टेबल के चारों ओर बैठना या ताश खेलना आदि।
- आयताकार क्रम व्यवस्था में भी वृत्तीय क्रम व्यवस्था के अनुसार वस्तु या व्यक्तियों का मुख केंद्र की ओर या बाहर की ओर हो सकता है।
