Direction and Distance Questions in Hindi – यदि आप सूर्य की ओर मुख करके खड़े हो ,तो हमारे सामने पूरब (East) दिशा , पीठ की ओर पश्चिम (West) दिशा , बाएं हाथ की ओर उत्तर (North) एवं दायें हाथ की ओर दक्षिण (South) दिशा होगी मुख्यतः इन दिशाओं से questions पूछे है एक दिशा के सापेक्ष दूसरी दिशा का अध्ययन करने पर दाईं ओर मुड़ने के लिए हम घड़ी की सुइयों की घूमने की दिशा को अपनाते है और बाई ओर घूमने के लिए घड़ी की सुइयों की विपरीत दिशा को अपनाते है।
Direction and Distance Questions in Hindi Quiz
Direction Reasoning in Hindi direction and distance questions
दिशाएँ ( Direction ) : दिशायें मुख्यतः चार प्रकार की होती है सभी दिशायें एक दूसरे से 90० के कोण बनी होती है
- पूर्व
- पश्चिम
- उत्तर
- दक्षिण
उपदिशाएँ : इन चार दिशाओं के अतिरिक्त दो दिशाओं के बीच मे उनके नामों से बनी दिशायें , उपदिशाएं कहलाती है तथा ये मुख्य दिशाओं से 45० कोण पर बनी होती है ।
- उत्तर पूर्व
- उत्तर पश्चिम
- दक्षिण पूर्व
- दक्षिण पश्चिम
Types of Direction and Distance Questions in Hindi
दिशा और दूरी रीज़निंग मे मुखतः चार प्रकार के Types से Questions पूछे जाते है
- दिशा पर आधारित प्रश्न : इसके अंतर्गत आने वाले प्रश्नों मे कोई निश्चित बिन्दु दिया होता है तथा इस बिन्दु से अलग अलग दूरी एवं दिशाओं का भ्रमण करके उस निश्चित बिन्दु की प्रारम्भिक स्थान से दूरी पूछी जाती है
- दूरी पर आधारित प्रश्न : दूरी से संबंधित प्रश्नों मे किसी बिन्दु से कोई व्यक्ति या वस्तु की दूरी दी गई होती है तथा अलग-अलग दूरी एवं दिशा का भ्रमण करते हुए उस बिन्दु से प्रारम्भिक स्थान की दूरी पूछी जाती है
- दिशा और दूरी दोनों पर आधारित प्रश्न : इसके अंतर्गत आने वाले प्रश्नों मे किसी बिन्दु की दूरी एवं दिशा दोनों दी गई होती है तथा प्रश्न मे दिए निर्देश के अनुसार उनको हल करना होता है
- घड़ी की सुइयों पर आधारित प्रश्न : इसमे एक घड़ी की सुइयों की अलग-अलग स्थिति बनाकर दी जाती है तथा इन सुइयों के आधार पर प्रश्न पूछा जाता है
Direction and Distance Questions संबंधित महत्वपूर्ण तथ्य
- यदि कोई व्यक्ति मध्य बिन्दु पर खाद्य है तो उसके ऊपर की ओर उत्तर,नीचे की ओर दक्षिण ,दाईँ ओर पूर्व तथा बाईं ओर पश्चिम दिशा होगी
- यदि हम किसी दिशा की ओर मुख करके चल रहे है तथा किसी बिन्दु से हमे दायें मुड़ना हो तो हमे दक्षिणावर्त 90० मुड़ना होता है और यदि बाईं ओर मुड़ना है तो वामावर्त 90 ० मुड़ना होता है
- प्रारम्भिक स्थान से तय की गई दूरी ,कुल दूरी होती है
- दोपहर 12 बजे सूर्य की किरणे पृथ्वी पर सीधी पड़ती है इसलिए उस समय परछाई हमारे पेरों नीचे होती है
- पाइथागोरस प्रमेय के अनुसार , किसी समकोण त्रिभुज मे लम्ब का वर्ग तथा आधार का वर्ग का योग कर्ण के वर्ग के बराबर होता है।