distance and direction

Direction and Distance Questions With PDF

Direction and Distance Questions – यदि आप सूर्य की ओर मुख करके खड़े हो ,तो हमारे सामने पूरब (East) दिशा , पीठ की ओर पश्चिम (West) दिशा , बाएं हाथ की ओर उत्तर (North) एवं दायें हाथ की ओर दक्षिण (South) दिशा होगी मुख्यतः इन दिशाओं से questions पूछे है एक दिशा के सापेक्ष दूसरी दिशा का अध्ययन करने पर दाईं ओर मुड़ने के लिए हम घड़ी की सुइयों की घूमने की दिशा को अपनाते है और बाई ओर घूमने के लिए घड़ी की सुइयों की विपरीत दिशा को अपनाते है।

Direction and Distance Questions for SSC

निर्देश:- दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढे एवं प्रश्नों का उत्तर दें –

एक व्यक्ति अपने घर से पश्चिम की ओर चलना शुरू कर देता है। 8 मी चलने के बाद वह बाईं ओर मुडता है। फिर वह 14 मीटर चलता है और एक नाई की दुकान पर पहुंचता है। वहां से वह अपने दाईं ओर मुडता है और 6 मीतर चलता है। अंत में वह अपने दाईं ओर मुडता है और कुछ दुरी तक चलता है और एक मॉल तक पहुंचता है जो उसके घर के बिल्कुल पश्चिम में है।

  1. मॉल के संबंध में नाई की दुकान की दिशा क्या है?
    •  a) दक्षिण पुरव
    • b) दक्षिण
    •  c) उत्तर पश्चिम
    • d) पुरव
    • e) दक्षिण पश्चिम
  2. व्यक्ति के घर और मॉल के बीच की दुरी क्या है?
    • a) 6m
    • b) 8m
    • c) 12m
    • d) 20m
    • e)14m

निर्देश:- दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढे एवं प्रश्नों का उत्तर दें –

बिंदु K, बिंदु J के 4 मीटर उत्तर की ओर है। बिंदु A, बिंदु J के 18 मीटर पश्चिम में स्थित है। बिंदु O, बिंदु N से 30 मीटर पूर्व में स्थित है, जो बिंदु A के 40 मीटर दक्षिण में स्थित है। बिंदु R, बिंदु O के 6 मीटर दक्षिण में है। बिंदु G, बिंदु R के पश्चिम में स्थित है और बिंदु K दक्षिण में।

  1. G के संबंध में J की कितनी दुर और क्या दिशा है?
    • a) दक्षिण की ओर 42 मीटर
    • b) दक्षिण की ओर 40 मीटर
    •  c) उत्तर की ओर 46 मीटर  
    • d) उत्तर की ओर 44 मीटर
    • e) इनमें से कोई नहीं
  2. बिंदु O और बिंदु A के बीच की न्यूनतम दुरी  क्या है?
    • a) 42m
    • b) 48m
    • c) 40m
    • d) 46m
    • e) 50m

निर्देश:- दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढे एवं प्रश्नों का उत्तर दें –

एक व्यक्ति बिंदु Y तक पहुंचने के लिए बिंदु Z से 16 किमी उत्तर दिशा की ओर चलता है, फिर 90° उसके दाईं ओर मुडता है और किर बिंदु X तक पहुंचने के लिए 12 किमी चलता है, फिर दाईं ओर मुडता है और बिं दु W तक पहुंचने के लिए 8 किमी चलता है। उसके बाद बाईं ओर 180° मुडता है और बिंदु V तक पहुंचने के लिए 24 किमी चलता है। फिर दाएं मुडता है और बिंदु U तक पहुंचने के लिए 14 किमी चलता है और दाएं मुडता है और 32 किमी चलता है और बिंदु T पर रुकता है।

  1. बिंदु X और बिंदु Z के बीच की न्यूनतम दुरी क्या है?
    • a) 24km  
    • b) 20km
    • c) 30km
    • d) 16km
    • e) 28km
  2. बिंदु T और बिंदु Z के बीच की दुरी क्या है?
    •  a) 28km
    • b) 26km
    • c) 30km
    • d) 32km
    • e) 24km

निर्देश:- दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढे एवं प्रश्नों का उत्तर दें –

बिंदु N, बिंदु O के उत्तर की ओर 10 मीटर है। बिंद  K, बिंदु N के पूर्व की ओर 20 मीटर है। बिंदु M, बिंदु O के पूर्व की ओर 12 मीटर है। बिंदु L, बिंदु M के पश्चिम की ओर 22 मीटर है।

  1. यदद कोई व्यक्ति बिंदु K से दक्षिण की ओर 10 मीटर चलता है और फिर दाएं मुडने के बाद चलता है, तो वह निम्नलिखित में से सबसे पहले किस बिंदु पर पहुंचेगा?
    • a) O
    • b) N
    • c) M
    • d) L
    • e) None of these
  2. बिंदु L तक पहुंचने के लिए बिंदु O से कितनी दुर चलना चाहिए?
    • a) 8m
    • b) 18m
    • c) 10m
    • d) 28m
    • e) 16m

निर्देश:- दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढे एवं प्रश्नों का उत्तर दें –

O, Y, M, W, V, U और R विभिन्न स्थानों पर खडे सात मित्र हैं। M, O के पूर्व में 5 मी और Y के उत्तर में 4 मी है। W, O के पूर्व में 13 मी है। R, Y के पश्चिम में 8 मी है। V, Y के दक्षिण पूर्व में 5 मी है और U के पूर्व से 4 मी है। यदि V 7 मीटर उत्तर में जाता है, वह M और W के ठीक मध्य में होगा।

  1. V के संबंध में O की दिशा क्या है?
    • a) उत्तर पुरव
    • b) पश्चिम
    • c) दक्षिण
    • d ) उत्तर पश्चिम
    • e) दक्षिण पश्चिम
  2. R किस दिशा में है और O के संबंध में कितने मीटर है?
    • a) 6m दक्षिण  
    • b) 5m दक्षिण-पश्चिम  
    • c) 5m उत्तर-पश्चिम  
    • d) 5m दक्षिण-पश्चिम
    • e) 5m दक्षिण

निर्देश:- दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढे एवं प्रश्नों का उत्तर दें –

बिंदु A, बिंदु B के पूर्व में 3 मीटर है। बिंदु B, बिंदु D के 9 मीटर दक्षिण में स्थित है। बिंदु B, बिंदु A और बिंदु X के बीच में बिल्कुल मध्य में है। बिदु E, बिदु B के दक्षिण में 8 मीटर की दुरी पर है। बिंदु N, बिंदु  X के दक्षिण में 6 मी है। बिंदु H, बिंदु X और बिंदु N के बिल्कुल मध्य में है।

  1. यदि कोई व्यक्ति बिंदु D से दक्षिण की ओर 9 मी चलता है, तो बाएं मुडता है और 2 मीटर तक चलता है, वह किसकी दिशा में जा रहा है?
    • a) B
    • b) A
    • c) N
    • d) U
    • e) ज्ञात नहीं किया जा सकता
  2. X और D के बीच की दुरी क्या है?
    • a) √88m
    • b) √89m
    • c) √90m
    • d) √91m
    • e) √92m

Direction and Distance Questions in Hindi with Answer

Answers Key नीचे दी गई है।

  1. अशोक अपने घर से दक्षिण-पश्चिम की ओर मुख करके, 15 मी चलता है और फिर उत्तर की ओर मुड़कर 12 मी चलता  है तो वह अपने घर से ,जो उसका प्रारम्भिक स्थल था , से कितनी दूर था  ?
    • 15 मी
    • 9 मी
    • 12 मी
    • 10 मी
  2. एक लड़की अपने घर से प्रस्थान करती है वह पहले उत्तर-पश्चिम दिशा मे 30 मी तथा फिर दक्षिण-पश्चिम दिशा मे 30 मी चलती है। आगे वह दक्षिण-पूर्व दिशा मे 30 मी चलती है तथा अन्त मे वह अपने घर की ओर मुड़ती है।  वह किस दिशा मे जा रही है
    • उत्तर-पूर्व
    • उत्तर-पश्चिम
    • दक्षिण-पूर्व
    • दक्षिण-पश्चिम
  3. प्रकाश अपने घर से चला और 4 किमी पूर्व की ओर आ गया। तब वह बाएं घूमा और 6 किमी चला। फिर वह दायँ घूमा और 4 किमी चला वह अपने प्रारम्भिक स्थान से कितनी दूर है ?
    • 10 किमी
    • 14 किमी
    • 8 किमी
    • 5 किमी
  4. एव व्यक्ति अपने घर से चलना प्रारंभ करता है और उत्तर की ओर 8 किमी चलता है फिर बाईं ओर मुड़कर 6 किमी चलता है फिर वह दाईँ ओर घूम जाता है और 5 किमी चलता है तो अब वह किस दिशा मे चल रहा है
    • उत्तर
    • पूर्व
    • दक्षिण
    • पश्चिम
  5. सुरेश 7 किमी पूर्व की ओर चलता है फिर अपनी बाई ओर मूड जाता है और 4 किमी चलता है उसके बाद वह अपने दाई ओर मूड जाता है और 5 किमी चलता है अन्त मे वह पुनः अपने दाई ओर मूड जाता है और 4 किमी चलता है तो वह अपने प्रारम्भिक स्थान से किस दिशा मे है ?
    • पूर्व
    • उत्तर
    • पश्चिम
    • दक्षिण
  6. यदि उत्तर को उत्तर-पश्चिम कहें ,पश्चिम को दक्षिण-पश्चिम कहे , दक्षिण को दक्षिण-पूर्व कहें ,और इत्यादि । एक औरत दक्षिण-पश्चिम से सीधा उत्तर-पूर्व को ओर जाए और बाएं मुड़े फिर सीधे चल कर दुबारा बाएं मुड़े, तो वह किस दिशा की ओर जा रही है
    • दक्षिण
    • उत्तर-पूर्व
    • उत्तर
    • दक्षिण-पश्चिम
  7. यदि पश्चिम को दक्षिण कहा जाए और दक्षिण को पुरव कहा जाए तथा, आगे भी यही क्रम जारी रहे तो उत्तर दिशा को क्या कहा जाएगा ?
    • पूर्व
    • पश्चिम
    • उत्तर
    • उत्तर-पश्चिम
  8. यदि उत्तर-पूर्व को दक्षिण-पूर्व कहा जाए तथा पश्चिम को उत्तर कहा जाए और आगे भी ये परिवर्तन क्रम जारी रहे तो दक्षिण-पश्चिम को क्या कहा जाएगा ?
    • उत्तर-पश्चिम
    • पश्चिम
    • दसगिन
    • दक्षिण-पूर्व
  9. मेरा मुख पूर्व की ओर है , मैं घड़ी की दिशा मे 100० घूमता हूँ और फिर घड़ी के विपरीत दिशा मे 145० घूमता  हूँ  तो अब मेरा मुख किस दिशा मे है ?
    • उत्तर-पूर्व
    • दक्षिण-पश्चिम
    • पश्चिम
    • पूर्व
  10. राजू २५ किमी उत्तर दिशा मे चलता है और बाएं मुड़कर 5 किमी चलता है और O बिन्दु पर फूच जाता है। फिर वह दायें मुड़कर 5 किमी चलता है । तो प्रारम्भिक बिन्दु तक की यात्रा करने मे उसे कितनी दूरी तय करनी होगी ?
    • 30 किमी
    • 20 किमी
    • 25 किमी
    • 35 किमी
  11. एक आदमी का मुख पश्चिम की ओर है। वह 45० दक्षिणावर्त तथा फिर 180० दक्षिणावर्त और इसके बाद 270 ० वामावर्त दिशा मे घूमता है तो अब उसका मुख किस दिशा मे है ?
    • दक्षिण
    • उत्तर – पश्चिम
    • पश्चिम
    • दक्षिण – पूर्व
  12. मैं उत्तर की ओर मुख करके खड़ा हूँ , मैं पहले 135 ० दक्षिणावर्त मे घूमता हूँ फिर 45 ० उसी दिशा मे घूमता हूँ और अन्त मे 225 ० वामावर्त दिशा मे घूमता हूँ ,अब मेरा मुख किस दिशा मे है ?
    • उत्तर – पूर्व
    • उत्तर – पश्चिम
    • पूर्व
    • पश्चिम
  13. एक व्यक्ति उत्तर-पश्चिम की ओर अग्रसर है , वह घड़ी की दिशा मे 90 ० मुड़ता है पुनः घड़ी की विपरीत दिशा मे 135 ० मुड़ जाता है वर्तमान मे व्यक्ति की दिशा ज्ञात करे ?
    • पश्चिम
    • दक्षिण-पश्चिम
    • उत्तर-पूर्व
    • दक्षिण-पूर्व
  14. एक दी शाम 4 बजे रमेश ने देखा की उसका मित्र महेश उसके सामने से चला आ रहा है । यदि महेश की परछाई रमेश के ठीक दायें पड़ रही थी तो महेश का मुख किस दिशा मे था ?
    • पूर्व
    • पश्चिम
    • उत्तर
    • दक्षिण
  15. केदार अपने घर से निकला और साइकिल से दक्षिण की ओर 25 किमी गया और बस स्टैंड पहुंचा फिर वह बाई ओर मूड कर 15 किमी गया, फिर से वह बाई ओर मुड़ा और 25 किमी गया। वह अपने मूल स्थान से कितनी दूर है ?
    • 10 किमी
    • 20 किमी
    • 15 किमी
    • 25 किमी
  16. एक बस दक्षिण को ओर 100 मीटर यात्रा करती है, वह दाईं ओर मुड़ती है और 300 मीटर यात्रा करती है। वह पुनः दाईं ओर मुड़ती है तथा 100 मीटर यात्रा करने के बाद G दुकान पर पहुँच है। अब वह बस उत्तर दिशा में 500 मीटर यात्रा करती है। वह अंततः बाईं ओर मुड़ती है तथा 1200 मीटर यात्रा करके अस्पताल M पर पहुँच जाती है। अस्पताल M से दुकान G से किस दिशा में तथा कितनी दूरी पर है ? 
    1. 1250 मीटर, पूर्व
    2. 1350 मीटर, पश्चिम
    3. 1300 मीटर, उत्तर-पूर्व
    4. 1300 मीटर उत्तर-पश्चिम
  17. सुमन 10 किमी पश्चिम की ओर जाती है। वह दायीं ओर मुड़ती है तथा 13 किमी चलती है। वह फिर दायीं ओर मुड़ती है तथा 10 किमी चलती है। अन्त में वह दायीं और मुड़ती है तथा 23 किमी चलती है। आरंभिक बिन्दु, अंतिम बिन्दु से किस देश में है ?
    • उत्तर
    • पश्चिम
    • पूर्व
    • दक्षिण
  18. दो व्यक्ति अपने कार्यालय से अपने-अपने घर के लिए रवाना होते है। पहला व्यक्ति उत्तर दिशा में 8 किमी तथा दूसरा व्यक्ति पूर्व दिशा में 6 किमी की दूरी तय करके अपने-अपने घर पहुँच जाते है, तो दोनों व्यक्तियों के घर की सीधी दूरी कितनी है ? 
    • 10 किमी
    • 12 किमी
    • 14 किमी
    • 15 किमी
  19. मेरी घड़ी में 3 बजे है यदि घंटे की सुई पूर्व की ओर हो, तो मिनट की सुई किस दिशा में होगी –
    • उत्तर
    • दक्षिण
    • पश्चिम
    • उपरोक्त में से कोई नहीं
  20. अनिल पूर्व दिशा की ओर 50 मीटर चला और बाई ओर मुड़कर 20 मीटर चला तथा फिर से वह बाई और मुड़ा और 20 मीटर चला। वह प्रारम्भिक बिन्दु से किस दिशा में है ? 
    • उत्तर-पूर्व
    • दक्षिण-पश्चिम
    • दक्षिण-पूर्व
    • उत्तर-पश्चिम
  21. राकेश 14 किमी पश्चिम की ओर जाता है और दाएं मुड़कर 3 किमी चलता है। पुनः वह दाएं मुड़ा ओर 5 किमी चला और बाएं मुड़कर 3 किमी चला। पुनः वह दाएं मुड़कर 9 किमी चला। वह अपने प्रारम्भिक बिन्दु से कितनी दूर है – 
    • 34 किमी
    • 5 किमी
    • 6 किमी
    • 25 किमी

Answers Key

19 मी9उत्तर-पूर्व17उत्तर
2उत्तर-पूर्व1030 किमी18१० किमी  
310 किमी11दक्षिण-पूर्व19उत्तर
4उत्तर12उत्तर-पश्चिम20उत्तर-पूर्व
5पूर्व13पश्चिम   216 किमी
6दक्षिण-पूर्व  14दक्षिण 
7पश्चिम1515 किमी 
8उत्तर-पश्चिम161300 मी उ०-प० 
Direction and Distance Questions in Hindi

Direction and Distance Questions PDF

इन्हें भी देखे –

Direction Reasoning in Hindi

Direction and Distance Questions in Hindi
Direction and Distance Questions in Hindi

दिशाएँ ( Direction ) : दिशायें मुख्यतः चार प्रकार की होती है सभी दिशायें एक दूसरे से 90० के कोण बनी होती है

  1. पूर्व
  2. पश्चिम
  3. उत्तर
  4. दक्षिण

उपदिशाएँ : इन चार दिशाओं के अतिरिक्त दो दिशाओं के बीच मे उनके नामों से बनी दिशायें , उपदिशाएं कहलाती है तथा ये मुख्य दिशाओं से 45 कोण पर बनी होती है ।

  • उत्तर पूर्व
  • उत्तर पश्चिम
  • दक्षिण पूर्व
  • दक्षिण पश्चिम

Types of Direction and Distance Questions in Hindi

दिशा और दूरी रीज़निंग मे मुखतः चार प्रकार के Types से Questions पूछे जाते है

  1. दिशा पर आधारित प्रश्न : इसके अंतर्गत आने वाले प्रश्नों मे कोई निश्चित बिन्दु दिया होता है तथा इस बिन्दु से अलग अलग दूरी एवं दिशाओं का भ्रमण करके उस निश्चित बिन्दु की प्रारम्भिक स्थान से दूरी पूछी जाती है
  2. दूरी पर आधारित प्रश्न : दूरी से संबंधित प्रश्नों मे किसी बिन्दु से कोई व्यक्ति या वस्तु की दूरी दी गई होती है तथा अलग-अलग दूरी एवं दिशा का भ्रमण करते हुए उस बिन्दु से प्रारम्भिक स्थान की दूरी पूछी जाती है
  3. दिशा और दूरी दोनों पर आधारित प्रश्न : इसके अंतर्गत आने वाले प्रश्नों मे किसी बिन्दु की दूरी एवं दिशा दोनों दी गई होती है तथा प्रश्न मे दिए निर्देश के अनुसार उनको हल करना होता है
  4. घड़ी की सुइयों पर आधारित प्रश्न : इसमे एक घड़ी की सुइयों की अलग-अलग स्थिति बनाकर दी जाती है तथा इन सुइयों के आधार पर प्रश्न पूछा जाता है

Direction and Distance Questions संबंधित महत्वपूर्ण तथ्य

Direction and Distance Questions in Hindi
Direction and Distance Questions in Hindi
  • यदि कोई व्यक्ति मध्य बिन्दु पर खाद्य है तो उसके ऊपर की ओर उत्तर,नीचे की ओर दक्षिण ,दाईँ ओर पूर्व तथा बाईं ओर पश्चिम दिशा होगी
  • यदि हम किसी दिशा की ओर मुख करके चल रहे है तथा किसी बिन्दु से हमे दायें मुड़ना हो तो हमे दक्षिणावर्त 90 मुड़ना होता है और यदि बाईं ओर मुड़ना है तो वामावर्त 90मुड़ना होता है
  • प्रारम्भिक स्थान से तय की गई दूरी ,कुल दूरी होती है
  • दोपहर 12 बजे सूर्य की किरणे पृथ्वी पर सीधी पड़ती है इसलिए उस समय परछाई हमारे पेरों नीचे होती है
  • पाइथागोरस प्रमेय के अनुसार , किसी समकोण त्रिभुज मे लम्ब का वर्ग तथा आधार का वर्ग का योग कर्ण के वर्ग के बराबर होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to top