इंग्लिश वर्णमाला English Alphabet 26 अक्षर होते है । ये अक्षर दो भागों में विभाजित होते है – स्वर तथा व्यंजन । English Alphabet में 5 स्वर तथा 21 व्यंजन होते हैं । Alphabet Reasoning Questions में अंग्रेजी वर्णमाला के अक्षरों के स्थानीय मान की स्थिति की समीक्षा की जाती है ।
वर्ण (Letter) – जिन ध्वनि संकेतों के और खंड न हो सकें, उन्हें वर्ण कहा जाता है। वर्ण को अक्षर भी कहा जाता हैं। अक्षर का अभिप्राय होता है जिसका क्षर कभी न हो अर्थात अ + क्षर। जो कभी नष्ट न हो, वे अक्षर होते है और ध्वनि जो खण्डित न हो, वे वर्ण होते है।
स्वर वर्ण (Vowel) – स्वर वर्ण उन वर्णों को कहते है जिनका उच्चारण बिना किसी दूसरे वर्ण की सहायता से होता है, परंतु वे व्यंजन वर्णों के उच्चारण में सहायक होते है। अंग्रेजी वरमाला के पाँच स्वर – A E I O U
व्यंजन (Consonant) – व्यंजन वर्ण, उन वर्णों को कहा जाता है जिनका उच्चारण स्वर वर्णों की सहायता के बिना नहीं हो सकता है। अंग्रेजी वर्णमाला में 21 व्यंजन होते है
Alphabet reasoning Questions Quiz In Hindi
Types of Alphabet reasoning Questions in Hindi
सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में 6 प्रकार के Alphabet question पूछे जाते है
- स्थान एवं दिशा : इस प्रकार के प्रश्नों में आपको अंग्रेजी वर्णमाला के अक्षर की पुरानी स्थिति के स्थान पर नई स्थिति ज्ञात करनी होती है।
- विपरीत क्रम : इसमें सभी अक्षरों को विपरीत क्रम में लिखा है तथा उसी आधार पर दायाँ या बायाँ अक्षर ज्ञात करना होता है English alphabets में Z से A तक के क्रम को विपरीत क्रम कहा जाता है
- शर्त और अक्षर : इसके अंतर्गत वर्णमाला के अक्षरों को दी गई शर्त के अनुसार पुराने अक्षरों को लुप्त करके नए अक्षरों की स्थिति ज्ञात करनी होती है
- अक्षर- युग्म : यदि किसी शब्द के दो अक्षरों के बीच उतने ही अक्षर हो जीतने की अंग्रेजी वर्णमाला में उन दोनों के मध्य होते है , तो दोनों अक्षरों से बनने वाले जोड़े को एक अक्षर युग्म कहते है। इसमें एक शब्द दिया होता है तथा यह पूछा जाता है कि उसी शब्द के आधार पर कितने अक्षर युग्म बनाए जा सकते है
- अक्षरों का स्थान : इसके अंतर्गत एक शब्द दिया होता है और इस शब्द के अक्षरों को प्रश्न में दी गई स्थिति के अनुसार स्थान परिवर्तित कर दिया जाता है तथा फिर पूछे गए अक्षरों का दायाँ एवं बायाँ स्थान ज्ञात करना होता है
- आरोही या अवरोही क्रम : प्रश्न में दिए शब्दों को आरोही या अवरोही क्रम में लिखना होता है
Alphabet reasoning Questions के महत्वपूर्ण तथ्यों की जानकारी
- A से Z की ओर बढ़ते अक्षरों के क्रम को सीधा क्रम तथा Z से A की ओर बढ़ते क्रम को अंग्रेजी वर्णमाला का विपरीत क्रम कहते है
- आपके बाएँ का अर्थ A से Z की ओर तथा ‘आपके बाएँ ओर ” का अर्थ है Z से A की ओर
- आपके दायें से ‘ का अर्थ है Z से A की ओर तथा ‘ आपके दायाँ ओर ‘ का मतलब है A से Z की ओर
- यदि विपरीत दिशा से प्रश्न पूछा जाए , तो बाई ओर से वर्णों का स्थान = 27 – (दाई ओर से वर्णों का स्थान )
- अंग्रेजी वर्णमाला में M के ठीक बाई ओर का अक्षर = M–1 तो 13 – 1 = 12 वाँ अक्षर = L
- अंग्रेजी वर्णमाला मे M से ठीक दाईं ओर वाला अक्षर = M+1= 13+1= 14 वाँ अक्षर = N
- अंग्रेजी वर्णमाला के विपरीत क्रम में M के ठीक बाई ओर वाला अक्षर = M+1= 13+1 = 14 वाँ अक्षर = N
- अंग्रेजी वर्णमाला के विपरीत क्रम में M के ठीक दाईं ओर वाला अक्षर = M-1= 13-1 = 12वाँ अक्षर = L
- अंग्रेजी वर्णमाला में आपके दाएं से m वें अक्षर के बाएं ओर n वाँ अक्षर = दाएं से (m+n) वाँ अक्षर
- अंग्रेजी वर्णमाला में आपके बाएं से m वें अक्षर के दाएं ओर n वाँ अक्षर = बाएं से (m+n) वाँ अक्षर