घड़ी (clock reasoning Questions in Hindi) एक ऐसा उपकरण है जिसका उपयोग हम समय को दर्शाने के लिए करते है, इस उपकरण में घंटे, मिनट, सेकेंड के रूप में समय को व्यक्त किया जाता है। समय की सही जानकारी रखने के लिए घड़ी का प्रयोग किया जाता है। प्रतियोगी परीक्षाओं मे reasoning में अक्सर घड़ी clock संबंधी Questions पूछे जाते रहे है। घड़ी के चार अवयव होते है – डायल , घंटे की सुई , मिनट की सुई, सेकेंड की सुई
Reasoning clock questions in Hindi with Answers
पूर्व
उत्तर-पूर्व
1 घण्टा 5 मिनट
47.5०
उत्तर-पश्चिम
दक्षिण
04:10
26
5:00
105 डिग्री
उत्तर-पश्चिम
4:40
Clock Reasoning Questions Quiz in Hindi
“इन्हें भी देखे तथा हल करें “
Types of Clock Reasoning Questions in Hindi
इस Subject से मुख्यतः पाँच प्रकार के प्रश्न पूछे जाते है
- अक्षरों के व्यवस्थिकरण पर आधारित प्रश्न :- इन clock reasoning Questions में अंग्रेजी वर्णमाला के क्रमागत अक्षरों को घड़ी चाल की दिशा में या घड़ी की चाल की विपरीत दिशा में अंकों के स्थान पर व्यवस्थित करके किसी निश्चित अंक के स्थान पर कौन-सा अंग्रेजी वर्णमाला का अक्षर आएगा यह पूछा जाता है।
- कोण के आधार पर प्रश्न :- यहाँ प्रश्न में कोई निश्चित समय दिया गया होता है उसी निश्चित समय के आधार पर घंटे और मिनट की सुई के बीच कितने डिग्री का कोण बन रहा है ज्ञात किया जाता है
- मंद एवं तेज घड़ियाँ :- जब एक घड़ी वास्तविक समय से अधिक समय दर्शाती है तो इस प्रकार की घड़ी को तेज घड़ी कहा जाता है जबकि मंद घड़ी इसके विपरीत काम समय दर्शाती है तो उसे मंद घड़ी कहा जाता है
- घंटे व मिनट की सुइयों की स्थिति :- मिनट एवं घंटे की सुई कुछ निश्चित आपसी सम्बन्ध प्रदर्शित करती है जैसे –
- एक घंटे में मिनट और घंटे की सुइयां आपस मे मिलती है इस स्थिति में दोनों सुइयों के बीच 0 मिनट की दूरी होती है। तथा एक बार विपरीत दिशा में होती है इस स्थिति में दोनों सुइयों की बीच 30 मिनट की दूरी होती है तथा प्रत्येक घंटे में दोनों सुइयां एक रेखा में होती है और दोनों के बीच 0 मिनट या 30 मिनट की दूरी होती है
- हर घंटे में मिनट और घंटे की सुई दो ब समकोण बनती है तथा दोनों सुइयों के बीच 15 मिनट की दूरी होती है
- प्रत्येक 12 घंटे में मिनट और घंटे की सुइयां 11 बार आपस में मिलती है तथा 24 घंटे में 22 बार आपस में मिलती है
- 12 घंटे में दोनों सुइयाँ 22 बार एक रेखा में होती है तथा 24 घंटे में 44 बार एक रेख में होती है
- प्रत्येक 12 घंटे में ये सुइयां 22 बार समकोण तथा 24 घंटे में 44 बार समकोण बनाती है
- घड़ी का प्रतिबिम्ब पर आधारित प्रश्न :- जब घड़ी का किसी दर्पण द्वारा काल्पनिक प्रतिबिम्ब तो उसे घड़ी का प्रतिबिम्ब कहते है यह दो प्रकार से बना होता है
- घड़ी का लम्बवत दर्पण प्रतिबिम्ब – जब घड़ी को लम्बवत दर्पण में देखते है तो clock का प्रतिबिम्ब पलटा दिखाई पड़ता है यानी घड़ी का दायाँ भाग बाई तरफ तथा बायाँ भाग दाई तरफ दिखाई पड़ता है जैसे घड़ी में 8 बजे का समय लम्बवत दर्पण में 4 बजे दिखाई देता है
- घड़ी का क्षैतिज दर्पण प्रतिबिम्ब – जब किसी घड़ी को क्षैतिज दर्पण में देखा जाता है तो उसका प्रतिबिम्ब उलटा दिखाई देता है यानी घड़ी का निचला भाग ऊपर की ओर तथा ऊपरी भाग नीचे की ओर दिखाई देता है जैसे यदि घड़ी मे 3 बजे का समय हुआ है तो क्षैतिज दर्पण में उसका समय 3:30 मिनट दिखाई पड़ेगा
घड़ी संबंधित प्रश्नों की प्रतियोगी परीक्षा में उपयोगिता
यदि आप इन प्रश्नों को हल करने के लिए किसी trick का उपयोग करते हो तो अभी तो आप आसानी से इन प्रश्नों को कर पाओगे परंतु परीक्षा में यदि आप उस ट्रिक को किसी कारण वस भूल गए या उसका सही से प्रयोग नहीं किया तो आपका काफी नुकसान हो सकता है इसलिए आपको पहले इस सब्जेक्ट के सभी concepts को समझना अनिवार्य है जिससे आप परीक्षा में अच्छा स्कोर प्राप्त कर पाएंगे। Reasoning के इस विषय के सभी महत्वपूर्ण बिन्दुओं के सभी Questions का बार बार रिवीजन करने से यह सब्जेक्ट आसान हो जाएगा यहाँ हमने Clock से संबंधित सभी clock reasoning Questions Hindi भाषा में प्रदर्शित किया है