श्रंखला परीक्षण Number Series Questions in Hindi के अंतर्गत पूछे जाने वाले प्रश्न अंक व अक्षर पर आधारित होते है इस परीक्षण मे अभ्यर्थी की तेजी से गणना करने की क्षमता को जांच जाता है इस subject मे पाँच से छः संख्याओं की श्रंखला दी जाती है जिसमे सभी संख्याएं बाय से दायें या दायें से बाएं किसी निश्चित गनतीय नियमों से सजी होती है। संख्या श्रंखला मे किसी भी स्थान पर प्रश्नवाचक चिन्ह या रिक्त स्थान दिया होता है तथा अभ्यर्थी को उस रिक्त स्थान को गणितीय नियम के अनुसार सही विकल्प ज्ञात करना होता है। कभी कभी संख्याओं की श्रंखला मे गलत पद या गलत संख्या चुनने से संबंधित प्रश्न भी पूछे जाते हैं।
Number Series questions in Hindi Quiz
इन्हे भी देखे
Clock Reasoning Questions in Hindi
Types of Number series Questions in Hindi
Number series questions सब्जेक्ट मे तीन से चार प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं
श्रंखला को पूरा करना (missing number series questions) – श्रंखला परीक्षण के इन प्रश्नों मे किसी एक या द विशेष स्थान को रिक्त छोड़ दिया जाता है तथा अभ्यर्थी से यह अपेक्षा की जाती है की वह श्रंखला के क्रम का पता लगा कर रिक्त स्थान पर आने वाली उपयुक्त संख्या का चयन करे।
श्रंखला मे गलत पद ज्ञात करना (wrong number series) – इन प्रश्नों मे किसी विशेष स्थान पर आने वाले अंक के स्थान पर गलत अंक दिया होता हैं तथा हमे दिए हुए क्रम का पता लगा कर उस गलत पद को ज्ञात करना होता है
वर्णमाला श्रंखला (Alphabet series) – इनमे अंग्रेजी वर्णमाला के अक्षरों की श्रंखला दी जाती है जिसमे एक या दो अक्षर लुप्त कर दिए जाते है या उसके स्थान पर प्रश्नवाचक चिन्ह का प्रयोग किया गया होता हैं, फिर नीचे दिए विकल्पों मे से प्रश्नवाचक चिन्ह के स्थान पर आने वाले अक्षर को ज्ञात करना होता है
अक्षरों या अंकों की पुनावर्ती – इसके अंतर्गत पूछे जाने वाले प्रश्नों मे कुछ अंक या अक्षर एक निश्चित क्रमानुसार बार-बार आते हैं और इस प्रकार अक्षरों की एक श्रंखला बन जाती है तथा इस श्रंखला के बीच , मध्य या अन्त मे कुछ पद लुप्त कर दिए जाते है
Important Tips for number series questions
Number series Questions in Hindi मे संख्या श्रंखला निम्न प्रकार की होती है।
- वर्ग श्रंखला (Square Series) – संख्या श्रेणी के सभी पद किसी न किसी संख्या के वर्ग या उसके करीब की संख्या हो सकती है
- घन श्रंखला (Cube Series) – यदि दी गई श्रंखला के सभी पद किसी संख्या के घन हो ,तो वह श्रंखला घन श्रंखला होती है।
- वर्ग या घन जोड़ श्रंखला (Square Addition and Cube Addition) – जब दी गई संख्या श्रेणी के आरंभिक दो संख्याओं का अंतर बहुत कम तथा अंतिम दो संख्याओं का अंतर वहुत अधिक हो तो वह संख्या श्रंखला वर्ग जोड़ या घन जोड़ हो सकती है।
- नियत जोड़ श्रंखला (Constant Addition Series) – किसी संख्या श्रेणी के पर्थ एवं अंतिम संख्याओं का अंतर बहुत अधिक न हो और दो क्रमागत संख्याओं का अंतर समान हो वह नियत जोड़ श्रंखला हो सकती हैं।
- बढ़ते क्रम मे जोड़ श्रंखला (Addition Series in increasing) – यदि दी गई किसी संख्या श्रेणी के प्रथम और अंतिम संख्याओं का अंतर बहुत अधिक न हो और दो क्रमागत संख्याओं का अंतर संख्या श्रंखला मे बढ़ते क्रम मे हो
- गुणा तथा भाग श्रंखला (Davison and multiplication series) – किसी श्रंखला के प्रथम तथा अंतिम संख्याओं का अंतर कम हो और पहली संख्या दूसरी संख्या से कम, दूसरी संख्या तीसरी संख्या से अधिक तथा तीसरी संख्या चौथी संख्या से कम हो तो वह भाग तथा गुण श्रंखला हो सकती है।
- अतराल श्रंखला (Interval Series) – किसी सख्या श्रंखला की पहली , तीसरी , पाँचवी, सातवीं, आदि संख्या मे एक निश्चित संख्या को जोड़ने, घटाने, गुणा करने या भाग करने पर क्रमशः दूसरी, चौथी, छठी संख्याएं प्राप्त हो तो वह अंतराल श्रंखला हो सकती हैं।