Indian Polity Samvidhan Question Answer in Hindi

Samvidhan Question Answer in Hindi

संविधान शब्द की उत्पत्ति लैटिन भाषा के शब्द से हुई है। ब्रिटेन के संविधान को विश्व के सभी संविधानों की जननी कहा जाता है। भारत का संविधान विश्व का सबसे बढ़ा एवं सबसे लंबा लिखित संविधान है इसके 22 भाग तथा 12 अनु सूचियाँ है परीक्षा की दृष्टि से संविधान का अध्ययन क्षेत्र बहुत विशाल है।

परीक्षाओं में मुख्यतः इसमें मुख्य अनुच्छेदों, भागों, अनु सूचियों, प्रस्तावना, संशोधन, एवं महत्वपूर्ण घटनाओं आदि से ही प्रश्न पूछे जाते है। हमने यहाँ आपके लिए समस्त संविधान (samvidhan question answer) के बेहद महत्वपूर्ण प्रश्न एवं उनके उत्तर को संकलित किया है जो परीक्षा में आपके लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध होंगे।

16 वीं शताब्दी के अन्त में ब्रिटेन के कुछ व्यापारियों ने भारत से व्यापार केरने के लिए लंदन कंपनी की स्थापना की थी तथा इस कंपनी ने ईस्ट इंडिया कंपनी के नाम से भारत में व्यापार करना शुरू किया।

1707 में औरंगजेब की मृत्यु के बाद ईस्ट इंडिया कंपनी ने यह के आंतरिक राजनीतिक गतिविधियों में हस्तक्षेप करना शुरू कर दिया तथा कुछ वर्षों में सम्पूर्ण भारत को अपने नियंत्रण में ले लिया। कंपनी के बढ़ते राजनीतिक प्रभाव पर ब्रिटिश सरकार द्वारा समय समय पर अधिनियम पारित किए गए। इन अधिनियमों ने भारत के संविधान के निर्माण में एक आधार तैयार किया।

Indian Polity Samvidhan Question Answer Quiz in Hindi

1. लार्ड माउंटबेटन ने भारत पाकिस्तान विभाजन के लिए रिपोर्ट दिया था –

  • 3 जून 1947
  • 14 अगस्त 1947
  • 24 जनवरी 1950
  • 26 नवंबर 1949

2. संविधान सभा में महिला सदस्यों की संख्या थी – 

  • 13
  • 15
  • 12
  • 18

3. भारतीय संविधान में राष्ट्रपति की निर्वाचन पद्धति किस देश के संविधान से लिया गया है ?

  • अमेरिका
  • आयरलेन्ड
  • ऑस्ट्रेलिया
  • फ्रांस  

4. न्यायिक पुनर्विलोकन व्यवस्था भारतीय संविधान में लिया गया है –

  • जापान से
  • दक्षिण अफ्रीका से
  • फ्रांस से
  • अमेरिका से

5. दल-बदल निरोधक कानून की व्यवस्था है –

  • 8 वी अनुसूची
  • 10 वी अनुसूची
  • 7 वी अनुसूची
  • 6 वी अनुसूची

6. 9 वी अनुसूची भारतीय संविधान में जोड़ा गया – 

  • प्रथम संशोधन
  • चौथा संशोधन
  • 17 वे संशोधन
  • 42 वे संशोधन

7. 42 वें संशोधन द्वारा प्रस्तावना में जोड़े गए- 

  • 2 शब्द
  • 3 शब्द
  • 4 शब्द
  • 5 शब्द

8. डॉ भीम राव अम्बेडकर जी के अनुसार भारतीय संविधान की आत्मा कहा जाता है –

  • प्रस्तावना को
  • अनुच्छेद 32 को
  • निदेशक तत्वों को
  • मूल कर्तव्यों को

9. “हम भारत के लोग” शब्दावली भारतीय संविधान की प्रस्तावना में किस देश से लिया ?

  • आस्ट्रेलिया
  • जर्मनी
  • फ्रांस
  • अमेरिका

10. भारतीय संविधान की कुंजी कहा जाता है –

  • मूल अधिकार को
  • निदेशक तत्वों को
  • प्रस्तावना को
  • नागरिकता को

11. 11 वी अनुसूची को संविधान में जोड़ा गया, निम्नलिखित में से किसके शासन काल में –

  • वी पी सिंह
  • पी वी नरसिम्हा राव
  • राजीव गाँधी
  • इंदिरा गाँधी

12. उद्देश्य प्रस्ताव किसके द्वारा तैयार किया गया ?

  • जवाहर लाल नेहरू
  • एम एन राय
  • बी एन राव
  • उपरोक्त में से कोई नहीं

13. प्रस्तावना में आज तक कितने संशोधन किए गए है ? 

  • 1
  • 2
  • 3
  • 4

14. उद्देश्य प्रस्ताव संविधान सभा द्वारा स्वीकार किया गया – 

  • 13 दिसंबर 1946
  • 22 जनवरी 1947
  • 14 नवंबर 1949
  • 26 नवंबर 1949

15. भारतीय संविधान का परिचय कहा जाता है —

  • प्रस्तावना को
  • मूल अधिकारों को
  • निदेशक तत्व को
  • मूल कर्तव्य को

16. भारत के प्रथम अनुच्छेद के अनुसार भारत है – 

  • राज्यों का फेडरेशन
  • राज्यों का समूह
  • राज्यों का यूनियन
  • राज्यों का कन्फेडरेशन

17. भारतीय संघ के अंतर्गत किसी राज्य को मिलने का अधिकार किसको है –

  • प्रधानमंत्री को
  • राष्ट्रपति को
  • सर्वोच्च न्यायालय को
  • संसद को

18. निम्नलिखित में से कौन ‘राज्य पुनर्गठन आयोग’ के अध्यक्ष थे ?

  • ओ पी नय्यर
  • फजल अली
  • के एम पनिक्कर
  • अशरफ मौलवी

19. सिक्किम को किस संशोधन द्वारा भारत संघ के एक पूर्ण राज्य के रूप में संमलित किया गया था – 

  • 34 वे
  • 35 वे
  • 36 वे
  • 37 वे

20. किस देश से दोहरी नागरिकता का सिद्धांत स्वीकार किया गया –

  • कनाडा
  • भारत
  • यू एस ए
  • आस्ट्रेलिया

21. भारतीय संविधान में शामिल एकल नागरिकता किस देश के संविधान से प्रेरित है – 

  • अमेरिका
  • कनाडा
  • आयरलैंड
  • ब्रिटेन

22. भारतीय नागरिकता प्राप्त की जा सकती है – 

  • भारतीय नागरिक के विवाह द्वारा
  • देशीकरण द्वारा
  • भारतीय बैंक में धन जमा करके
  • उपरोक्त में से कोई नहीं

23. भारतीय संविधान में नागरिकता की समाप्ति कितने प्रकार से की जाती है –

  • दो प्रकार
  • तीन प्रकार
  • चार प्रकार
  • पाँच प्रकार

24. संघीय क्षेत्रों को प्रतिनिधित्व प्राप्त है – 

  • सिर्फ लोक सभा में
  • सिर्फ राज्य सभा में
  • संसद के दोनों सदनों में
  • उपरोक्त में से कोई नहीं

25. नए राज्य के निर्माण की शक्ति है –

  • संसद में
  • मंत्री परिषद में
  • राष्ट्रपति
  • राज्य पुनर्गठन आयोग

26. भारत में संघ राज्यों का प्रशासन होता है – 

  • राष्ट्रपति द्वारा
  • प्रशासक द्वारा
  • गृह मंत्री द्वारा
  • उप राज्यपाल द्वारा

27. राष्ट्र गान संविधान सभा द्वारा स्वीकार किया गया – 

  • 26 नवंबर 1949
  • 26 जनवरी 1950
  • 24 जनवरी 1950
  • 14 नवंबर 1949

28. संविधान सभा में अल्पसंख्यक समिति के अध्यक्ष थे – 

  • आसफ अली
  • सरदार वल्लभ भाई पटेल
  • जे बि तैय्यब
  • नेहरू जी

29. मौलिक अधिकार है –

  • वाद योग्य
  • वाद योग्य नहीं
  • लचीले
  • कठोर

30. संविधान में शोषण के विरुद्ध अधिकार की व्यवस्था है –

  • अनुच्छेद 13-17
  • अनुच्छेद 19-23
  • अनुच्छेद 23-24
  • अनुच्छेद 28-29

31. निम्नलिखित में से कौन-सा अधिकार सिर्फ नागरिकों के लिए है ? 

  • अनुच्छेद 14
  • अनुच्छेद 15
  • अनुच्छेद 20
  • अनुच्छेद 21

32. भाषण और अभिव्यक्तियों की स्वतंत्रता की व्यवस्था है – 

  • अनुच्छेद 19
  • अनुच्छेद 20
  • अनुच्छेद 21
  • अनुच्छेद 22

Answers Key

13 जून 19479अमेरिका
215  10प्रस्तावना को
3आयरलैंड  11पी वी नरसिम्हा राव
4अमेरिका से12जवाहरलाल नेहरू
510 वीं अनुसूची131
6प्रथम संशोधन  1422 जनवरी 1947
73 शब्द15प्रस्तावना को
8अनुच्छेद 32 को  16राज्यों का यूनियन
Samvidhan Questions Answers key 1 से 16 तक
17संसद को25संसद में   
18फजल अली26राष्ट्रपति द्वारा
1936 वे2724 जनवरी 1950
20यू एस ए28 सरदार वल्लभभाई पटेल
21ब्रिटेन29वाद योग्य
22देशीकरण द्वारा30अनुच्छेद 23-24
23तीन प्रकार31अनुच्छेद 15
24संसद के दोनों सदनों में32अनुच्छेद 19
Samvidhan Questions Answers key 16 से 32 तक

Samvidhan Questions Answers in Hindi

33. दोहरे दंड को रोकने की व्यवस्था है –

  • अनुच्छेद 33 में
  • अनुच्छेद 23 में
  • अनुच्छेद 20 में
  • उपरोक्त में से कोई नहीं

34. प्राण और दैहिक स्वतंत्रता की व्यवस्था है – 

  • अनुच्छेद 20 में
  • अनुच्छेद 21 में
  • अनुच्छेद 22 में
  • अनुच्छेद 26 में

35. सरकारी नौकरियों में अवसर की समानता की व्यवस्था है –

  • अनुच्छेद 15
  • अनुच्छेद 23
  • अनुच्छेद 16
  • अनुच्छेद 25

36. कौन-सा अनुच्छेद प्रेस को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता प्रदान है ?

  • अनुच्छेद 18
  • अनुच्छेद 19
  • अनुच्छेद 29
  • अनुच्छेद 30

37. भारतीय संविधान में अंतर्राष्ट्रीय शांति और सुरक्षा की अभिवृद्धि का कहाँ उल्लेख है – 

  • मूल कर्तव्यों में
  • 8 वी अनुसूची में
  • प्रस्तावना में
  • नीति निदेशक तत्वों में

38. अल्पसंख्यक वर्गों के लिए शिक्षण संस्थाओं की स्थापना और प्रशासन का अधिकार है –

  • अनुच्छेद 13 में
  • अनुच्छेद 30 में
  • अनुच्छेद 28 में
  • अनुच्छेद 29 में

39. ग्राम पंचायतों के संगठन की व्यवस्था है – 

  • अनुच्छेद 38 में
  • अनुच्छेद 40 में
  • अनुच्छेद 42 में
  • अनुच्छेद 45 में

40. निदेशक तत्वों से संबंधित क्या सत्य है ? 

  • न्याय योग्य है
  • न्याय योग्य नहीं है
  • उपरोक्त दोनों
  • उपरोक्त में से कोई नहीं

41. समान कार्य के लिए समान वेतन भारत के संविधान में सुनिश्चित किया गया एक –

  • आर्थिक अधिकार है
  • मौलिक कर्तव्य है
  • नीति निदेशक तत्व का अंग है
  • मौलिक अधिकार

42. जनहित याचिका के जनक किसे कहा जाता है ? 

  • जस्टिस बी के मुखर्जी
  • जस्टिस पी एन भगवती
  • जस्टिस बी के सावंत
  • जस्टिस एच एम कानिया

43. वर्तमान में सर्वोच्च न्यायालय में कुल न्यायाधीशों की संख्या है – 

  • 24
  • 34
  • 31
  • 33

44. उच्चतम न्यायालय की आज तक सबसे बड़ी न्यायाधीशों की खंड पीठ किस केस में बनी – 

  • भिनर्वा मिल्स केस में
  • गोलकनाथ केस में
  • केशवानंद भारती केस में
  • बेरुनवाड़ी केस में

45. भारत में सर्वप्रथम नगर निगम की स्थापना मद्रास में की गई – 

  • 1687 में
  • 1684 में
  • 1795 में
  • 1595 में

46. 11 वी अनुसूची में कुल कितने विषयों की संख्या है ? 

  • 18 विषय
  • 29 विषय
  • 19 विषय
  • 27 विषय

47. दो या दो से अधिक राज्यों के लिए एक ही न्यायालय की व्यवस्था है, यह किस अनुच्छेद में उल्लेखित है ? 

  • अनुच्छेद 214
  • अनुच्छेद 231
  • अनुच्छेद 217
  • अनुच्छेद 219

48. सर्वोच्च न्यायालय का अवकाश प्राप्त न्यायाधीश कहाँ वकालत कर सकता है – 

  • उच्च न्यायालय में
  • सर्वोच्च न्यायालय में
  • भारत के सभी न्यायालयों में
  • उपरोक्त में से कोई नहीं

49. सर्वोच्च न्यायालय किस अनुच्छेद के अंतर्गत राष्ट्रपति को सलाह देता है ?

  • अनुच्छेद 143
  • अनुच्छेद 141
  • अनुच्छेद 139
  • अनुच्छेद 137

50. किस अनुच्छेद के अंतर्गत सर्वोच्च न्यायालय को न्यायिक पुनरवलोकन की शक्ति प्राप्त है – 

  • अनुच्छेद 131
  • अनुच्छेद 134
  • अनुच्छेद 137
  • अनुच्छेद 147

51. जिला न्यायाधीशों की नियुक्ति के बारे में प्रावधान दिया गया है –

  • अनुच्छेद 223
  • अनुच्छेद 235
  • अनुच्छेद 238
  • अनुच्छेद 233

52. निम्नलिखित में से कौन-सा विषय है जिस पर केंद्र और राज्य दोनों कानून बना सकते है – 

  • संवहार
  • बैंकिंग
  • शिक्षा
  • उपरोक्त में से कोई नहीं

53. निम्नलिखित में से कौन केंद्र के आय का स्रोत नहीं है – 

  • आयकर
  • भू-राजस्व
  • सीमा शुल्क
  • निगम कर

54. नीति आयोग के सभापति होते है ? 

  • राष्ट्रपति
  • प्रधानमंत्री
  • लोकसभा अध्यक्ष
  • भारत के मुख्य न्यायाधीश

55. राष्ट्रीय आपात काल में निम्नलिखित में से कौन-सा अनुच्छेद निलंबित नहीं होता ? 

  • अनुच्छेद 15
  • अनुच्छेद 18
  • अनुच्छेद 19
  • अनुच्छेद 20

56. वित्तीय आपात काल भारत के संविधान में किस अनुच्छेद में उल्लेखित है ?

  • अनुच्छेद 360
  • अनुच्छेद 365
  • अनुच्छेद 356
  • अनुच्छेद 366

57. राष्ट्रीय आपात काल संसद द्वारा पारित किया जाता है ? 

  • साधारण बहुमत से
  • विशेष बहुमत से
  • पूर्ण बहुमत से
  • उपरोक्त में से कोई नहीं

58. वित्तीय आपात काल अधिकतम कितने समय के लिए लगाया जा सकता है – 

  • 6 महीने
  • 1 वर्ष
  • 3 वर्ष
  • अनिश्चित काल 

59. प्रथम राष्ट्रीय आपात काल के समय भारत के राष्ट्रपति कौन थे – 

  • डॉ राजेन्द्र प्रसाद
  • डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन
  • डॉ जाकिर हुसैन
  • वी वी गिरी

60. राष्ट्रीय आपात काल समाप्ति के प्रस्ताव निम्नलिखित में से किस सदन में लाया जाता है – 

  • सिर्फ लोकसभा में
  • सिर्फ राज्यसभा में
  • किसी भी सदन में
  • दोनों में एक साथ

61. नियंत्रक एवं महा लेखा परीक्षक अपना रिपोर्ट देता है –

  • राष्ट्रपति को
  • प्रधानमंत्री को
  • वित्त मंत्री को
  • स्पीकर को

62. नियंत्रक एवं महा लेखा परीक्षक कि अधिकतम उम्र सीमा है – 

  • 60 वर्ष
  • 62 वर्ष
  • 65 वर्ष
  • अधिकतम उम्र सीमा नहीं

63. निम्नलिखित में से कौन संवैधानिक निकाय है ? 

  • राष्ट्रीय विकास परिषद
  • क्षेत्रीय परिषद
  • अन्तराष्ट्रीय परिषद
  • राष्ट्रीय एकता परिषद

64. भारत में निर्वाचन आयोग की व्यवस्था संविधान के किस अनुच्छेद में उल्लेखित है – 

  • अनुच्छेद 316
  • अनुच्छेद 319
  • अनुच्छेद 324
  • अनुच्छेद 339

Answers Key

33अनुच्छेद 20 में41नीति निदेशक तत्व का अंग है
34अनुच्छेद 21 में  42जस्टिस बी के भगवती
35अनुच्छेद 164334
36अनुच्छेद 1944केशवानंद भारती केस में
37नीति निदेशक तत्वों में451687 में
38अनुच्छेद 30 में  4629 विषय
39अनुच्छेद 40 में47अनुच्छेद 231
40न्याय योग्य नहीं है48उपरोक्त में से कोई नहीं
Samvidhan Questions Answers key 33-48
49अनुच्छेद 14357विशेष बहुमत से
50अनुच्छेद 13758अनिश्चित काल
51अनुच्छेद 223 में59डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन
52शिक्षा60सिर्फ लोकसभा में
53भू-राजस्व61राष्ट्रपति को
54प्रधानमंत्री6265 वर्ष
55अनुच्छेद 2063अन्तराष्ट्रिय परिषद
56अनुच्छेद 36064अनुच्छेद 324
Samvidhan Questions Answers key 49-64

65. राष्ट्रीय एकता परिषद का गठन किया गया था – 

  • 1956 1958 1961 1665
  • 1958
  • 1961
  • 1665
    • उत्तर – 1961

66. राष्ट्रीय विकास परिषद में केंद्र के कितने कैबिनेट मंत्री सदस्य होते है – 

  • 4 कैबिनेट मंत्री
  • 6 कैबिनेट मंत्री
  • सभी कैबिनेट मंत्री
  • उपरोक्त में से कोई नहीं
    • उत्तर – सभी कैबिनेट मंत्री

इन्हें भी देखे –

संविधान की संरचना –

संविधान सभा के गठन का विचार सर्वप्रथम एम एं रॉय ने 1934 में रखा था तथा बाद में कैबिनेट मिशन द्वारा संविधान सभा का गठन जुलाई 1946 में किया गया। संविधान निर्माण निकाय में 389 सदस्य थे जिसमें 292 ब्रिटिश प्रांतों के प्रतिनिधि, 93 देशी रियासतों से तथा 4 चीफ कमिश्नर क्षेत्रों के प्रतिनिधि थे।

भारतीय संविधान की विशेषताएं –

  • भारतीय संविधान विश्व का सबसे लंबा लिखित संविधान है
  • भारतीय संविधान में एकल नागरिकता का प्रावधान है
  • यह संविधान उदार एवं कठोरता का मिश्रण है
  • भारतीय संविधान को वकीलों का स्वर्ग कहा जाता है
  • संविधान द्वारा भारत को राज्यों का संघ बताया गया है
  • भारतीय संविधान न तो लचीला है और न ही कठोर है बल्कि दोनों का मिला-जुला रूप है  
Indian Polity Samvidhan Question Answer in Hindi
Samvidhan Question Answer in Hindi

Leave a Reply

Scroll to top