Physics Question in Hindi

physics question in Hindi आज विज्ञान का क्षेत्र इतना वड़ा हो गया है कि इसे कई शाखाओं में बाँटकर इसका अध्ययन किया जाता है । जैसे -भौतिक ,रसायन विज्ञान , जन्तु विज्ञान , वनस्पति विज्ञान , कृषि विज्ञान , परिस्थतिकी ,विज्ञान एवं प्रौधोगिकी आदि। भौतिकी का पिता आइज़क न्यूटन ने सन् 1687 ई ० में अपनी पुस्तक ‘प्रिंसिपिया’ मे सबसे पहले गति के नियम को प्रतिपादित किया। यहाँ हम महत्वपूर्ण Important Physics Questions को Quiz के द्वारा हल करने का प्रयास तथा अपना स्कोर देखेंगे

Physics questions in Hindi with Answers

1. कार्य का S. I. मात्रक है

  • अर्ग
  • जूल
  • किलोवाट घण्टा
  • वॉल्ट
Show Answers
जुल

2. किसी वस्तु द्वारा किया गया कार्य हो सकता है

  • घनात्मक
  • ऋणात्मक
  • शून्य
  • A , B , व C तीनों
Show Answers
A , B , व C तीनों

3. S. I. पद्धति मे द्रव्यमान का मात्रक क्या होता है

  • ग्राम
  • किलोग्राम
  • मीटर
  • सेमी०
Show Answers
किलोग्राम

4. गुरुत्वीय विभव का मान सदैव होता है

  • धनात्मक
  • ऋणात्मक
  • A और B
  • शून्य
Show Answers
ऋणात्मक

5. पृथ्वी का पलायन वेग है –

  • 11.2 Km \Sec
  • 1.0 Km\Sec
  • 21.8 Km\Sec
  • 11.3 Km\Sec
Show Answers
11.2 km\sec

6. गुरुत्वाकर्षण नियम का प्रतिपादन किसने किया

  • आइन्सटीन
  • न्यूटन
  • रॉटजन
  • गैलीलियो
Show Answers
न्यूटन

7. एक अंतरिक्ष यात्री को अपने अंतरिक्षयान मे पृथ्वी की परिक्रमा करते समय अनुभव होता है –

  • अधिक भार का
  • कम भार का
  • सामान्य भार का
  • भारहीनता का
Show Answers
भारहीनता का

8. ग्रहों की गति के केप्लर ने कितने नियम बताए है

  • 2
  • 3
  • 4
  • 5
Show Answers
3

9. जब कोई तरंग एक स्थान से दूसरे स्थान तक जाती है तो वह परिवहन करती है –

  • पदार्थ का
  • ऊर्जा का
  • द्रव्यमान का
  • कुछ नहीं
Show Answers
ऊर्जा का

10. हवा मे ध्वनि वेग कितना होता है ?

  • 30000 मी / घण्टा
  • 332 मी /सेकेंड
  • 1000 मी /सेकेंड
  • 100 मी / सेकेंड
Show Answers
332 मी /सेकेंड

इन्हें भी देखे Important Chemistry Gk Question Answer in Hindi के महत्वपूर्ण प्रश्नों के लिये यहाँ क्लिक करें

विज्ञान का अर्थ क्या होता है

विज्ञान का अर्थ विशेष ज्ञान से होता है इसमें प्रकृति का अध्ययन किया जाता है। यह मुख्यतः दो वर्गों में विभाजित है (1) भौतिक विज्ञान ,जो निर्जीव पदार्थों से संबंध रखता है तथा (2) जीव विज्ञान , जो सजीव पदार्थों से संबंध रखता है

भौतिक विज्ञान क्या है

भौतिक विज्ञान , विज्ञान की वह शाखा है जिसमें ऊर्जा के विभिन्न स्वरूपों तथा द्रव्य और ऊर्जा के बीच अन्योन्य क्रियाओं का अध्ययन किया जाता है, Physics कहलाता है

भौतिक विज्ञान (Physics)की भौतिक राशियों के मात्रक एवं संकेत

भौतिक राशिमात्रक एवं संकेत
लंबाई मीटर (m)
समयसेकंड (s)
द्रव्यमानकिलोग्राम (kg)
तापमानकेल्विन (K)
प्रकाशीय तीव्रता ज्योतिकैन्डेला (cd)
विधुत धाराएम्पियर (A)
पदार्थ का परिणाममोल (mol)
Physics question In Hindi

विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाएँ जैसे SSC , Bank PO , All Railways Exams , police exams एवं समकक्ष परीक्षाओं में पूछे गए विगत वर्षों के प्रश्नों का उत्तर सहित अध्याय वार संवेश किया गया है

Modern Physics question In Hindi आधुनिक भौतिकी

आधुनिक भौतिकी एक कठिन विषय है यह कठिन इसलिए है क्योंकि इसको महसूस नहीं किया जा सकता । आधुनिक भौतिकी ज्यादा पुरानी नहीं इसके ज़्यादातर आविष्कार 1850 के बाद हुए है

फ़ोटो इलेक्ट्रिक प्रभाव (Photo Electric Effects ) : सन 1916 ई. में आइन्सटीन ने सोडियम , पोटेशियम ,रुबिडियम ,और लिथियम पर भिन्न-भिन्न आवर्तियों का दृश्य प्रकाश डालकर पता लगाया की उपयुक्त धातुओं से आपाती विकिरण के प्रभाव के कारण इलेक्ट्रान उत्सर्जित होते है । अतः किसी धातु पर विशेष आवर्त्ति का प्रकाश आपतित होने पर धातु से इलेक्ट्रान के उत्सर्जन की घटना होती हेे।

फोटो इलेक्ट्रिक प्रभाव के उपयोग : इस प्रभाव का उपयोग इन कार्यों मे होता है

  1. ध्वनि के पुनरुत्पादन मे ( Reproducing of Sound)
  2. टेलीविजन मे
  3. फोटोमीटर मे
  4. चोर की घंटी बनाने मे
  5. आग की घंटी बनाने मे
  6. गिनने वाली मशीन मे

वर्ग-विस्थापन नियम ( Group Displacement Law): रदरफोर्ड एवं सौड़ी द्वारा वर्ग विस्थापन का नियम दिया है

  • दशमलव संख्या पद्धति ( Decimal number system ) दशमलव संख्या पद्धति सबसे अधिक प्रचलित संख्या पद्धति है इस पद्धति में 10 है
  • बायनरी संख्या पद्धति (Binary Number system): बायनरी संख्या पद्धति एक कोड है जिसमें केवल दो संकेत 0 तथा 1 का व्यवहार होता है
  • अणु क्रमांक (Atomic Numbers) : किसी परमाणु के नाभिक में उपस्थित प्रोटॉन्स की संख्या को परमाणु क्रमांक कहते है इसे z द्वारा सूचित करते है
  • द्रव्यमान संख्या (Mass Number) : किसी तत्व के एक परमाणु के प्रोटॉन एवं न्यूट्रॉनों की कुल संख्या को उस तत्व की द्रव्यमान संख्या कहते है।
  • नाभिकीय विखंडन (Nuclear Fission) : जब किसी तत्व के नाभिक पर न्यूट्रॉन की बमबारी की जाती है ,तो उससे दो छोटे छोटे तत्वों का निर्माण होता है जिसके साथ साथ अत्यधिक मात्रा में ऊर्जा विमुक्त होती है । इस घटना को नाभिकीय विखंडन कहते है
  • संलयन (Nuclear Fusion) : नाभिकीय संलयन वैसी घटना या प्रक्रिया है जिसमें दो हल्के तत्व आपस में मिलकर एक नए तत्व का निर्माण करते है तथा अत्यधिक ऊर्जा विमुक्त होती है

Physic Question in Hindi से संबंधित अन्य किसी प्रकार की सहायता के लिए आप नीचे दिए comment बॉक्स मे अपना सुझाव या सलाह दे सकते है तथा हमसे contact us पर जाकर हमे email के माध्यम से भी सुझाब दे सकते हैं।

Physics Question in Hindi
Physics Question in Hindi

Leave a Reply

Scroll to top