Current affairs in Hindi July 2020

skillshindi.com उन सभी परीक्षार्थियों एवं पाठकों के लिए मासिक करंट अफेयर्स माह के महत्वपूर्ण प्रश्नों और तथ्यों का समावेश करके Quiz द्वारा अवलोकन करने का प्रयास किया है जिससे विभिन्न प्रतियोग परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र ,छात्राएं को उनकी तैयारी में सहायता मिले तथा वे अपना लक्ष्य प्राप्त कर सके Current affairs in Hindi Questions के लिए आपको रोजाना सभी घटित घटनाओं से अपडेट रहना पड़ता है

करेंट अफेयर्स की महत्वता (current affairs in Hindi)

आज हम यहाँ जुलाई माह के घटनाचक्र से संबंधित तथ्यों एवं उनसे संबंधित प्रश्न जो प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाने की संभावना है यहाँ पर आपको सम्पूर्ण माह की समसामयिकी को बिंदु एवं तिथि बार आसान भाषा में प्रस्तुत किया गया गया जिससे आपको तथ्यों को समझने में सुविधा होगी सभी प्रतियोगी परीक्षाएं जैसे SSC, UP. Police , Delhi Police , Railways Exams , DRDO Multi taxing etc. exams के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है क्योंकि सभी परीक्षाओं में ज्यादातर Gk Questions में अन्य विषयों की अपेक्षा Current Affairs in Hindi के प्रश्नों की संख्या अधिक होती है

Current affairs Questions in Hindi

1. अब तक कितने व्यक्तियों को भारत  कितने व्यक्तियों को भारत रत्न पुरुस्कार दिया जा चुका है

  • 45
  • 33
  • 48
  • 50
Show Answers
48

2. प्रज्ञम एप किस सरकार द्वारा शुरू किया गया है

  • उत्तर प्रदेश
  • मध्यप्रदेश
  • महाराष्ट्र
  • झारखंड
Show Answers
झारखंड

3. बजट (2020-2021) के तहत 100 नए एयरपोर्ट बनाने का लक्ष्य कब तक रखा गया है

  • 2020
  • 2022
  • 2023
  • 2024
Show Answers
2022

4. बुलबुल चक्रवात का संबंध किस राज्य से है

  • अरुणाचल प्रदेश
  • प ० बंगाल
  • मिजोरम
  • सिक्किम
Show Answers
प० बंगाल    

5. सयुक्त राष्ट्र संघ की स्थापना कब हुई थी

  • 25 अगस्त 1940
  • 22 अप्रैल 1942
  • 24 अक्टूबर 1945
  • 30 जनवरी 1943
Show Answers
24 अक्टूबर 1945

6. निसर्ग चक्रवात का नामकरण किस देश ने किया

  • बांग्लादेश
  • श्रीलंका
  • भूटान
  • थाइलेंड
Show Answers
बांग्लादेश

7. भारत की टी ० बी ० मुक्त करने का लक्ष्य कब तक रखा गया है

  • 2020
  • 2022
  • 2025
  • 2024
Show Answers
2025

8. भारत मे पहली बार लॉक डाउन कब से और कब तक लगा

  • 25 मार्च से 14 अप्रैल
  • 22 मार्च से 14 अप्रैल
  • 23 मार्च से 18 अप्रैल
  • 21 मार्च से 16 अप्रैल
Show Answers
25 मार्च से 14 अपेल

9. बाबरी मस्जिद को कब गिराया गया

  • 1992
  • 1993
  • 1856
  • 1847
Show Answers
1992

10. मतदाता हेल्पलाइन नंबर क्या है

  • 1921
  • 1937
  • 1933
  • 1950
Show Answers
1950

इन्हें भी देखे – Ancient History Questions in Hindi

जुलाई माह के कुछ महत्वपूर्ण बिन्दु (current affairs in Hindi)

  • 1 जुलाई Current affairs in Hindi
    • सरकार ने भारत की संप्रभुता और अखंडता के लिए 59 चीनी मोबाइल ऐप को प्रतिबंधित किया
    • भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर चक्रवर्ती रंगराजन ने राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस पर पहला प्रो० पी० सी० महालनोबिस पुरस्कार प्राप्त किया
    • Ministry of Housing & Urban affairs ने स्ट्रीट वेंडर्स ऋण योजना के लिए वेबपोर्टल लॉन्च किया ‘PMSVANidhi’
    • नितिन मेनन आईसीसी एलीट पैनल में प्रवेश करने वाले तीसरे भारतीय और सबसे कम उम्र के अम्पायर बने
    • जिस देश ने हाल ही में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है- ईरान
    • National Doctors Day 2020 – July 1
    • जिस राज्य के वन विभाग ने पिथौरागढ़ जिले में कुमाऊँ के मुनस्यारी में भारत का पहला ‘कवक पार्क’ (lichen park) विकसित किया है- उत्तराखंड
  • 2 जुलाई current affairs in Hindi
    • जिस राज्य सरकार ने हाल ही में “कौशल कनेक्ट फोरम” नामक एक नया पोर्टल लॉन्च किया है- कर्नाटक
    • वरिष्ठ राजनयिक को जेनेवा में संयुक्त राष्ट्र और अन्य अंतरराष्ट्रीय संगठनों के लिए भारत के अगले स्थायी प्रतिनिधि के रूप में नियुक्त किया गया है- इंद्रमणि पांडेय
    • अर्जेंटीना के जिस फुटबॉलर ने हाल ही में एटलेटिको मैड्रिड के खिलाफ अपने करियर का 700वां गोल पूरा किया- लियोनल मेसी
  • 3 जुलाई Current affairs in Hindi
    • • ICC के अध्यक्ष शशांक मनोहर के पद छोड़ने के बाद जिसे चुनाव होने तक अंतरिम अध्यक्ष नियुक्त किया गया है- इमरान ख्वाजा
    • केंद्र सरकार ने हाल ही में जितने महीने के लिए पूरे नगालैंड को ‘अशांत क्षेत्र’ घोषित किया है- छह महीना
    • इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के अध्यक्ष का पदभार हाल ही में जिसने संभाल लिया है- श्रीकांत माधव वैद्य
  • 4 जुलाई Current affairs in Hindi
    • हाल ही में जिस भारतीय टेनिस खिलाड़ी ने जर्मनी में पीएसडी बैंक नार्ड ओपन टेनिस टूर्नामेंट जीत लिया है- सुमित नागल
    • हाल ही में फिल्म जगत की जिस मशहूर कोरियोग्राफर का कार्डियक अरेस्ट के चलते मुंबई में निधन हो गया- सरोज खान
    • रूस में संविधान संशोधन की मंजूरी मिलने के बाद व्लादिमीर पुतिन जब तक रूस के राष्ट्रपति के पद पर रह सकते हैं- साल 2036
    • आईसीएमआर के अनुसार भारत की पहली स्वदेशी कोरोना वैक्सीन ‘कोवाक्सिन’ (COVAXIN) जब तक लॉन्च की जा सकती है-15 अगस्त
  • 5 जुलाई Current affairs in Hindi
    • दिल्ली सरकार ने अपने छात्रों के लिए एक ‘ई-पोर्टल’ LEAD लॉन्च किया है
    • इंडिगो ने हाल ही में कहा कि वह 2020 के अंत तक डॉक्टरों और नर्सों को हवाई किराये पर जितने प्रतिशत की छूट देगी-25 प्रतिशत
  • 6 जुलाई
    • स देश ने जी-7 में दक्षिण कोरिया को शामिल करने के अमेरिकी प्रस्ताव पर आपत्ति जताई है- जापान
    • • राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस जिस दिन मनाया जाता है-29 जून
  • 7 जुलाई
    • किस राज्य सरकार ने हाल ही में एक मेगा वृक्षारोपण अभियान ‘पौधे लगाओ, पर्यावरण बचाओ’ को लांच करने का निर्णय लिया है- दिल्ली
    • रत में कोरोना वायरस (कोविड-19) के सबसे बड़े अस्पताल के वार्ड के नाम हाल ही में जिसके नाम पर रखने की घोषणा की गयी है- गलवान घाटी में शहीद सैनिकों के नाम पर
    • • धर्म चक्र दिवस जिस दिन मनाया गया-4 जुलाई
  • 8 जुलाई Current affairs in Hindi
    • भारत और अफगानिस्तान के बीच हाल ही में शैक्षिक अवसंरचना के विकास के लिए जितने समझौतों पर हस्ताक्षर किये गये-5
    • ाल ही में जिस राज्य सरकार ने भूमिहीन किसानों को फसल ऋण देने हेतु ‘बलराम योजना’ शुरू की है- ओडिशा
    • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 जुलाई 2020 को जिस राज्य के रीवा जिले में एशिया के सबसे बड़े सौर ऊर्जा संयंत्र का उद्घाटन करेंगे- मध्य प्रदेश
    • सभी घरों को गैस कनेक्शन देने वाला देश का पहला राज्य जो बना- हिमाचल प्रदेश
    • भारतीय भाषाओं को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से All India Radio ने हाल ही में जिस भाषा में पहले समाचार कार्यक्रम का प्रसारण किया- संस्कृत
    • हाल ही में जिस भारतीय लेखक को ग्रेट इमिग्रेंट्स 2020 का अवार्ड प्रदान किया गया है- सिद्धार्थ मुखर्जी
  • 9 जुलाई
    • िस राज्य सरकार ने राज्य में उद्योगपतियों और स्थानीय बेरोज़गार युवाओं के बीच एक सेतु के रूप में काम करने वाले नए महाजॉब्स पोर्टल (Mahajobs Portal) की शुरुआत की है- महाराष्ट्र
    • विश्व जूनोसिस दिवस (World Zoonoses Day) जिस दिन मनाया जाता है-6 जुलाई
    • अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण (IFSCA) के प्रथम अध्यक्ष के रूप में जिसे नियुक्त किया गया है- इनजेती श्रीनिवास
  • 10 जुलाई Current affairs in Hindi
    • हाल ही में जिस शहर के टाटा मेमोरियल सेंटर की एक टीम ने लार के नमूनों में मौजूद RNA वायरस का पता लगाने के लिये रमन स्पेक्ट्रोस्कोपी (Raman Spectroscopy) का प्रयोग किया- मुंबई
    • भारत के 66वें शतरंज ग्रैंडमास्टर जो बने हैं- जी. आकाश
    • शोले में ‘सूरमा भोपाली’ का किरदार निभाने वाले हाल ही में जिस कॉमेडियन का निधन हो गया है- जगदीप
    • ब्रिटेन-भारत व्यापार परिषद (यूकेआईबीसी) ने जिसको अपना नया समूह मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया है- जयंत कृष्णा
  • 11 जुलाई
    • हिमालय की जिस तितली को 88 वर्षों के बाद भारत की सबसे बड़ी तितली होने का उपाधि दिया गया है- गोल्डन बर्डविंग तितली
    • हाल ही में जिस राज्य सरकार ने चीनी उपकरण व डिवाइस का इस्तेमाल न करने की घोषणा की है- उत्तराखंड
    • जिस देश ने चीन का राष्ट्रीय सुरक्षा कानून लागू होने के विरोध में हांगकांग के साथ प्रत्यर्पण संधि को खत्म करने का घोषणा किया है- ऑस्ट्रेलिया
  • 12 जुलाई Current affairs in Hindi
    • हाल ही में जिस राज्य सरकार ने ‘देहिंग पटकाई वन्यजीव अभयारण्य’ (Dehing Patkai Wildlife Sanctuary) को एक ‘राष्ट्रीय उद्यान’ के रूप में अपग्रेड करने का निर्णय लिया- असम
  • 13 जुलाई
    • वैश्विक रियल एस्टेट पारदर्शिता सूचकांक में 34वां स्थान पर जिस देश को रखा गया है- भारत
    • केंद्र सरकार ने भारत बॉन्ड स्कीम को जिस तारीख से फिर से शुरू करने की घोषणा की है-14 जुलाई
  • 14 जुलाई
    • हाल ही में भारत-चीन सीमा विवाद के बीच भारतीय सेना ने जिस देश से 72 हजार एसआईजी 716 असॉल्ट राइफल खरीदने जा रही है- अमेरिका
    • भारतीय रेलवे ने पहली बार जिस राज्य के गुंटूर से बांग्लादेश को सूखी मिर्च का परिवहन किया- आंध्र प्रदेश
    • विश्व जनसंख्या दिवस जिस दिन मनाया जाता है-11 जुलाई
    • जिस राज्य में हाल ही में भारत की पहली राज्य स्तरीय ई-लोक अदालत की शुरुआत हुई है- छत्तीसगढ़
  • 15 जुलाई current affairs in Hindi
    • ईरान ने हाल ही में जिस देश को बड़ा झटका देते हुए चाबहार रेल परियोजना से बाहर कर दिया है- भारत
    • किस दिग्गज हॉकी खिलाड़ी को मोहन बागान ‘लाइफटाइम अचीवमेंट’ पुरस्कार से हाल ही में सम्मानित किया जायेगा- अशोक कुमार
    • गूगल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सुंदर पिचाई ने भारत में अगले पांच-सात साल में जितने हजार करोड़ रूपए निवेश करने की घोषणा की है-75000 हजार करोड़ रूपए
  • 16 जुलाई
    • छत्तीसगढ़ सरकार ने जिस योजना के तहत किसानों से 2 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से गोबर खरीदने को मंज़ूरी दी है- गोधन न्याय योजना
    • विश्व युवा कौशल दिवस जिस दिन मनाया जाता है-15 जुलाई
  • 17 जुलाई Current Affairs in Hindi
    • हाल ही में अफगानिस्तान में भारत के अगला राजदूत जिसे नियुक्त किया गया है- रुद्रेंद्र टंडन
    • चुनाव आयुक्त अशोक लवासा को हाल ही में जिस बैंक का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है- एशियाई विकास बैंक
    • नाबार्ड ने अपने 39वें स्थापना दिवस पर पहली बार जिसका आयोजन किया है- डिजिटल चौपाल
  • 18 जुलाई
    • विश्व सर्प दिवस (World Snake Day) जिस दिन मनाया जाता है-16 जुलाई
    • पूर्व आईएस अधिकारी और जिस राज्य की पहली महिला चुनाव आयुक्त नीला सत्यनारायण का हाल ही में निधन हो गया- महाराष्ट्र
    • भारत और जिस देश ने दोनों देशों के बीच संपर्क की सुविधा के लिए नया व्यापार मार्ग खोला है- भूटान
  • 19 जुलाई Current affairs in Hindi
    • दिल्ली सरकार ने खाद्य संरक्षा व मानक अधिनियम के तहत राजधानी में जितने वर्ष के लिए सुगंधित तंबाकू व तंबाकू मिश्रित उत्पादों की बिक्री व भंडारण पर पाबंदी लगा दी है- एक वर्ष
  • 20 जुलाई
    • हाल ही में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल द्वारा आयोजित अखिल भारतीय पौधरोपण अभियान में जिस केंद्रीय मंत्री ने शिरकत की- अमित शाह
    • वैश्विक महामारी कोविड-19 की वैक्सीन के ह्यूमन ट्रायल पूरा करने वाला पहला देश जो बन गया है- रूस
  • 21 जुलाई
    • जिस राज्य के नादौन पुलिस थाने को देश और राज्य के सर्वश्रेष्ठ पुलिस थाने का दर्जा दिया गया है- हिमाचल प्रदेश
    • हाल ही में 2020 टोक्यो ओलंपिक को अगले साल के लिए स्थगित किया गया है।
    • भारत और जिस देश ने साइबर हमलों से निपटने में सहयोग बढ़ाने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं- इजरायल
    • अंतरराष्ट्रीय शतरंज दिवस जिस दिन मनाया जाता है-20 जुलाई
  • 22 जुलाई Current affairs in Hindi
    • असम सरकार ने घोषणा की कि राज्य में हाल ही में आई बाढ़ में जिस राष्ट्रीय उद्यान के 108 जानवरों की मौत हो गई- काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान
    • जिस राज्य सरकार ने अनुसूचित जातियों के सर्वांगीण विकास के लिए ‘नवीन रोजगार छतरी योजना’ शुरू की है- उत्तर प्रदेश
  • 23 जुलाई
    • आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में जेसन होल्डर को पछाड़कर हाल ही में जो नम्बर वन ऑलराउंडर बन गया है- बेन स्टोक्स
    • ओडिशा सरकार ने जिस लोकप्रिय लोक गीत के नाम पर संबलपुर जिले के ‘बिलुंग गाँव’ का नाम बदल दिया है- रंगबती
    • प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने श्रमिकों की मदद के लिए जिस ऐप को लॉन्च किया है- प्रवासी रोजगार ऐप
  • 24 जुलाई
    • भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) जिस देश में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2020 आयोजित करना चाहता है- संयुक्त अरब अमीरात
    • जिस मशहूर मंदिर ने आदि महोत्सव (जुलाई-अगस्त) के उपलक्ष पर झंडा फहराया- मीनाक्षी मंदिर
  • 25 जुलाई Current affairs in Hindi
    • हाल ही में जिस राज्य सरकार ने ‘वेस्ट टू एनर्जी’ नाम से एक पहल की शुरुआत की है- उत्तराखंड
    • वह देश जिसने चीन से भारत के साथ तनाव कम करने की अपील संबंधी प्रस्ताव पारित किया है- अमेरिका
    • ब्रिक्स सीसीआई के लिए सलाहकार के रूप में हाल ही में जिसे नियुक्त किया गया- साहिल सेठ
    • राष्ट्रीय प्रसारण दिवस जिस दिन मनाया जाता है-23 जुलाई
  • 26 जुलाई
    • डीआरडीओ द्वारा भारतीय सेना हेतु स्वदेशी विकसित ड्रोन का यह नाम है- भारत
    • हाल ही में जिस राज्य सरकार ने ‘वेस्ट टू एनर्जी’ नाम से एक पहल की शुरुआत की है- उत्तराखंड
  • 27 जुलाई
    • हाल ही में जिस राज्य के काकरापार परमाणु ऊर्जा परियोजना से जुड़े वैज्ञानिकों ने इस संयत्र की तीसरी इकाई में पहली बार क्रांतिकता (Criticality) प्राप्त की है- गुजरात
    • राष्ट्रीय खनिज विकास निगम (National Mineral Development Corporation) का अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक हाल ही में जिसे नियुक्त किया गया- सुमित देब
    • राष्ट्रीय प्रसारण दिवस जिस दिन मनाया जाता है-23 जुलाई
  • 28 जुलाई Current affairs in Hindi
    • वह देश जिसने हाल ही में हांगकांग के साथ अपने प्रत्यर्पण की व्यवस्था को निलंबित कर दिया है- ब्रिटेन
    • भारत और जिस देश ने मुक्त व्यापार करार (एफटीए) के लिए बातचीत शुरू करने की प्रतिबद्धता जताई है- ब्रिटेन
    • कारगिल विजय दिवस जिस दिन मनाया जाता है-26 जुलाई
  • 29 जुलाई
    • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हाल ही में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कोविड-19 परीक्षण की जितने अत्या्धुनिक परीक्षण प्रयोगशालाओं का शुभारंभ किया- तीन
    • सीआरपीएफ स्थापना दिवस जिस दिन मनाया जाता है-27 जुलाई
  • 30 जुलाई Current affairs in Hindi
    • हाल ही में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मध्य प्रदेश के राज्यपाल के रूप में जिसे नियुक्त किया है- आनंदी बेन पटेल
    • मदर इंडिया, कोहिनूर, एक सपेरा जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं जिस दिग्गज अभिनेत्री का हाल ही में निधन हो गया है- कुमकुम
  • 31 जुलाई
    • फ़्रांस से आये पांच राफेल विमानों की जिस एयरबेस पर लैंडिंग कराई गयी है- अंबाला एयरबेस
    • चीन ने पृथ्वी का अध्ययन के लिए जितने नए सेटेलाइट लॉन्च किये है- तीन

अन्य जानकारी today current affairs in Hindi

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अप्रैल महीने में ही विश्व स्वास्थ्य संगठन से अलग होने की घोषणा कर दी थी. डब्ल्यूएचओ को दिए जाने वाले अनुदान राशि को भी तत्काल प्रभाव से रोक दिया गया था. अमेरिका का आरोप है कि चीन में कोरोना वायरस की पहचान और उसे महामारी घोषित करने में डब्ल्यूएचओ ने जानबूझकर देरी की. ट्रंप ने आरोप लगाया था कि डब्ल्यूएचओ पर चीन का नियंत्रण है और कोविड-19 को लेकर जरूरी स्वास्थ्य सूचनाएं बेहद बाद में जारी की गईं, जिससे अमेरिका सर्वाधिक प्रभावित हुआ है.

current affairs skillshindi.com
Current Affairs July

Leave a Reply

Scroll to top