12 मई करंट अफेयर्स 12 May Current Affairs

12 मई को देश विदेश में घटित मुख्य घटनाचक्र हिन्दी में जो सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी है, अध्ययन करे तथा इसका लाभ उठायें 12 मई करंट अफेयर्स हिन्दी डेली करंट अफेयर्स

12 मई करंट अफेयर्स मुख्य प्रश्न उत्तर

  1. राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) के कार्यवाहक अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है –
    •   श्री वीरेंद्र दयाल
    •  पी.सी. पंत
    •  श्री आर एस कलहा
    •  इनमें से कोई नहीं  Answer: b. पी.सी. पंत
  2. भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने स्वाथय सुविाधाओं के लिए कितने करोड़ रूपए के कर्ज देने की घोषणा की है?
    • 20 हजार करोड़ रूपए
    • 50 हजार करोड़ रूपए
    • 30 हजार करोड़ रूपए
    • 90 हजार करोड़ रुपये Answer: b. 50 हजार करोड़ रूपए
  3. 93 वें ऑस्कर पुरस्कार के बारे में कौनसा तथ्य सही है?  
    • Best animated feature film – Soul
    • Best live action short film – Two distant strangers
    • Best International feature film – The father
    • Best Original Score – Soul Answer: c. Best International feature film – The father
  4. 93 वें ऑस्कर पुरस्कार समारोह में बेस्ट एननमेटेड फीचर फिल्म का पुरस्कार किस फिल्म ने जीता है?
    • The father
    • Soul
    • Another Round
    • Nomad land  Answer: b. Soul
  5. 93 वें ऑस्कर पुरस्कार समारोह में बेस्ट लाइव एक्शन शार्ट फिल्म का पुरस्कार किस फिल्म ने जीता है?
    • The promising Young women
    • Soul
    • Bittu
    • Two Distant Strangers  Answer: d. Two Distant Strangers
  6. 93 वें ऑस्कर पुरस्कार समारोह में बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म का पुरस्कार किस फिल्म ने जीता है?
    • Two distant strangers
    • Soul
    • Nomad land
    • Another Round Answer: d. Another Round
  7. 93 वें ऑस्कर पुरस्कार समारोह में सबसे ज्यादा पुरस्कार किस फिल्म ने जीते?
    • The father
    • Nomad land
    • Another Round
    • Soul  Answer: b. Nomad land (कु ल – 3) Best Picture – Nomad land Best Actress – Frances McDormand (Nomad land) Best Director – Chloe Jhao (Nomad land
  8. RBI किस प्रकार के बैंकों के लिए 10,000 करोड़ रुपये का एक Special Long-Term Repo Operation (SLTRO) आयोजित करने जा रहा है?
    • लघु वित्त बैक  
    • आईडीबीआई बैंक
    •  युनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया
    •  युको बैंक – Answer: a. लघु वित्त बैंक रिज़र्व बैंक हर महीने, रेपो दर पर लघु वित्त बैंकों (Small Finance Banks) के लिए 10,000 करोड़ रुपये के Special Long-Term Repo Operation (SLTRO) के लिए नीलामी आयोजित करेगा। यह प्रति उधारकर्ता 10 लाख रुपये तक का ताजा ऋण देगा और लघु व्यवसाय इकाइयों, सूक्ष्म और लघु उद्योगों और अन्य असंगठित क्षेत्र की संस्थाओं का समर्थन करेगा यह सुविधा 31 अक्टूबर, 2021 तक उपलब्द रहेगी।
  9. हाल ही में किस देश के वैज्ञानिकों ने युरेनियम के सबसे हल्के रूप युरेनियम-214 की खोज की है?
    • रूस
    • अमेरिका
    •  भारत
    • चीन Answer: d. चीन
  10. राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस (National Technology Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
    • 15 मई
    • 13 मई
    • 12 जुलाई
    • 11 मई Answers – 11 मई
  11. लॉरियस अवार्डस किस क्षेत्र से सम्बंधित हैं?  
    • साहित्य
    • शांति
    •  चिकित्सा
    • खेल Answer: d. खेल – इनकी शुरुआत सन 2000 में हुई थी सबसे ज्यादा बार जीता है – रोजर फेडरर ने (5 बार,  जिसमे से 4 बार लगातार)

2021 लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्टस अवार्ड्स

  • स्पोर्टस वुमन ऑफ़ द ईयर – नाओमी ओसाका (टेनिस, जापान)
  •  स्पोर्टसमैन ऑफ द ईयर – राफेल नडाल (टेनिस, स्पेन) (दसूरी बार)
  • लाइफटाइम अचीवमेंट – बबली जीन किंग (टेनिस, अमेरिका)
  • टीम ऑफ़ द ईयर – बेर्यन म्यूनिख (फु टबॉल, जर्मनी)

इन्हे भी देखे –

12 मई करंट अफेयर्स
12 मई करंट अफेयर्स हिन्दी

Leave a Reply

Scroll to top