कंप्युटर सामान्य ज्ञान Computer GK in Hindi

हमने यहाँ Computer Gk से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर हिन्दी में उपलब्ध किए जो आपको सभी आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बेहद ही महत्वपूर्ण है। यहाँ कंप्युटर Gk के अब्जेक्टिव प्रश्न परतूत किए गए है, तथा साथ ही इन प्रश्नों का पीडीएफ़ (pdf) भी प्रश्नों के साथ शामिल किया है जिसको आप आसानी से download कर सकते है।

Computer Gk in Hindi कंप्यूटर के 51 महत्वपूर्ण प्रश्न

  • एम एस वर्ड में नया पृष्ठ आरंभ करने के लिए कौन-सी Shortcut Key का प्रयोग किया जाता है
    • (a) down cursor
    • (b) Enter key
    • (c) Shift + Crtl + Enter
    • (d) Ctrl + Enter
  •  कम्प्यूटर के माध्यम से मुद्रा के अतंरण की प्रक्रिया को कहते हैं?
    • (a) EFT
    • (b) TFT
    • (c) ECT
    •  (d) TET
  • IC का अर्थ है-
    • (a) International Circuit
    • (b) Information circuit
    • (c) Integrated Circuit
    • (d) Information Cell
  • फ्लॉप्स (Flops) का पूर्ण रूप है-
    • (a) Floating point operation per second
    • (b) Floating point operation plus saint
    • (c) Floor place audit second
    • (d) First Point Operation Sort
  • ……… एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है जो डाटा को इन्फॉर्मैशन में कन्वर्ट करते हुए प्रोसेस करता है?
    • (a) Processor
    • (b) Computer
    • (c) Case
    • (d) Stylus
  • CPU का वह भाग जो अन्य सभी कॉमपोनेन्टस की गतिविधियों को कोऑर्डिनटेस करता है, वह निम्न में कौन है?
    •  (a) Mother Boar
    • (b) Coordination Board
    • (c) Control Unit
    • (d) Arithmetic logic unit
  • की-बोर्ड पर 0-9 लेबल वाली keys को ……………… कहते है।
    • फ़क्शन कीज
    • नयूमेरिक कीज
    • टाइप राइटर कीज
    • स्पेशल कीज
  • कंप्युटर में जाने वाले डाटा को ………. कहते है-
    • आउट्पुट
    • इनपुट
    • एल्गोरिथ्म
    • कैलकुलेशन
  • इनपुट का आउट्पुट में रुपान्तरण ………………….. द्वारा किया जाता है-
    • (a) Peripherals
    • (b) Memory
    • (c) CPU
    • (d) Input-output
  • कंप्युटर क्या है-
    • इलेक्ट्रॉनिक मशीन
    • विधुत मशीन
    • मानव मशीन
    • पावर मशीन
  • ‘GUI’ का पूरा रूप क्या है?
    • (a) Gnutella Universal Interface
    • (b) Graphical User Interface
    • (c) Graphic Uninstall / Install
    • (d) Generally Utility interface
  • एम एस वर्ड में बनी फ़ाइल का एक्सटेंशन होता है-
    • (a) .DOCX
    • (b) .TXT
    • (c) .PPTX
    • (d) .EXE
  • CD का पूरा नाम है-
    • (a) Compact Disc
    • (b) Chained Disc
    • (c) Chained drive
    • (d) Chained data
  • SQL का पूरा नाम है-
    • (a) Structured Query Language
    • (b) System Query language
    • (c) Service Query Language
    • (d) Signal query language
  • ISP का पूरा नाम है-
    • (a)Internet Service Provider
    • (b) Instructions Service Provider
    • (c) Integrated Service Provider
    • (d) Internet System Program
  • निम्न में से कौन सी.पी.यू. का भाग है?
    • (a) Keyboard
    • (b) Printer
    • (c) Tape
    • (d) ALU
  • E.D.P क्या है?
    •  (a) Electronic data part
    • (b) Electronic data personal
    • (c) Electronic data part
    • (d) Electronic data processing
  • C.P.U. क्या होता है?
    • (a) Cover processing unit
    • (b) Control Processing Unit
    • (c) Central Processing Unit
    • (d) All of the above
  •  ……………इनपुट डिवाइस का एक उदाहरण है।
    • (a) Keyboard
    • (b) Monitor
    • (c) Printer
    • (d) Central Processing Unit
  • कंप्युटर का दिमाग कहलाता है –
    • (a) CPU
    • (b) Monitor
    • (c) Modem
    • (d) Software
  • ………………………….नान न्यूमैरिक डाटा का एक उदाहरण है।
    • (a) इम्प्लॉइ एड्रेस
    • (b) इग्ज़ैमनैशन स्कोर
    • (c) बैंक बैलन्स
    • (d) उपरोक्त सभी
  • इन्टरनेट का आधार कौन-सा सॉफ्टवेयर बना है-
    • (a) MS word
    • (b) MS Power point
    • (c) MS Excel
    • (d) ARPANET
  • AI का पूरा नाम है-
    • (a) Artificial intelligence
    • (b) economical integration
    • (c) Automatic integration
    • (d) economical intelligence
  • चार्ल्स बैबेज द्वारा निर्मित एनलिटिकल इंजन है-
    • इलेक्ट्रॉनिक
    • इलेक्ट्रिकल
    • मकैनिकल
    • टेक्निकल
  •  प्रथम पीढ़ी के कंप्युटर्स में …………….. का उपयोग करके प्रोग्रामिंग की जाती थी।
    • असेम्बली लैंग्वेज
    • मशीनी लैंग्वेज
    • सोर्स कोड़
    • ऑब्जेक्ट कोड़
  • इंटीग्रेटेड सर्किट किसे कहते है?
    • जर्मेनियम के एक टुकड़े को
    • सिलिकॉन के एक सामान्य सेमीकंडक्टर चिप पर बने सूक्ष्म परिपथ को
    • सिलिकॉन के टुकड़े को
    • उपरोक्त सभी
  • डिजिटल घड़ी के आकार में किस प्रकार का कंप्युटर उपलब्ध है-
    • मेनफ्रेम कंप्युटर
    • मिनी कंप्युटर
    • सुपर कंप्युटर
    • माइक्रो कंप्युटर
  • डिजिटल कंप्युटर का उपयोग किया जाता है-
    • गणना
    • मापन
    • ऑपरेटिंग
    • यांत्रिकी
  • इंटरनेट पर समान या वस्तुओं के लेन-देन की प्रक्रिया को कहते है।
    • ई-ट्रेंडिंग
    • ई-फाइनेंस
    • ई-सेल्समेन
    • ई-कॉमर्स
  • प्लॉटर है-
    • एक इनपुट डिवाइस, जिसका प्रयोग बेहतर क्वालिटी के ग्राफिक्स तैयार करने में होता है
    • एक आउटपुट डिवाइस, जिसका प्रयोग ड्रॉइंग के लिए किया जाता है।
    • एक तीव्र गति वाली आउटपुट डिवाइस जिसमें केमरे के लेंस का प्रयोग किया जाता है।
    • उपरोक्त में से कोई नहीं
  • MS  Word में किसी डॉक्युमेंट को बंद करने के लिए ऑफिस बटन से किस कॉमण्ड का प्रयोग किया जाता है
    • New
    • Open
    • Rename
    • Close
  • टैक्स्ट के फॉन्ट को परिवर्तित करने के लिए किस टैब का प्रयोग किया जाता है।
    • Font
    • Size
    • Clipboard
    • इनमें से कोई नहीं
  •  किसी पैराग्राफ की सभी रॉ को थोड़ा अी और हटाकर मार्जिन सेट करने की विधि को कहा जाता है।
    • इण्डेण्टेशन
    • पैराग्राफ
    • पैराग्राफ इण्डेण्टेशन
    • उपरोक्त में से कोई नहीं
  • किसी वाक्य से पहले बुलेट लगाने के लिए निम्न में से किस चिन्ह का प्रयोग किया जाता है?
    • *
    • $
    • %
    • ये सभी
  • …………………. एक वेबसाईट होती है, जिसमें किसी विशेष की सलाह संमलित होताई है।
    • ब्लॉग्स
    • न्यू ग्रुप्स
    • चैटिंग
    • इनमें से कोई नहीं
  • बेब पेज की विशिष्ट लोकेशन को पहचानने के काम आती है।
    • लिंक
    • बेब एड्रैस
    • वेबसाईट
    • बेब ब्राउजर
  • निम्नलिखित में से कौन एक बेब ब्रॉउजर है?
    • इंटरनेट एक्सपलोरर
    • मोजोला फायरफॉक्स
    • गूगल क्रोम
    • उपरोक्त सभी  
  • वर्ल्ड वाइड वेब के कंटेन्ट को प्रदर्शित करने के लिए निम्न में किसकी आवश्यकता होती है।
    • इंटरनेट कनेक्शन
    • वेब ब्राउजर
    • वेब सर्वर
    • उपरोक्त सभी  
  • अधिकांश बेबसाइटों का पहला पेज …………………………….. होता है।
    • ब्राउजर पेज
    • होम पेज
    • लास्ट पेज
    • फाइनल पेज
  • किसी भी ईमेल एड्रैस के कितने भाग होते है।
    • 2
    • 3
    • इनमें से कोई नहीं
  • सिलेक्ट किए टैक्स्ट के पहले शब्द का पहला कैरेक्टर्स कैपिटलाइज्ड करने के लिए किस कमांड का प्रयोग किया जाता है?
    • Upper Case
    • Toggle Case
    • Capitalise Every Word
    • Lowercase
  • निम्न में से कौन-सा एक स्प्रेडशीट सॉफ्टवेयर है?
    • VisiCalc
    • Multiplan
    • Lotus 1-2-3
    • ये सभी 
  • कॉलम और रॉ के कटान बिन्दु को क्या कहते है?
    • वर्ग
    • सेल
    • स्प्रेडशीट ऐलमेन्ट
    • वर्कशीट
  •  & कौन-सा ऑपरेटर है?
    • तुलना
    • टैक्स्ट
    • रेफरेंस
    • अंकगणितीय
  • MOD फंक्शन का प्रयोग …………………. करने के लिए किया जाता है।
    • भागफल
    • घात
    • शेषफल
    • एक्सपोनेनिश 
  • निम्न में से कौन-सा एक्सेल का बिल्ड-इन-फ़ंक्शन नहीं है?
    • TOTAL
    • SUM
    • AVERAGE
    • MAX
  • ‘ईमेल’ में ई से तात्पर्य है-
    • इंटेन्ट
    • इलेक्ट्रानिक
    • इलेक्ट्रिक
    • इलेक्ट्रॉन
  • यूजर ज ईमेल प्राप्त करता है, वह कहाँ स्टोर होती है?
    • गो-इन
    • मेलबॉक्स
    • ब्रॉउजर
    • क्लाइंट
  • निम्नलिखित में से कौन-सा विकल्प आपको मेल के साथ फ़ाइल को भेजने की सुविधा प्रदान करता है।
    • Bcc
    • Cc
    • अटैचमेंट फ़ाइल
    • उपरिक्त में से कोई नहीं
  • यदि आप किसी ईमेल को अन्य लोगों को भेजना चाहते हो तो ………………. बटन द्वारा भेज सकते है।
    • Send
    • Forward
    • Reply
    • Exit
  • पंक्तियों/पैराग्राफ को बुलेट लिस्ट में बदलने के लिए किसका प्रयोग करते है-
    • होम टैब
    • इन्सर्ट टैब
    • मेलिंग टैब
    • पेज लेआउट टैब

अपने सहपाठियों के साथ शेयर करे

Computer Gk in Hindi PDF

कंप्युटर से संबंधित अन्य प्रश्न उत्तर भी देखे-

Computer GK in Competitive Exams

विभिनं प्रतियोगी परीक्षाओं में कंप्युटर gk या कंप्युटर से संबधित अनेक प्रश्न पूछे जाते है। यहाँ आपको कंप्यूटर के 51 महत्वपूर्ण प्रश्न नए पेटर्न पर आधारित को संकलित कर आपके लिए प्रस्तुत किया है जो आपको आपके लक्ष्य को प्राप्त करने में सहायक सिद्ध होंगे। कृपया इन प्रश्नों का अपने अध्ययन सामग्री में शामिल कर लाभ लें।

Computer GK in Hindi
Computer GK in Hindi

Leave a Reply

Scroll to top