Coding Decoding Questions in Hindi

Coding Decoding questions कूटलेखन-कूटवाचन में किसी सूचना को विशेष कोड द्वारा अर्थविहीन करके कोडिंग की जाती है तथा दूसरा व्यक्ति इसी आधार पर संदेश व सूचना का डिकोड करता है Coding decoding questions में कुछ अंक/शब्द/अक्षर दिए गए होते है जो वास्तविकता को प्रदर्शित न करके बल्कि कुछ ओर ही प्रदर्शित करते है

अभ्यर्थियों की इस इस विषय के नियमों की जाँच करके उसी भाषा का प्रयोग करके उत्तर ज्ञात करना होता है coding decoding questions के लिए सभी अंग्रेजी अक्षरों की संख्या तथा उनकी विपरीत संख्या को याद रखना होता है

Coding Decoding Questions Answers

Q.1- एक निश्चित कूट भाषा में ‘IF’ को 225 के रूप में कूटबद्ध किया जाता है। और BUT को 1849 लिखा जाता है, तो उसी कूट भाषा में ‘SLIP’ को किस रूप में कूटबद्ध किया जाएगा?

  • 1336
  • 6313
  • 3136
  • 3132
Show Answers
3136

Q.2- एक निश्चित कूट भाषा में, यदि O= 20 और LIT= 46 है, तो उसी कूटबाषा भें PIG को किस प्रकार कूटबद्ध किया जाएगा?

  • 41
  • 37
  • 53
  • 46
Show Answers
37

Q.3- किसी कूट भाषा मेँ, ‘si po re’ का अर्थ है ‘book is thick’, एवं ‘ti na re’ का अर्थ है ‘bag is heavy’, तथा ‘ka si’ का अर्थ ‘interesting book’, तथा ‘de ti’ का अर्थ है ‘that bag’, तब उस कूट भाषा में निम्न में से, किसका अर्थ ‘that is interesting’ होना चाहिए-

  • de si re
  • ka re na
  • ka de re
  • ti pa ka
Show Answers
ka de re

Q.4- किसी कोड भाषा में Fruitful को Gtvkuhvn लिखा गया है तो उसी कोड भाषा में Rainbow को क्या लिखा जाएगा?

  • Tcjgbpx
  • Sbjocpx
  • Scjpcqx
  • Scipcpx
Show Answers
Scjpcqx

Q.5- यदि किसी सांकेतिक भाषा मेँ DISTANCE को IDTUBECN लिखा जाता है तथा DOCUMENT को ODDVNTNE लिखा जाता है तब इसी भाषा में THURSDAY का कोड़ होगा-

  • HTVSTYAD
  • HTVSYADS
  • HTTQRYAD
  • HITVATDS
Show Answers
HTVSTYAD

Q.6- किसी कोड़ भाषा में BACK का कोड़ Y26X16 तथा इसी भाषा में MORN का कोड़ क्या होगा?

  • P12J13
  • M12I13
  • N11I12
  • N12I13
Show Answers
N12I13

Q.7- यदि किसी कूट-लिपि में FORGET को DPPHCU लिखा जाता है तो इस लिपि में DOCTOR को किस प्रकार लिखा जाएगा?

  • BPAUMS
  • EMDRPP
  • BMDRPP
  • BPARPP
Show Answers
BPAUMS

Q.8- एक सांकेतिक भाषा में PATTERN का कोड़ Q3W24J24U है, तो उसी भाषा में LORDS का कोड़ क्या होगा?

  • N17U8Y
  • M17U8X
  • M18U9Y
  • M18U9X
Show Answers
M17U8X

Q.9- यदि किसी सांकेतिक भाषा में HENRY को Jgpta कर रूप में लिखा जाता है, तो उसी भाषा मेँ COUNTRY को क्या लिखा जाएगा?

  • Eqwpata
  • Eqwpvta
  • Eqwvtpa
  • Eqwvpta
Show Answers
Eqwpvta

Q.10- किसी सांकेतिक भाषा में BUILDING को ZNCALCDQ लिखा जाता है तथा REPEAT को EGSGMV लिखा जाता है तो इस कूट भाषा में DINE को क्या लिखा जीएगा?

  • LCUG
  • LDCG
  • LCGD
  • LDGC
Show Answers
LCUG

Q.11- यदि किसी कूट भाषा में TAJMAHAL को RYHKYFYJ लिखा गया है तब इसी कूट में QUTABMINAR को क्या लिखा जाएगा?

  • RVUVCNJOBS
  • OSRYZKGLYP
  • OSRSZKGLYP
  • OSRSCKJLBP
Show Answers
OSRYZKGLYP

Q.12- यदि PROBLEM = MPERLOB तब NUMBERS = ?

  • SNUREMD
  • SNRUBME
  • SNRUEMD
  • SNRUMEB
Show Answers
SNRUEMD

Coding Decoding Questions Reasoning

Answers key नीचे दी गई है कृपया प्रश्नों को सॉल्व कर अपने उत्तर चेक करें।

  1. यदि Z = 52 तथा ACT = 48 तो BAT किसके बराबर होगा?
    • 23
    • 46
    • 69
    • 92
  2. यदि NUMBER को UNBMER लिखा जाए तो ,GHOSTS को क्या लिखा जाएगा?
    • STSOHG
    • OHGSTS
    • HGSOST
    • HGOSST
  3. यदि किसी सांकेतिक भाषा मे ‘975’ का अर्थ “Throw Away Garbage ” , ‘528’ का अर्थ “Give Away Smoking ” तथा 213 का अर्थ “Smoking Is Harmful” हो तो बताइए ‘Give’ का संकेत क्या हैं ?
    • 5
    • 2
    • 8
    • 9
  4. यदि E = 5 तथा AMENDMENT = 89 , तो SECRETARY है ?
    • 115
    • 112
    • 114
    • 100
  5. किसी कोड मे FARMER को MAFMRE के रूप मे लिखा जाता है , तो उसी कोड मे GIVAEL के रूप मे कौनसा शव्द लिखा जाएगा?
    • VIALEGL
    • VAGIELL
    • AIGALE
    • VELAIGL
  6. यदि GOODNEES को कोड मे HNPCODTR लिखा जाता है तो इसी कोड मे GREATNESS को कैसे लिखेंगे
    • HQFZSMFRT
    • HQFZUFRTM
    • HQFZUODTR
    • HQFZUMFRT
  7. एक सांकेतिक भाषा मे ACCOUNT को NPPBHAG लिखा जात याहिया तो उसी सांकेतिक भाषा मे ONLINE को क्या लिखा जाएगा ?
    1. DISTIA
    2. ZANRTG
    3. BAYVAR
    4. BTODFK)
  8. ABCD को किसी सांकेतिक भाषा मे ZCHO लिखा जाता है तो उसी सांकेतिक भाषा मे EFGH को क्या लिखा जाएगा
    • VGLK
    • XIVK
    • कोई Logic नहीं,
    • कोई नहीं
  9. किसी कोड़ मे AT को 20 लिखा जाता है तथा BAT को 40 लिखते है तो CAT का कोड़ क्या होगा?
    • 30
    • 60
    • -60
    • कोई नहीं
  10. 786 = Study Very Hard, 958 = Hard Work Pays, 645 = Study And Work तो Very का कोड़ है?
    • 7
    • 9
    • 6
    • 5
  11. ZXVT को किसी कोड़ भाषा मे LHDZ लिखते है तो उसी कोड़ भाषा मे JLNP को क्या लिखेंगे ?
    • ZBDF
    • BZDF
    • ZDBF
    • कोई नहीं
  12. यदि किसी निश्चित कूट भाषा मे ‘TEMPORAL’ कपों ‘OLDSMBSP’ लिखा जाता है, तो ‘CONSIDER’ को उसी भाषा मे कैसे लिखा जाएगा ?
    • RMNBSFEJ
    • BNMRSFEJ
    • RMNBJEFS
    • TOPDQDCH
  13. किसी खास कोड़ मे ‘SHOULDER’ को ‘VPITQDCK’ लिखा गया हैं तो उसी कोड़ मे ‘MORNINO’ को कैसे लिखा जाएगा ?
    • OSPNRFMH
    • NPSORFMH
    • OSPNHMFR
    • OSPNSFEM
  14. यदि किसी सांकेतिक भाषा मे C = 3 और NORTH = 75 हो तो SOUTH = ?
    • 79
    • 80
    • 83
    • 67
  15. अगर Z = 52 और ACT = 48 है, तो BAT बराबर है –
    • 39
    • 41
    • 44
    • 46
  16. यदि किसी कोड़ मे Z = 2197 है और R = 729 है, तो J है –
    • 216
    • 124
    • 512
    • 125
  17. अगर WORK का कोड़ 4-12-9-16 है, तो WOMAN का कोड़ होगा ?
    • 4-12-14-26-13
    • 4-26-14-13-12
    • 23-12-26-14-13
    • 23-15-13-1-14
  18. यदि 586 का अर्थ 293 है, तो 488 का अर्थ क्या है ?
    • 291
    • 244
    • 487
    • 581
  19. यदि किसी कूट भाषा मे LOAD को 9174 तथा DICEको 4865 लिखा जाता है, तो उसी कूट भाषा मे IDEAL को क्या लिखा जाएगा ?
    • 84579
    • 84519
    • 85491
    • 65497
  20. एक निश्चित कोड़ मे A को 1, C को 2, D को 3, I को 4, N को 5, R को 7, T को 8, Y को 9 लिखा जाता है तो उसी कोड़ मे DICTIONARY को कैसे लिखा जाएगा ?
    • 3428465179
    • 342865197
    • 3428465719
    • 3428456719
  21. एक निश्चित कोड़ मे PEN को NZO, तथा BARK को CTSL लिखा जाता हैं, तो उसी कोड़ मे PRANK को क्या लिखा जाएगा ?
    • NZTOL
    • CSTZN
    • NSTOL
    • NTSOL
  22. किसी सांकेतिक भाषा मे ORIENT को 532146 के रूप मे और SOUL को 7598 के रूप मे लिखा जाता हैं, तो उसी सांकेतिक भाषा मे LINE को कैसे लिखा जाएगा ?
    • 9241
    • 7341
    • 8241
    • 6241
  23. यदि DECIDE के स्थान पर 453945 लिखा गया हो तो उसी कोड़ मे ABIDE के स्थान पर क्या लिखा जाएगा ?
    • 94521
    • 49521
    • 12945
    • 49251
  24. किसी निश्चित कोड़ मे BEG = AM और GOD = 26 लिखा गया हैं तो BELL किस संख्या को प्रदर्शित करेगा?
    • 29
    • 30
    • 31
    • 32
  25. यदि EXAMINATION को कोड़ के द्वारा 125 लिखा गया हो तो HARDWORK का नंबर कोड़ क्या होगा ?
    • 98
    • 86
    • 68
    • 89
  26. यदि ROSE को TQUG की तरह लिखा जाता है तो उस कूट लिपि मे BISCUIT को किस प्रकार लिखा जाएगा ?
    • CJTDVJU
    • DKVEWKV
    • DKUEWKV
    • DKVKEWV
  27. यदि किसी सांकेतिक भाषा मे NOBLE को QREOH लिखा गया हो तो PLATE को उसी भाषा मे क्या लिखा जाएगा?
    • SODWG
    • SPDWH
    • SODWH
    • SODXH
  28. यदि किसी सांकेतिक भाषा मे CERTAIN को XVIGZRM लिखा गया हो तथा SEQUENCE को HVJFVMXV लिखा गया हो तो REQUIRED को उसी भाषा में कैसे लिखा जाएगा ?
    • VJIFWTRV
    • WVJRIFVI
    • IVIFRIVW
    • FJIVWVIR
  29. यदि किसी विशिष्ट कूट भाषा में CHARACTER को 241612376 और CHILDREN को 24859670 लिखा जाता है तो उसी कूट भाषा में HIRALAL को किस प्रकार लिखा जाएगा ?
    • 4861551
    • 4861515
    • 4685151
    • 468511
  30. एक वशिष्ठ कोड़ भाषा में UPDATE को FRWCRY लिखा जाता है, तथा GREATS GTIQRY लिखा जाता है। तो इसी भाषा में BLENDY को किस प्रकार लिखा जाएगा ?
    • DMGWB
    • CJZAFP
    • ZJCPFA
    • GNDWBL
  31. किसी कूट भाषा में N को 30 और COT को 78 लिखा जाता है। उसी कूट भाषा में PET को क्या लिखा जाएगा ?
    • 70
    • 41
    • 100
    • 84

Answers Key

प्रश्न संख्या उत्तर प्रश्न संख्या उत्तर
146960
2HGSOST107
3811ZBDF
411412RMNBSFEJ
5AIGALE13OSPNRFMH
6HQFZSMFRT1483
7BAYVAR1546
8XIVK16125
coding decoding questions
प्रश्न संख्या उत्तर प्रश्न संख्या उत्तर
174-12-14-26-132598
1824426DKUEWKV
198457927SODWH
20342846517928IVIFRIVW
21NSTOL2948611515
22 30GNDWBL
23129453184
2430  
coding decoding questions in hindi

SSC Coding Decoding Questions Answers in Hindi

  1. एक निश्चित कोड भाषा में ‘JOURNEY’ को ‘YUORENJ’ लिखा जाता है। समान कोद भाषा में ‘HEALING’ को कैसे कोडित किया जाएगा?
    • a) GAELNIH
    •  b) GAELINH
    •  c) GALENIH
    • d) GAENLIH
    • e) None of these
  2. एक निश्चित कोड भाषा में KINGDOM’ को BIEGDFD’ लिखा जाता है। समान कोड भाषा में ‘PUBLISH’ को कैसे कोडित किया जाएगा?
    • a ) GCBCIJH
    • b) GCDCJJH
    • c) HCDCIJH
    • d) HBBCKJH
    • e) None of these
  3. एक निश्चित कोड भाषा में ‘SPECIAL’ को ‘TQFDJBM’ लिखा जाता है। समान कोड भाषा में‘QUALITY’ को कैसे कोडित किया जाएगा?
    • a) RWCMJVZ
    •  b) RVBMKUY
    • c) RVAMJVZ
    • d) RVBMJUZ
    • e) None of these
  4. किसी निश्चित कूट भाषा में ‘FUNCTION’ को ‘UCINHPVQ’ के रूप में लिखा जाता है। ‘REGULATE’ को समान कोड भाषा में कैसे कोडित किया जाएगा?
    • a) EUAETINV
    • b) FUBETJNV
    • c) FUADTIMV
    • d) EVAESINV
    • e) None of these

निर्देश – निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और प्रश्नों के उत्तर दें।

किसी कोड भाषा में  ‘The festival season starts’ का अर्थ है ‘ma fl rh de’,

‘Family starts winter festival’ का अर्थ है ‘mo de he rh’

‘Family enjoyed winter season’ का अर्थ है ‘zh fl he mo’

‘winter makes enjoyed festival’ का अर्थ है ‘he zh rp de’

  1. कोड भाषा में ‘de’ क्या दर्शाता हैा
    • a) festival
    • b) The
    • c) winter
    • d) Starts
    • e) None of these
  2. दी गई भाषा में ‘The Enjoyed’ के लिए कोड क्या है?
    •  a) mo rp
    • b) zh rh
    • c) de he
    • d) ma zh
    • e) None of the above
  3. दी गई भाषा में ‘rp’ क्या दर्शाता है?
    •  a) Family
    • b) Enjoyed
    • c) Season
    • d) Winter
    • e) Makes
  4. कोड भाषा में ‘mo he fl’ क्या प्रतिनिधित्व करता है?
    • a) Family makes enjoyed
    • b) Winter season starts
    • c) Family winter season
    • d) Festival season starts
    • e) None of the above

Coding Decoding Questions PDF

इन्हें भी देखें –

कोडिंग-डिकोडिंग परीक्षण

कूट लेखन सामान्यतः अंग्रेजी वर्णमाला तथा उनकी संगत संख्याओं पर आधारित होते है। अंग्रेजी वर्णमाला तथा संख्याओं का प्रयोग वर्णमाला में स्थित अक्षरों की स्थिति के सापेक्ष किया जाता हाँ। जिसके लिए अंग्रेजी वर्णमाला क्रम में अक्षरों की स्थिति का ज्ञान होना आवश्यक हैं।

महत्वपूर्ण तथ्य

  • अक्षरों की वर्णमाला क्रम मे स्थिति – अंग्रेजी वर्णमाला में 26 वर्ण होते है A से Z तक के सुव्यवस्थित समूह को अंग्रेजी वर्णमाला कहते हैं। इन अक्षरों को संख्याओं के माध्यम से व्यक्त करने के लिए 1 से लेकर 26 तक की संख्याओं का प्रयोग करना होगा। अंग्रेजी वरमाला में अक्षरों को बाएं से दायें का क्रम सीधा क्रम कहलाता हैं। तथा दायें से बाएं का क्रम विपरीत क्रम कहलाता हैं।
  • विपरीत अक्षरों की स्थिति – वर्णमाला क्रम में पहला अक्षर A तथा अन्त से पहला अक्षर Z होता है। इसी प्रकार वर्णमाला क्रम में प्रारंभ से दूसरा अक्षर B तथा अन्त से दूसरा अक्षर Y होता हैं। A तथा Z आपस में विपरीत अक्षर हैं, तथा B तथा Y आपस में विपरीत अक्षर हैं। प्रारंभ से Nवें पर स्थित अक्षर तथा अन्त से N वे स्थान पर स्थित अक्षर आपस में विपरीत होते हैं। किसी भी अक्षर का विपरीत अक्षर ज्ञात करने के लिए उस अक्षर की संगत संख्या को 27 से घटा देते है जैसे E का विपरीत अक्षर = 27 – E = 27 – 5 = 22 तो वर्णमाला में 22 वे स्थान पर V आता है तो E का विपरीत अक्षर V हैं
  • अक्षरों को ज्ञात करना – अंग्रेजी वर्णमाला में किसी अक्षर से कुछ पद आगे या पीछे का अक्षर को निम्न प्रकार से ज्ञात किया जाता हैं
    1. यदि किसी अक्षर से आगे या पीछे के अक्षर को ज्ञात करना हो, तो वर्णमाला के अक्षरों को सीधी रेखा में लिखकर उक्त अक्षर को दिए गए अक्षर के संगत संख्या में आगे या पीछे जाने वाली संख्या में जोड़ या घटा कर प्राप्त किया जा सकता हैं।
    2. यदि किसी अक्षर से आगे का अक्षर इस प्रकार ज्ञात करना हो की सीधे क्रम में Z को पार करते हुए A या उससे आगे जाना पड़े तो दिए गए अक्षर की संगत संख्या से आगे जाने वाली संख्या जोड़ देते हैं और अन्त में योगफल में से 26 घटा देते हैं।
    3. यदि किसी अक्षर से पीछे का अक्षर इस प्रकार ज्ञात करना पड़े की इसके उलटे क्रम में Z या उससे भी पीछे जाना पड़े, तो उक्त अक्षर को ज्ञात करने के लिए पहले दिए गए अक्षर की संगत संख्या में 26 जोड़ देते है तथा फिर पीछे जाने वाली संख्या को घटा देते हैं

कोडिंग क्या है (what is coding) ?

किसी अर्थपूर्ण शव्द/अक्षर/अंक को एक विशेष नियम के अनुसार अर्थ विहीन शव्द मे परिवर्तन करने की विधि को कोडिंग (coding) कहते है
(The method of converting a meaningful word / letter / number into a meaningless body according to a particular rule is called coding.)

कोडिंग का एक उदाहरण क्या है(What is an example of coding)

SANTOSH = TZMGLHS / TBOUPTI / RZMSNRG

डिकोडिंग क्या है (what is decoding)?

किसी अर्थविहीन शव्द/अक्षर/अंक को एक विशेष नियम के अनुसार अर्थपूर्ण शव्द मे परिवर्तन करने की विधि को कोडिंग (decoding)कहते है
(The method of converting a meaningless word / letter / number into a meaningful word according to a particular rule is called decoding.)

डिकोडिंग का एक उदाहरण क्या है(What is an example of decoding)

WFITVHS = DURGESH

कोडिंग डिकोडिंग कितने प्रकार के होते हैं(How many types of coding decoding are there)?

प्रतियोगी परीक्षाओं में कोडिंग-डिकोडिंग से मुख्यतः आठ प्रकार के पैटर्न पर आधारित प्रश्न पूछे जाते है(In competitive exams, coding-decoding mainly asks questions based on eight types of patterns.)
१ : अक्षर कोडिंग (letter coding)
2 : संख्या कोडिंग (number coding)
3 : शव्द प्रति स्थापन कोडिंग (Body Replacement Coding)
4 : मिश्रित कोडिंग (mixed coding)
5 : प्रतीक कोडिंग (symbol coding)
6 : पुनः क्रम व्यवस्था कोडिंग (reorder arrangement coding)
7 : शर्तनुसार कोडिंग (Code Coding)
8 : अक्षरों के आंकिक मान (Numeric values of letters)

Types of Coding Decoding Questions in Hindi

कूट लेखन तथा कूट वाचन के अंतर्गत पूछे जाने वाले प्रश्न इस निम्न प्रकार हैं।

  • अक्षरों का कूट लेखन अक्षरों के स्थानों मे परिवर्तन के रूप मे – इसके अंतर्गत प्रश्न मे अक्षरों का एक समूह दिया होता हैं, जिनके अक्षरों के क्रम को बदलकर कूट भाषा बनाई गई होती हैं।
  • अक्षरों का कूट लेखन अक्षरों के रूप मे – इसके अंतर्गत अक्षर या अक्षरों का समूह दिया राहत है, जिसका कूट लेखन भी अन्य अक्षरों के रूप मे किया गया होता हैं। इन समूहों के बीच भी कुछ संबंध होता हैं तथा इसी संबंध के आधार पर दुसरे समूह का कूट लेखन या कूट वाचन ज्ञात करना होता हैं।
  • अग्रगामी क्रम पैटर्न (Forward Sequence Pattern) – किसी शब्द या समूह के प्रत्येक अक्षर का कूट लेखन अंग्रेजी वर्णमाला के बढ़ते क्रम मे की जाती हैं
  • पश्चगामी क्रम पैटर्न (Backward Sequence Pattern) – किसी शब्द या समूह के प्रत्येक अक्षर का कूट लेखन अंग्रेजी वर्णमाला के घटते क्रम मे की जाती हैं
  • मिश्रित पैटर्न – किसी शब्द या समूह के प्रत्येक अक्षर का कूट लेखन अंग्रेजी वर्णमाला के बढ़ते एवं घटते हुए दोनों क्रम मे मिश्रित रूप से की जाती हैं।
  • विपरीत अक्षरों के रूप मे कूट लेखन – इसमे अक्षरों का विपरीत क्रम होता हैं
  • संख्याओं के रूप मे कूट लेखन – इसके अंतर्गत शव्दों या अक्षरों का कूट लेखन संख्याओं के रूप मे होता हैं।
  • अक्षर एवं संख्याओं दोनों के रूप मे कूट लेखन – इसके अंतर्गत कूट लेखन संख्याओं एवं अक्षर दोनों रूप मे होता हैं
  • तुलना के दर कूटलेखन – इस प्रकार के प्रश्नों मे दो स्तम्भ दिए होते हैं, एक स्तम्भ मे शब्द तथा दूसरे स्तम्भ मे कूट दिए होते हैं शव्दों के गुण, धर्म के आधार पर कूट ज्ञात करना होता हैं।
  • शब्द प्रतिस्थान द्वारा कूट लेखन – इन प्रश्नों मे एक एसी श्रंखला दी गई होती हैं, जिसका प्रत्येक शब्द अन्य किसी शब्द के रूप मे कूट किया होता है
  • चिन्हों के रूप मे कूट लेखन – इसमे अक्षरों का कूट लेखन चिन्हों के रूप मे किया गया होता हैं।
  • शर्तानुसार कूट लेखन – इन प्रश्नों मे अक्षर/संख्या/चिन्ह दिए होते है तथा इनके नीचे कोड़ दिए होते हैं आपको शर्तनुसार कोड़ ज्ञात करना होता हैं।
  • शर्तें
    • यदि पहला और अंतिम अक्षर स्वर है, तो दोनों को $ के रूप मे कोड किया जाएगा
    • यदि दूसरा अक्षर स्वर और तीसरा अक्षर व्यंजन है, तो एक ही कोड़ प्रयोग मेँ लाया जाएगा और दोनों को संयुक्त रूप से * कोड़ दिया जाएगा।

Coding Decoding In Competitive Exams

कूट लेखन एवं कूट वाचन coding decoding questions in Hindi का प्रयोग गुप्त सूचनाओं के आदान-प्रदान में किया जाता हैं। इस तरह की जाँच का उद्देश्य अभ्यर्थी के कूट लेखन(coding) करने की योग्यता तथा कूट वाचन(decoding) करके उसके वास्तविक अर्थ को समझने की योग्यता की जाँच करना होता हैं।

Coding Decoding questions in hindi
coding decoding questions in Hindi

2 thoughts on “Coding Decoding Questions in Hindi

Leave a Reply

Scroll to top