alphabet reasoning questions

Alphabet Reasoning Questions in Hindi

इंग्लिश वर्णमाला English Alphabet 26 अक्षर होते है । ये अक्षर दो भागों में विभाजित होते है – स्वर तथा व्यंजन । English Alphabet में 5 स्वर तथा 21 व्यंजन होते हैं । Alphabet Reasoning Questions में अंग्रेजी वर्णमाला के अक्षरों के स्थानीय मान की स्थिति की समीक्षा की जाती है ।

वर्ण (Letter) – जिन ध्वनि संकेतों के और खंड न हो सकें, उन्हें वर्ण कहा जाता है। वर्ण को अक्षर भी कहा जाता हैं। अक्षर का अभिप्राय होता है जिसका क्षर कभी न हो अर्थात अ + क्षर। जो कभी नष्ट न हो, वे अक्षर होते है और ध्वनि जो खण्डित न हो, वे वर्ण होते है।

स्वर वर्ण (Vowel) – स्वर वर्ण उन वर्णों को कहते है जिनका उच्चारण बिना किसी दूसरे वर्ण की सहायता से होता है, परंतु वे व्यंजन वर्णों के उच्चारण में सहायक होते है। अंग्रेजी वरमाला के पाँच स्वर – A E I O U

व्यंजन (Consonant) – व्यंजन वर्ण, उन वर्णों को कहा जाता है जिनका उच्चारण स्वर वर्णों की सहायता के बिना नहीं हो सकता है। अंग्रेजी वर्णमाला में 21 व्यंजन होते है

Alphabet reasoning Questions In Hindi

  1. INVENTORY’ शब्द में ऐसे कितने अक्षरों के जोडे हैं, जिनमें से प्रत्येक के बीच उतने अक्षर हैं जितने अक्षर उनके बीच अंग्रेजी वर्णमाला में हैं?
    • एक
    • दो
    • चार
    • None
    • तीन
  2. यदि CINEMATIC शब्द के सभी अक्षरों को दाएं से बाएं ओर वर्णानुक्रम में व्यवस्थित किया जाता है, तो निम्नलिखित में से दाईं छोर से दुसरे स्वर के बाईं ओर तीसरा अक्षर कौन सा है?
    • M
    • N
    • I
    • E
    • C
  3. यदि ARITHMETIC शब्द के सभी अक्षरों को वर्णमाला क्रम में व्यवस्थित किया गया है, तो ऐसे कितने अक्षर हैं, जिनमें से प्रत्येक शब्द की शुरुआत से उतना ही दुर है जितना कि अंग्रेजी वर्णमाला की शुरुआत से दुर है?
    • एक
    • दो
    • None
    • तीन
    • इनमें से कोई नहीं
  4. यदि REPUBLIC शब्द के पहले,  दुसरे, चौथे और छठे अक्षरों से सार्थक शब्द बनाना संभव है, तो उस शब्द का तीसरा अक्षर कौन सा होगा? यदि इस तरह के एक से अधिक शब्द बन सकते हैं, तो उत्तर के रूप में ‘Y’ दें और यदि ऐसा कोई शब्द नहीं बनता है, तो उत्तर के रूप में ‘X’ दें।
    • L
    • R
    • E
    • Y
    • X
  5. यदि ‘EXTRAORDINARY’ शब्द के पाँचवें, सातवें, आठवें, नौवें और तेरहवें अक्षरों से सार्थक शब्द बनाना संभव हो तो प्रत्येक अक्षर का केवल एक बार उपयोग ककरके, उस शब्द के दुसरे अक्षर को अपने उत्तर के रूप में लिखेँ। यदि ऐसा कोई शब्द नहीं बनता है, तो उत्तर के रूप में ‘X’ दें और यदि एक से अधिक ऐसे शब्द बन सकते हैं, तो अपने उत्तर के रूप में ‘M’ लिखेँ।
    • A
    • M
    • I
    • D
    • X
  6. यदि शब्द “REJECTION” में सम स्थिति के अक्षरों को उनके दुसरे पिछले अक्षर में बदल दिया जाता है और विषम स्थिति के अक्षरों को तत्काल अगले अक्षर में बदल दिया जाता है, तो निम्नलिखित में से कौन सा अक्षर दाईं ओर से छठे अक्षर के तुरंत दाईं ओर होगा?
    • D
    • R
    • C
    • J
    • G
  7. यदि INTROSPECTION शब्द के सभी अक्षरों को इस तरह से व्यवस्थित किया जाता है कि सभी स्वरों को वर्णमाला के क्रम में शुरुआत में व्यवस्थित किया जाता है और किर सभी व्यंजनों को वर्णमाला क्रम में व्यवजथित किया जाता है, तो कितने अक्षरों का स्थान अपरिवर्तित रहता है?
    • None
    • एक
    • दो
    • दो से ज्यादा
    • इनमें से कोई नहीं
  8. ADJECTIVE शब्द के प्रत्येक स्वर को अंग्रेजी वर्णमाला श्रृंखला के अगले अक्षर से प्रतिस्थापित किया जाता है, और प्रत्येक व्यंजन को उसके पहले के अक्षर से प्रतिस्थापित किया जाता है। नई व्यवस्था में कितने स्वर मौजूद हैं?
    • None
    • एक
    • दो
    • तीन
    • इनमें से कोई नहीं
  9. शब्द TERMINATION’ के प्रत्येक व्यंजन को अंग्रेजी वर्णमाला श्रंखला के पिछले अक्षर में बदल दिया जाता है और प्रत्येक स्वर को अंग्रेजी वर्णमाला श्रंखला में अगले अक्षर में बदल दिया जाता है। यदि इस प्रकार बनाई गई नई वर्णमाला को वर्णमाला क्रम (बाएं से दाएं) में व्यवस्थित किया जाता है, तो निम्नलिखित में से कौन दाएं छोर से छठा अक्षर होगा?
    • M
    • S
    • P
    • L
    • इनमें से कोई नहीं
  10. ‘ANTEDILUVIAN’ शब्द में ऐसे कितने अक्षरों के जोडे हैं, जिनके बीच अक्षरों की संख्या, अंग्रेजी वर्णमाला में उनके बीच के अक्षरों की संख्या से एक अधिक है?
    • दो
    • तीन
    • चार
    •  एक
    • इनमें से कोई नहीं
  11. A से शुरू होने वाला एक सार्थक शब्द, CONTRACT शब्द के पहले, दुसरे, चौथे, पांचवें और छठे अक्षरों से बना है। निम्नलिखित में से कौन सा उस शब्द का मध्य अक्षर है?
    • C
    • O
    • R
    • T
    • इनमें से कोई नहीं

Alphabet Series Questions for bank exams

1. यदि अंग्रेजी वर्णमाला के सभी अक्षर व्युत्क्रम मे लिखे जाए , तो दायँ  से 20 वें  एवं बाएं से 21 वें अक्षर के ठीक मध्य कौनसा अक्षर आएगा ?

  • N
  • M
  • O
  • कोई नहीं

2. CORPORATE मे अक्षरों के ऐसे कितने युग्म है जिनके प्रत्येक के बीच मे शव्द उसी अनुक्रम मे आते है जितने अंग्रेजी वर्णमाला मे है

  • एक
  • दो
  • तीन
  • चार

3. DISTURBANCE शव्द मे यदि पहले अक्षर को अंतिम अक्षर मे बदल दे तथा दूसरे को 10 वें अक्षर से बदल दें और इस प्रकार आगे भी तो नए शव्द मे I के बाद कौनसा अक्षर होगा ?

  • I
  • U
  • N
  • S

4. XENOPHOBIA इन अक्षरों का प्रयोग करके कौनसा शव्द नहीं बनाया जा सकता ?

  • PHONE
  • HOPE
  • XEROX
  • OPEN

5. EXPERIENCE का प्रयोग करके कौनसा शव्द बनाया जा सकता है

  • EXPIRE
  • PERCIEVE
  • EMPIRE
  • EXPEND

6. नीचे दिए शव्दों मे कौनसा अक्षर हटाकर नया शव्द बनाया जा सकता है ?

HOST , COST , POST , LOST , STOP

  • S
  • T
  • P
  • O

7. यदि अंग्रेजी वर्णमाला मे A = 2 तथा B = 4 लिखा जाए तो LADY को क्या लिखा जाएगा ?

  • 72
  • 84
  • 82
  • 74

8. XUVMRSTMWNVMWOPMWUVMWACWMVHPNVWMWTUN

इसमे कितने M इस प्रकार उपस्थित है जिनके पहले W तथा बाद मे V है ?

  • 3
  • 2
  • 1
  • 5

9. प्रत्येक शव्द को केवलएक बार प्रयोग करके EPRY से कितने शव्द बनाए जा सकते है

  • एक
  • दो
  • तीन
  • चार से अधिक

10. नीचे दिए अक्षरों को सार्थक क्रम मे लगने पर किस शहर अथवा राज्य का नाम बनेगा ?

RSARTIAM

  • AMRITSAR
  • TRIPURA
  • IMPHAL
  • PUNJAB

11. यदि अंग्रेजी वर्णमाला के प्रथम अर्धांश को विपरीत क्रम मे लिखा जाए तो बाएं से 7 वे अक्षर के दाएं 5 वाँ अक्षर होगा

  • L
  • C
  • B
  • Q

12. यदि अंग्रेजी वर्णमाला को विपरीत क्रम मे लिख दिया जाए तो बाएं से 19 वें अक्षर के बाएं 7 वाँ अक्षर क्या होगा ?

  • L
  • O
  • T
  • P

13. HEXAGON शब्द के सभी अक्षरों को वर्णानुक्रम के अनुसार पुनः लिखा जाए तो कितने अक्षरों के स्थान मे कोई परिवर्तन नहीं होगा।

  • एक भी नहीं
  • एक
  • दो
  • तीन
  • तीन से अधिक

14. अंग्रेजी वर्णमाला में बाई ओर से 8 वें अक्षर एवं दाईं ओर से 7 वें अक्षर के ठीक मध्य कौन-सा अक्षर होगा ?

  • N
  • O
  • P
  • Q

15. अंग्रेजी वर्णमाला के बाई ओर से चौथे अक्षर एवं बाईं ओर से 24 वें अक्षर के ठीक मध्य कौन-सा अक्षर होगा ?

  • Q
  • M
  • P
  • N

16. यदि ‘REPRESENTATION’ शब्द के सभी अक्षरों को फिर से बाएँ से दायें वर्णमाला के क्रम में रखा जाए, तो कौन-सा अक्षर बाएँ छौर से पांचवें स्थान पर होगा  ?

  • R
  • P
  • I
  • S

17. यदि अंग्रेजी वर्णमाला के वर्णों को विपरीत क्रम मे लगाया जाए तो O के दाई और आठवां वर्ण है ?

  • F
  • G
  • V
  • W

18. अंग्रेजी वर्णमाला के दायें से 11 वें अक्षर के दायें छठा अक्षर है –

  • K
  • V
  • J
  • U

19. निम्नलिखित अक्षर श्रृंखला में कौन-सा अक्षर बायीं ओर से तेरहवें अक्षर के दायीं ओर छठा है ?

ACBMNUXYPQRTWZOEDHGIKJLVSF

  • X
  • G
  • I
  • Y
  • 7 8 6 5
  • 8
  • 6
  • 5

21. निम्नलिखित श्रंखला में कितने 6 ऐसे है, जिनके या तो ठीक पहले या ठीक बाद मे विषम संख्या है –

20. निम्नलिखित अंक में ऐसे कितने Q है जिनके तत्काल पहले तथा तत्काल बाद में O आता है – QQOQOQQQOOOQOQOQOQQOOQQQOOOQOQOOOQ

3 5 6 2 3 7 8 6 4 1 6 2 3 1 2 6 7 8 8 1 6 1 4 6 3 2 9

  • 1
  • 2
  • 3
  • 4

Alphabet Reasoning Questions PDF

इन्हे भी देखे – 👇

Types of Alphabet reasoning Questions in Hindi

सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में 6 प्रकार के Alphabet question पूछे जाते है

  1. स्थान एवं दिशा : इस प्रकार के प्रश्नों में आपको अंग्रेजी वर्णमाला के अक्षर की पुरानी स्थिति के स्थान पर नई स्थिति ज्ञात करनी होती है।
  2. विपरीत क्रम : इसमें सभी अक्षरों को विपरीत क्रम में लिखा है तथा उसी आधार पर दायाँ या बायाँ अक्षर ज्ञात करना होता है English alphabets में Z से A तक के क्रम को विपरीत क्रम कहा जाता है
  3. शर्त और अक्षर : इसके अंतर्गत वर्णमाला के अक्षरों को दी गई शर्त के अनुसार पुराने अक्षरों को लुप्त करके नए अक्षरों की स्थिति ज्ञात करनी होती है
  4. अक्षर- युग्म : यदि किसी शब्द के दो अक्षरों के बीच उतने ही अक्षर हो जीतने की अंग्रेजी वर्णमाला में उन दोनों के मध्य होते है , तो दोनों अक्षरों से बनने वाले जोड़े को एक अक्षर युग्म कहते है। इसमें एक शब्द दिया होता है तथा यह पूछा जाता है कि उसी शब्द के आधार पर कितने अक्षर युग्म बनाए जा सकते है
  5. अक्षरों का स्थान : इसके अंतर्गत एक शब्द दिया होता है और इस शब्द के अक्षरों को प्रश्न में दी गई स्थिति के अनुसार स्थान परिवर्तित कर दिया जाता है तथा फिर पूछे गए अक्षरों का दायाँ एवं बायाँ स्थान ज्ञात करना होता है
  6. आरोही या अवरोही क्रम : प्रश्न में दिए शब्दों को आरोही या अवरोही क्रम में लिखना होता है

Alphabet reasoning Questions के महत्वपूर्ण तथ्य

  • A से Z की ओर बढ़ते अक्षरों के क्रम को सीधा क्रम तथा Z से A की ओर बढ़ते क्रम को अंग्रेजी वर्णमाला का विपरीत क्रम कहते है
  • आपके बाएँ का अर्थ A से Z की ओर तथा ‘आपके बाएँ ओर ” का अर्थ है Z से A की ओर
  • आपके दायें से ‘ का अर्थ है Z से A की ओर तथा ‘ आपके दायाँ ओर ‘ का मतलब है A से Z की ओर
  • यदि विपरीत दिशा से प्रश्न पूछा जाए , तो बाई ओर से वर्णों का स्थान = 27 – (दाई ओर से वर्णों का स्थान )
  • अंग्रेजी वर्णमाला में M के ठीक बाई ओर का अक्षर = M–1 तो 13 – 1 = 12 वाँ अक्षर = L
  • अंग्रेजी वर्णमाला मे M से ठीक दाईं ओर वाला अक्षर = M+1= 13+1= 14 वाँ अक्षर = N
  • अंग्रेजी वर्णमाला के विपरीत क्रम में M के ठीक बाई ओर वाला अक्षर = M+1= 13+1 = 14 वाँ अक्षर = N
  • अंग्रेजी वर्णमाला के विपरीत क्रम में M के ठीक दाईं ओर वाला अक्षर = M-1= 13-1 = 12वाँ अक्षर = L
  • अंग्रेजी वर्णमाला में आपके दाएं से m वें अक्षर के बाएं ओर n वाँ अक्षर = दाएं से (m+n) वाँ अक्षर
  • अंग्रेजी वर्णमाला में आपके बाएं से m वें अक्षर के दाएं ओर n वाँ अक्षर = बाएं से (m+n) वाँ अक्षर

Leave a Reply

Scroll to top